POCO X3 भारत मे 22 सितंबर को होगा लॉन्च,जाने क्या है खास फीचर्स और कीमत


POCO X3 भारत मे 22 सितंबर को होगा लॉन्च,जाने क्या है खास फीचर्स और कीमत  




हाईलाइट्स:
POCO X3 को 16 सितंबर को फ्लिपकार्ट  के जरिए लॉन्च किया जाएगा

POCO X3 मे एनएफसी और 5,160 एमएएच की बैटरी और 6.67 इंच डॉट डिस्प्ले शामिल है

POCO X3 मे  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट का उपयोग कर सकता है

POCO X3 भारत मे 22 सितंबर को होगा लॉन्च,जाने क्या है खास फीचर्स और कीमत, Poco x3, poco x3 specification, poco x3 Features, poco x3 nfc, poco x3 nfc in india, poco x3 expected price,  Poco x3 , poco x3 Price, poco x3 Vs poco x2, poco x3 processor,  Poco x3 Price in india,  Poco x3 india,  Poco x3 features,  Poco x3 specification,  Poco x3 flipkart Poco x3 launch date in India,  Poco x3 launch date,  Poco x3 6GB in india, Poco x3 specs and price in india, Poco x3 price in india flipkart
Poco x3 -image credits:flipkart

Poco स्मार्टफोन मेकर कम्पनी एक बार फिर अपने एक नये फोन  Poco x3 भारत मे पेश करने वाली है। यह जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन लीक की मानें तो इस फोन की कीमत भारत में लगभग 18,999 रुपये या फिर 19,999 रुपये मे देखी जा सकती है।इस फोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है जो की  6 जीबी और 128 जीबी स्टोरज मे उपलब्ध है। अब इस फोन को भारत मे किस वैरिएंट के साथ लॉन्च कर सकती है यह जानकारी लॉन्च के दिन देखने को मिलेगी।
अब ये फोन पोको एक्स 3 को 22 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए भारत मे पेश करने वाली है। ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर यह साफ इमेज टीज़र देखने को मिल रहा है की पोको एक्स 3 मे एक डॉट डिस्प्ले और 5,160mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है।

पोको एक्स 3 एक्सपेक्टटेड कीमत
जानकारी के अनुशार पोको एक्स 3 एक मिड सेगमेंट फोन है जिसकी  कीमत भारत में लगभग 18,999 रुपये या फिर 19,999 रुपये रुपये मे  फोन  को लॉन्च किया जा सकता है।पोको एक्स 3 की लॉन्च डेट फिक्स कर  दी है कम्पनी ने अब भारत मे 22 सितम्बर दिन 12:00 बजे ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर  इसी आस पास के कीमत पर लॉन्च कर सकती है।

पोको एक्स 3 मे कलर्स की बात करे तो कम्पनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी कलर्स के बारे मे लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह साफ इमेज टीज़र देखने को मिल रही है जिससे फोन के रियर साइड मे  ब्लैक कलर्स मे देखा जा रहा है, लेकिन फोन को ब्लैक और ब्लू कलर्स मे उपलब्ध होने वाली है लेकिन इसकी पुरी जानकारी नहीं मिली है।

जानकारी के अनुशार कम्पनी पोको एक्स 3  को 6 जीबी वाले वेरिएंट्और 8 जीबी वाले वेरिएंट् के साथ लॉन्च हो सकती है। लेकिन फोन की दो वेरिएंट्स की लॉन्च करने की जानकारी पुरी तरह से पुष्टि नहीं हो पायी है पर कम्पनी उम्मीद है की पोको एक्स 3 को इसी कीमत और स्टोरेज वेरिएंट्स मे लॉन्च कर सकती है।

पोको एक्स 3 के एक्सपेक्टेड फीचर्स
पोको एक्स 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फ़ोन की डिस्प्ले में यह फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश और जिसका टच सेंपलिंग रेट 240 दिया जा सकता है। फोन की डिस्प्ले 6.67 इंच की फुल एचडी+ डॉट डिसप्ले के साथ आ सकता है।

पोको एक्स 3 फोन मे प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा-कोर 2.3 गीगाहर्ट्ज  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। वही ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रिनो 618 जीपीयू का उपयोग किया जा सकता है।

फोन को 6 जीबी और 128 जीबी के साथ लॉन्च किया जा सकता है और 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढाने का ऑप्शन भी मिलेगा। इस फोन मे एंडरॉयड 10 और मोबाइल मे  इंटरफ़ेस के लिए MIUI 12 पर आधारित होगा।

फोन मे फोटोग्राफी के लिए  रियर पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा दिया जाएगा जिसमें प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल और अपर्चर f/1.73 के साथ Sony IMX 682 सेंसर का उपयोग कर सकती है। फोन में अपर्चर f/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का 119 डिग्री अल्ट्रावाइड सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, दिया जा सकता है।
इस फोन मे कुल 5 कैमरे देखने को मिलेगा जिसमे रियर साइड मे चार और फ्रंट मे सिंगल कैमरा है।
फ्रंट मे 20- मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।
 
पोको एक्स 3मे  बैटरी की बात की जाए तो 5,160 एमएएच की बैटरी और 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हो सकता है।जानकारी के अनुशार फोन को  चार्ज करने के लिये 65 मिनट  समय लगता है। कंपनी यह भी दावा  कर रही है की बैटरी को फुल चार्ज करने पर दो दिन तक यूज कर सकेंगे। इस फोन मे साइड मे साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एनएफसी जैसे फीचर्स देखने को मिलेगी।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने