Realme UI 2.0 के साथ Narzo 20 Pro, Narzo 20A, Narzo 20 फोन्स 21 सितंबर को होंगे लॉन्च,जाने क्या होगा खास फीचर्स


Realme UI 2.0 के साथ Narzo 20 Pro, Narzo 20A, Narzo 20 फोन्स 21 सितंबर को होंगे  लॉन्च,जाने क्या होगा खास फीचर्स


हाईलाइट्स:
Realme Narzo 20 सीरीज के फोन्स को 21 सितंबर को फ्लिपकार्ट  के जरिए लॉन्च किया जाएगा

Realme Narzo 20 सीरीज मे एंड्रॉयड 11 और रियलमी UI 2.0 का सपोर्ट होगा

Realme Narzo 20 सीरीज़ में तीन फ़ोन शामिल हैं, Narzo 20A, Narzo 20 और Narzo 20 Pro एक साथ आएंगे

Realme नंबर वन  कुआलिटी  स्मार्टफोन मेकर कम्पनी एक बार फिर अपने एक नये फोन  Realme Narzo 20 सीरीज  भारत मे पेश करने जा रही है। इस सीरीज़ में तीन फोन Narzo 20A, Narzo 20 और Narzo 20 Pro जो की एक साथ लॉन्च किये जाएंगे। रियलमी नार्जो 20 सीरीज को रियलमी नार्जो 10 सीरीज का सक्सेसर के रूप मे देखा जा रहा है। जानकारी के अनुशार तीन फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हुए है।


Realme UI 2.0 के साथ Narzo 20 Pro, Narzo 20A, Narzo 20 फोन्स 21 सितंबर को होंगे  लॉन्च,जाने क्या होगा खास फीचर्स,Realme UI 2.0 के Narzo 20 Pro, Narzo 20A, Narzo 20 फोन्स 21 सितंबर होगा लॉन्च,जाने क्या होगा खास फीचर्स, Realme narzo 20 series, realme narzo 20 series price, realme narzo 20 specification, realme Narzo 20 series features, Realme narzo 20 sereis India, Realme narzo 20 series specs, Realme narzo 20 series in flipkart,  Realme narzo 20 series launch date in India,  Realme narzo 20 series specs and price in india,   Realme narzo 20, realme narzo 20 price, realme narzo 20 specification, realme Narzo 20 features, Realme narzo 20 India, Realme narzo 20  specs, Realme narzo 20 in flipkart,  Realme narzo 20 launch date in India,  Realme narzo 20 specs and price in india,  Realme narzo 20A, realme narzo 20A price, realme narzo 20A specification, realme Narzo 20A features, Realme narzo 20A India, Realme narzo 20A  specs, Realme narzo 20A in flipkart,  Realme narzo 20A launch date in India,  Realme narzo 20A specs and price in india,   Realme narzo 20 pro, realme narzo 20 pro price, realme narzo 20 pro specification, realme Narzo 20 pro features, Realme narzo 20 pro India, Realme narzo 20 pro specs, Realme narzo 20 pro in flipkart,  Realme narzo 20 pro launch date in India,  Realme narzo 20 pro specs and price in india,
Realme narzo 20 series-image credits:Realme


रियलमी ने रियलमी नार्जो 20 सीरीज का कार्यक्रम 21 सितंबर  दोपहर 12:30 बजे शुरू किया जाएगा। इस इवेंट को लाइव-स्ट्रीम  किया जाएगा जिसे रियलमी  यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगा।
अब ये फोन रियलमी नार्जो 20 सीरीज को 21 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए भारत मे पेश करने वाली है। ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर यह साफ इमेज टीज़र देखने को मिल रहा है की रियलमी नार्जो 20 सीरीज मे एक पंच होल कटआउट डिस्प्ले के साथ आएगा।

Realme Narzo 20 pro
रियलमी नार्जो 20 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फ़ोन की डिस्प्ले में यह फोन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश और 90.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के आ सकता है। फोन की डिस्प्ले 6.5 इंच की फुल एचडी+(1,080x2,400) पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ पंच होल कटआउट डिसप्ले के साथ देखने को मिलेगा ।

रियलमी नार्जो 20 प्रो फोन मे प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी 95 चिपसेट प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन को दो कलर्स मे देखने को मिलेगा जो की ब्लैक निंजा और व्हाइट नाइट कलर्स मे होगा।

फोन को दो वैरिएंट  मे उतारा जाएगा जो की 6 जीबी और 64 जीबी  और एक  वैरिएंट 8 जीबी और 128 जीबी के साथ लॉन्च किया जा सकता है और 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढाने का ऑप्शन भी मिलेगा। इस फोन मे एंडरॉयड 11 और मोबाइल मे  इंटरफ़ेस के लिए Realme UI 2.0  पर आधारित होगा।

फोन मे फोटोग्राफी के लिए  रियर पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा दिया जाएगा जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल और अपर्चर f/1.8 होगा और  फोन में अपर्चर f/2.3 के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस,2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर f/2.4 अपर्चर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर
f/2.4 अपर्चर, दिया जा सकता है।फ्रंट मे 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।

रियलमी नार्जो 20 प्रो मे  बैटरी की बात की जाए तो 4,500mah की बैटरी और 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हो सकता है। इस फोन मे साइड मे साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ  देखने को मिलेगी। फोन की वजन की बात करे तो  191 ग्राम का हो सकता है।

Realme Narzo 20
रियलमी नार्जो 20 मे फीचर्स की बात करे तो 6.5 इंच की एचडी+ जिसकी रेसोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल) डिस्प्ले और स्क्रीन-टू-बॉडी  88.7 रेशियो प्रतिशत के साथ आएगा। फोन मे गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया जाएगा।

रियलमी नार्जो 20  फोन मे प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी 85 चिपसेट प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन को दो कलर्स मे देखने को मिलेगा जो की ग्लोरी सिल्वर और विक्ट्री ब्लू  कलर्स मे होगा।
फोन को दो वैरिएंट  मे उतारा जाएगा जो की 4 जीबी और 64 जीबी  और एक  वैरिएंट 4 जीबी और 128 जीबी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढाने का ऑप्शन भी मिल सकता है।

फोन मे फोटोग्राफी के  रियर मे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। कैमरा मे 6पी लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी और अपर्चर f/1.8 और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 119 डिग्री और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस दिया जाएगा। फ्रंट मे 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।

रियलमी नार्जो 20 मे  बैटरी की बात की जाए तो 6,000mah की बैटरी और 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हो सकता है।

Realme Narzo 20A
रियलमी नार्जो 20 ए मे फीचर्स की बात करे तो 6.5 इंच की एचडी+ जिसकी रेसोल्यूशन (720 x 1600 पिक्सल) डिस्प्ले और स्क्रीन-टू-बॉडी  89.8 रेशियो प्रतिशत के साथ आएगा। फोन मे गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया जाएगा।

रियलमी नार्जो 20 ए फोन मे प्रोसेसिंग के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन को दो कलर्स मे देखने को मिलेगा जो की ग्लोरी सिल्वर और विक्ट्री ब्लू  कलर्स मे होगा।

फोन को दो वैरिएंट  मे उतारा जाएगा जो की 3 जीबी और 32 जीबी  और एक  वैरिएंट 4 जीबी और 64 जीबी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढाने का ऑप्शन भी मिल सकता है।

फोन मे फोटोग्राफी के  रियर मे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। कैमरा मे 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और अपर्चर f/1.8 और  मेगापिक्सल का f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल के ब्लैक एंड व्हाइट लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल के रेट्रो लेंस दिया जाएगा। फ्रंट मे 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।

रियलमी नार्जो 20 ए मे  बैटरी की बात की जाए तो 5,000mah की बैटरी और 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हो सकता है।





Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने