भारत में आज लॉन्च हुई Realme 7 series के स्मार्टफोन,जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

भारत में आज लॉन्च हुई Realme 7 series के स्मार्टफोन,जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन



Realme स्मार्टफोन मेकर कम्पनी ने Realme 7 series के दो नये स्मार्टफोन Realme 7 और Realme 7 pro को आज ऑनलाइन इवेंट के माध्यम से  भारत मे आज लॉन्च किया गया। Realme ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया और यूट्यूब पर लाइव-स्ट्रीम किया गया।



Realme 7 सीरीज की कीमत
RealMe 7 सीरीज की कीमत लगभग 14,999 रुपये से लेकर 21,999के आस-पास मे उतारा गया है। वही 7 सीरीज के फोन जो Realme 7 जो 6 जीबी /64 जीबी की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है और 6 जीबी/ 128 जीबी की कीमत 16,999 रुपये में उपलब्ध होगा हैं। Realme 7 pro जो बेस मॉडल 6 जीबी रैम और 128 जीबी की कीमत की कीमत 19,999 रुपये और 6 जीबी और 128 जीबी  इंटरनल स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपये में होगा ।

भारत में आज लॉन्च हुई Realme 7 series के स्मार्टफोन,जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन, realme 7 pro
Realme 7 pro-image credits:Realme

Realme 7 pro स्पेसिफिकेशन
RealMe 7 Pro को स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट के साथ  6.4 इंच का फुल एचडी + सुपर AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है।  यह फोन भी 2 वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा । 

कैमरा सेटअप  मे  क्वाड-कैमरा जो प्राइमरी सेंसर सेंसर 64-मेगापिक्सल Sony IMX682 अपर्चर (f/1.8), 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर, 2-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा  है। फ्रंट कैमरा की बात करे तो 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।इस फोन मे 4500mAh की बैटरी के साथ 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित Relame Ui पर काम करता है।

भारत में आज लॉन्च हुई Realme 7 series के स्मार्टफोन,जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन,Realme 7
Realme 7-image credits:Realme

Realme 7 स्पेसिफिकेशन
दूसरा स्मार्टफोन Realme 7 मे 6.5-इंच का फुल एचडी + IPS डिस्प्ले जो 90 हर्ट्ज पर काम करता है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2400 ×1080 पिक्सल है। फोन में क्वाड-कैमरा सेटअप है जिसमें  प्राइमरी सेंसर 64-मेगापिक्सेल Sony IMX682 अपर्चर (f/1.8) और 8-मेगापिक्सेल वाइड-एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर और 2-मेगापिक्सेल मैक्रो कैमरा मिल सकता है ।



फ्रंट कैमरा की बात करे तो 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। वही प्रोसेसिंग के लिए फोन मे प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी 95  चिपसेट मे लॉन्च किया जा सकता है। बैटरी 5,000mAh के साथ 30W फास्ट चार्जिंग के साथ सपोर्ट होगा।फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित Relame Ui पर काम करता है।


Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने