6 अक्तूबर को गेम चेन्जर POCO C3 13 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा और 4 जीबी रैम के साथ होगा लॉन्च,जाने स्पेसिफिकेशन
खास बाते :
Poco c3 को 6 अक्तूबर को दोपहर 12:30 बजे भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए लॉन्च किया जाएगा
Poco c3 मे 6.53-इंच की एचडी+ डॉट ड्रॉप डिस्प्ले,13 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप
Poco c3 में प्रोसेसर मीडियाटेक Helio G35 SoC और 10W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी
Xiaomi की उप ब्रांड कम्पनी Poco स्मार्टफोन मेकर कम्पनी फिर एक बार अपने नये बजट सेगमेंट के फोन poco c3 को 6 अक्तूबर को भारत मे लॉन्च करने जा रही है। Poco c3 को जून के महीने मे रिबांडेड रेडमी 9 सी के लॉन्च के दौरान Poco c3 के कैमरा स्पेसिफिकेशंस के बारे मे चर्चा किया गया था।पोको इंडिया ने ट्विटर हैंडल द्वारा ये जानकारी दिये की पोको सी 3 मे ट्रिपल कैमरा और उसके स्पेसिफिकेशंस के बारे मे साझा किया गया। पोको इंडिया ने पोको सी 3 का 20 सेकंड का वीडियो दिखाया गया जिसमे 13 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा और फ्लैश लाइट मौजूद है। पोको सी 3 और रेडमी 9 सी का कैमरा सेटअप एक समान देखने को मिल रहा है लेकिन पोको सी 3 की पुरी तरह से कैमरा स्पेसिफिकेशंस के बारे मे जानकारी नहीं मिली है। ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने अपने पेज पर यह खुलासा किया है कि पोको सी 3 मे 4 जीबी रैम के साथ लॉन्च हो सकता है। पोको सी 3 के स्पेसिफिकेशंस के अनुशार बात करे तो फोन लगभग 10,990 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हो सकती है। संभावना यह है की पोको कम्पनी पोको सी 3 अब किस फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है।
![]() |
| Poco c3- image credits flipkart |
Poco c3 की कीमत और लॉन्च की तारीख
पोको सी 3 की टीजर इमेज फ्लिपकार्ट पर जारी कर दिया है जो 6 अक्तूबर को दोपहर 12:30 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। पोको सी 3 फ्लिपकार्ट पर जल्द ही बिक्री के लिए लाया जाएगा। जानकारी के अनुशार 4 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पोको सी 3 भारत मे 6 अक्तूबर को लॉन्च करने वाली है जो कीमत लगभग 10,990 रुपये के कम कीमत पर लॉन्च कर सकती है। पोको सी 3 तीन कलर्स मे सनराइज ओरेंज, ट्वीलाईट ब्लू और मिडनाईट ग्रे रंगों मे उपलब्ध कराई जाएगी।
अगर पोको सी 3 वास्तव में, रेडमी 9 सी का एक रीब्रांडेड स्मार्टफोन है तो पोको सी 3 को इसी अपेक्षित स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Poco c3 के फीचर्स
पोको सी 3 में 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.53 इंच की एचडी+ डॉट ड्रॉप डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन की स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 720x 1600 पिक्सल्स दिया जा सकता है। इस फोन मे स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया जा सकता है।
फोन मे प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Helio G35 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन मे 4 जीबी रैम/64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा और 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का ऑप्शन देखने को मिलेगा। पोको सी 3 मे लेटेस्ट MIUI 12 एंड्रॉइड 10 पर आधारित होगा। इस फोन बैक साइड में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और एआई फेस अनलॉक मौजूद होगा।
पोको सी 3 मे कैमरा सेगमेंट की बात करे तो फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर +2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर देखने को मिल सकता है।सेल्फी के लिए फ्रंट मे 5 मेगापिक्सल का शूटर दिया जा सकता है।
पोको सी 3 मे पॉवरफुल बैटरी 5,000mah के साथ 10W की फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा है। जानकारी के अनुशार फोन मे कनेक्टिविटी के लिए 3.5 मिमी जैक ,डुअल 4जी वोएलटीई, ड्यूल बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ,जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे अन्य फीचर्स मौजूद होंगे। फोन की वजन लगभग 196 ग्राम का होगा जो की बाकी बजट स्मार्टफोन के मामले थोड़ा ज्यादा होगा।

एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box