Amazon Special Edition Fun zone Jackpot Quiz, 2020 Answers: एक सवाल का जवाब देकर जीतें ढेरों इनाम (अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2020)
![]() |
| Fun zone Jackpot Quiz, 2020 |
Amazon Special Edition Fun zone Jackpot Quiz,2020 Answers these 1 questions and win a chance to win Amazon pay balance: Amazon (अमेजन) पर Amazon Special Edition Fun zone Jackpot Quiz,2020 14 नवम्बर से कॉन्टेस्ट लाइव हो गया है। इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर यूजर्स Amazon pay balance जीत सकते हैं। हालांकि आपको बता दें कि ये कॉन्टेस्ट ओनली एप है। इसका मतलब है कि अमेजन वेब पर यह कॉन्टेस्ट एलिजिबल नहीं है।
Amazon (अमेजन) पर Amazon Special Edition Fun zone Jackpot Quiz,2020 Answers कॉन्टेस्ट लाइव हो गया है। इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर यूजर्स Amazon pay balance जीत सकते हैं। हालांकि आपको बता दें कि ये कॉन्टेस्ट ओनली एप है। इसका मतलब है कि अमेजन वेब पर यह कॉन्टेस्ट एलिजिबल नहीं है। इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए यूजर्स को अपने मोबाइल पर अमेजन एप का इस्तेमाल करना होगा। एप को मोबाइल पर डाउनलोड कर यूजर्स इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं। हम आपको यहां Amazon Quiz के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।आप अमेजन पे बैलेंस का इस्तेमाल यूटिलिटी बिल पेमेंट या फिर एप से किसी भी प्रॉडक्ट को खरीदते वक्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस बैलेंस का इस्तेमाल कर अपने मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भरने के इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Amazon Special Edition Fun zone Jackpot Quiz,2020 में कैसे ले हिस्सा
इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर Amazon एप को डाउनलोड करना होगा। यह एप एंड्रॉइड और iOS दोनों वर्जन के लिए उपलब्ध है। इस कॉन्टेस्ट की आखिरी तारीख 30 नवम्बर 2020 तक है। इस दौरान आप इस क्विज में हिस्सा ले सकते हैं। इस कॉन्टेस्ट में विनर की घोषणा 30 नवम्बर 2020 को होगी। किसी भाग्यशाली विजेता को Amazon pay balance जीतने का मौका मिलेगा। कॉन्टेस्ट में आपसे एक सवाल के जवाब पूछे जाएंगे, ऐसे में यदि आप एक सवाल के सही जवाब देते हैं तो आपके पास amazon pay balance जीतने का मौका होगा। हालांकि विनर को लकी ड्रॉ के जरिए चुना जाएगा,ऐसे में सभी लोगों को यह प्राइज मनी नहीं मिलेगी। हम आपको यहां एक सवाल के सही जवाब की जानकारी दे रहे हैं।
1 सवाल के सभी उत्तर -
Android phone users can now find FunZone page (your one stop destination for playing games on Amazon) by tapping the mic button and saying
>Alexa, take me to fun zone
Amazon Special Edition Fun zone Jackpot,2020 के सभी उत्तर दिए गए इन सवालों का सही उत्तर देकर विजेता के सूची मे शामिल होने का मौका मिल सकता है।

एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box