Realme Narzo 30 और Realme Narzo 30 Pro अगले महीने होंगे लॉन्च, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन

Realme Narzo 30 और Realme Narzo 30 Pro दोनों स्मार्टफोन अगले महीने यानी जनवरी मे लॉन्च होंगे जो की Realme Narzo 20 series का अपग्रेड वर्ज़न होने वाला है। इस साल रियलमी ने इस सीरीज के कई स्मार्टफोन एक के बाद एक लॉन्च किए है। और Realme अब अपने नेक्स्ट स्मार्टफोन Narzo 30 series को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इस साल रियलमी ने Narzo सीरीज के कई स्मार्टफोन जैसे Realme Narzo 10, Narzo 10A, Narzo 20, Narzo 20A और Narzo 20 Pro जैसे पांच स्मार्टफोन इस  साल भारत मे लॉन्च किए है। 


Realme Narzo 30 और Realme Narzo 30 Pro अगले महीने होंगे लॉन्च, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन ,    Realme narzo 30  pro specifications  Realme narzo 30a Realme narzo 30  pro Realme narzo 30  Realme narzo 30  price in india Realme narzo 30 specs Realme narzo 30  price


Realme ने कुछ ही समय मे हाल ही मे Narzo series के कई सारे दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए है। इस सीरीज के कई स्मार्टफोन कंपनी भारत लॉन्च कर चुकी है, हाल ही मे कम्पनी ने नए  स्मार्टफोन Realme  Narzo 20,Narzo 20A और Narzo 20 pro को लॉन्च किया था। अब रियलमी नेक्स्ट मॉडल Narzo 30 series स्मार्टफोन अगले महीने लॉन्च करने जा रही है। 

टिप्सटर मुकुल शर्मा के जानकारी के अनुशार Realme Narzo 30 और Realme Narzo 30 Pro अगले साल जनवरी  में Narzo 30 series के दो मॉडल्स लॉन्च करने वाली है। अगर हम बात करे तो Narzo 20 सीरीज के मॉडल्स को भारत मे बहुत ज्यादा रिस्पॉन्स मिला है।Realme Narzo 20 सीरीज के मॉडल्स को काफि अच्छा रिस्पॉन्स मिला साथ ही भारतीय ग्राहकों  ने इस मॉडल्स को काफि रिस्पॉन्स दिया जो की फ्लैश सेल के दौरान बहुत ही जल्दी सोल्ड आउट हो जाती है। तो आइए, जानते हैं इस मॉडल के मिड रेंज स्मार्टफोन्स के संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में।

ये भी देखे-The Tea Lover's Quiz Answers 5 सवालों का जवाब दे और जीते ₹10,000 Amazon Pay



REALME NARZO 30 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन

जानकारी के अनुशार टिप्स्टर ने इस स्मार्टफोन के फीचर के बारे कोई भी जानकारी की पुष्टि नही की है।Realme Narzo Series के पिछले मॉडल्स के स्मार्टफोन जो की बजट और मिड सेगमेंट के थे और इन स्मार्टफोन्स की कीमत 20,000 रुपये से भी कम मे रखी गयी थी। Narzo के 30 series के टॉप मॉडल के स्मार्टफोन मे MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। भारतीय बाजार मे अगले साल कई मिड सेगमेंट स्मार्टफोन 5G के साथ लॉन्च होने वाली है। रियलमी भी शायद इस फोन के टॉप मॉडल मे 5G स्मार्टफोन्स को बाजार मे लॉन्च कर सकती है।


ये भी देखे-Car & Bike Protection Quiz Answer 5 सवालों का जवाब दे और जीते ₹20,000 Amazon Pay balance


Realme Narzo 30 Pro specifications (expected):Realme Narzo 30 Pro मे संभावित फीचर्स देखे तो इस फोन मे 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 65W का फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के बैक पैनल में 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेट-अप देखने को मिल सकता है। वही दूसरे मॉडल मे 48 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा दिया जा सकता है। वही इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम पर लॉन्च कर सकती है। Realme Narzo 30 Pro को 5G मॉडल मे लॉन्च कर सकती है। फोन मे Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 के साथ आएगा। 

ये भी देखे-New Year New You Spin and Win Answer 1 सवाल का जवाब दे और जीते  Guitar और ₹10,000 Amazon Pay balance 



Realme Narzo 30A price and specifications (expected):
Realme Narzo 30A मे संभावित फीचर्स देखे तो इस फोन मे LCD HD+ डिस्प्ले के साथ 6,000mAh बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप देखने को मिल सकता है। वही दूसरे मॉडल मे 48 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा दिया जा सकता है। वही इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम पर लॉन्च कर सकती है। Realme Narzo 30A को 4G मॉडल मे लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़े-Amazon Rewind 2020 Quiz Answers:5 सवालों का जवाब देकर जीतें ₹20,000 Amazon Pay


Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने