Realme ने आज भारत मे नए गैजेट्स Realme Watch S सीरीज और Buds Air Pro Master Edition को लॉन्च किया है।
Realme ने आज भारत में अपने नए गैजेट्स Realme Watch S और Buds Air Pro Master Edition को लॉन्च किया है।रियलमी वॉच S प्रो की मे AMOLED ऑल्वेज -ऑन डिस्प्ले,5ATM वॉटर रजिस्टेंस रेटिंग और 14 दिन तक बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च किया है। रियलमी वॉच S मे सर्कुलर डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3,बैटरी 390mAh और कई अन्य बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। रियलमी के Realme Buds Air Pro Master Edition को भी लॉन्च किया जो की 10mm का ड्राइवर और ड्यूल माइक कैंसलेशन के साथ आता है।
![]() |
realme Watch S Pro |
Realme Watch S Pro price in India
Realme कम्पनी ने आज भारत मे realme Watch S के साथ प्रो Watch को भी लॉन्च किया है।realme Watch S Pro की कीमत ₹9,999 रखी गयी है।
Realme Watch S Pro sale details in India
रियलमी ने आज भारतीय बाजार मे अपने नये गैजेट्स realme Watch S Pro को आज 23 दिसम्बर 12:00 बजे लॉन्च कर दिया है। रियलमी के realme Watch S Pro एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Flipkart पर 29 दिसंबर को 12:00 बजे सेल किया जाएगा।
realme Watch S pro specifications
realme Watch S pro मे डिस्प्ले की बात करे तो इसमे 1.39 इंच की AMOLED ऑल्वेज-ऑन डिस्प्ले दिया है जिसका रेजॉलूशन 454x454 पिक्सल है। रियलमी वॉच S प्रो की सबसे बेहतरीन फीचर्स यह है की इसमे 100 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए है। डिस्प्ले पर 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मौजूद है।
रियलमी कम्पनी ने realme Watch S pro में कई नये फीचर्स जोड़े है इनमे 5ATM वॉटर रजिस्टेंस रेटिंग,ड्यूल सैटेलाइट जीपीएस हार्ट रेट मॉनिटर ,स्विमिंग मोड और अन्य फीचर्स मौजूद है।वॉच को फुल चार्ज करने पर 14 दिन तक बैटरी बैकअप देती है।
रियलमी का कहना है कि इस वॉच में ऐप के नोटिफिकेशन्स को चेक किया जा सकता है। इस वॉच में 15 स्पोर्ट्स मोड दिए गए है इनमे योगा, बास्केटबॉल,क्रिकेट और अन्य मोड्स मौजूद है। रियलमी के इस वॉच को पास लाने पर
ऑटोमेटिक अनलॉक हो जाता है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का इस्तेमाल किया है।
![]() |
Realme Watch S |
Realme Watch S price in India
Realme कम्पनी ने आज भारत मे realme Watch S लॉन्च कर दिया है जो की किफायती कीमत पर शानदार फीचर्स के साथ आता है।Realme Watch S की कीमत ₹4,999 रुपये रखी गयी है।
Realme Watch S sale details in India
रियलमी ने आज भारतीय बाजार मे अपने नये गैजेट्स realme Watch S को आज 23 दिसम्बर 12:00 बजे लॉन्च कर दिया है। रियलमी के realme Watch S एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Flipkart पर 28 दिसंबर को 12:00 बजे सेल किया जाएगा।
realme Watch S specifications
realme Watch S मे डिस्प्ले की बात करे तो इसमे 1.3 इंच की सर्कुलर डिस्प्ले दिया है जिसका रेजॉलूशन 360x360 पिक्सल है। रियलमी वॉच S की सबसे बेहतरीन फीचर्स यह है की इसमे ऑटो-ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले पर 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मौजूद है।
रियलमी कम्पनी ने realme Watch S में कई फीचर्स जोड़े है इनमे ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए SpO2 सेंसर और 16 स्पोर्ट्स मोड मौजूद है इनमे से फुटबॉल, योगा, रनिंग और साइकलिंग जैसे फीचर्स शामिल है।
वॉच मे 390mAh की बैटरी दी गयी है जो कि फुल चार्ज करने पर 15 दिन तक बैटरी बैकअप देती है। realme Watch S को फुल चार्ज करने के लिए 2 घंटे का वक्त लगता है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का इस्तेमाल किया है।
Realme Buds Air Pro Master Edition features:
रियलमी ने Watch S सीरीज के साथ रियलमी बड्स एयर प्रो एडिशन को आज भारत लॉन्च कर दिया है। इससे पहेले Realme Buds Air Pro को लाया गया था जो की अब मास्टर एडिशन को लॉन्च किया है।
Realme Buds Air Pro Master Edition के फीचर्स की बात करे तो इसमे 10mm का बेस बूस्ट ड्राइवर, नॉइज कैंसलेशन,ड्यूल-माइक कैंसलेशन और क्विक चार्ज टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे 15 मिनट चार्ज करने पर सात घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। बड्स एयर प्रो मास्टर एडिशन की सेल 8 जनवरी दोपहर 12:00 बजे किया जाएगा।
ये भी पढ़े-LG Soundbar SN4 Quiz Answers:5 सवालों का जवाब दे और जीते ₹5,000 Amazon Pay
Realme Watch S,Realme Watch S pro और Buds Air Pro Master Edition के बारे मे Full specifications, Price और sale details के बारे मे जानकारी दिए है।
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box