भारत मे Realme X7 Pro 5G जल्द होगा लॉन्च,रियलमी इंडिया सपोर्ट पेज पर हुआ लाइव!

 

भारत मे Realme X7 Pro 5G जल्द होगा लॉन्च,रियलमी इंडिया सपोर्ट पेज पर हुआ लाइव!
Realme X7 and Realme X7 Pro 
(Image credit-Realme) 

Realme X7 Pro 5G स्मार्टफोन कथित रूप से Realme India के सपोर्ट पेज पर लाइव हो गया है, और ये स्मार्टफोन जल्द ही भारत मे लॉन्च होने वाली है। आपको बता दे ये स्मार्टफोन चीन मे लॉन्च हो चुका है और हाल ही मे ताइवान मे लॉन्च किया गया था।


Realme X7 Pro 5G भारत मे मे जनवरी के महीने मे देखने को मिलने वाली है,लेकिन रियलमी ने साफ तौर पर फोन की लॉन्च की तारीख पुष्टि नहीं की है।Realme X7 Pro 5G स्मार्टफोन कथित रूप से Realme India के सपोर्ट पेज पर लाइव हो गया है, और ये स्मार्टफोन जल्द ही भारत मे लॉन्च होने वाली है।आपको बता दे ये स्मार्टफोन चीन मे लॉन्च हो चुका है और हाल ही मे ताइवान मे लॉन्च किया गया था।Realme X7 Pro 5G के साथ Realme X7 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था।

Realme X7 सीरीज़ स्मार्टफोन भारत  मे जल्द ही लॉन्च होने वाला है और दोनों स्मार्टफोन 5 जी सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा। आपको बता दे की स्मार्टफोन्स के लॉन्च होने से पहले मीडियाटेक ने दोनों चिपसेट डाइमेंशन 800U और डाइमेंशन 1000+ की घोषणा कर दिया है। रियलमी एक्स 7 प्रो मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000 प्लस प्रोसेसर से लैस होगा और रियलमी एक्स 7 5 जी मीडियाटेक डायमेंसिटी 800 यू के साथ लैस होगा।

जानकारी के अनुशार रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने इसकी लॉन्च की तारीख पुष्टि नही की है,लेकिन भारत मे यह फोन साल 2021 जल्द ही लॉन्च किए जाएंगे।रियलमी एक्स 7 सीरीज़ मे Realme X7 5G और Realme X7 Pro 5G स्मार्टफोन शामिल होंगे और साल 2021 का पहला बड़ा लॉन्च होगा।


Realme X7 5G price, Availability

Realme X7 5G एक ही वेरियंट 8 जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। 8जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज की कीमत आरएमबी 1,799 (लगभग 19,000 रुपये) रखी गयी है।

Realme X7 5G specifications:

रियलमी एक्स7 5G डुअल नैनो सिम के साथ लेटेस्ट Anroid 10 Realme UI  पर काम करता है।रियलमी एक्स7 स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 2,400 x 1,080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की FHD+ Amoled डिसप्ले सपोर्ट करता है जो की 180 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

फोन मे स्क्रीन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट  है साथ मे इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का  प्रोटेक्शन दिया गया है ।Realme X7 5G मे octa core  प्रोसेसर के साथ MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर चिपसेट के साथ ये फोन लॉन्च हो सकता है।यह फोन 8 जीबी तक LPDDR4X रैम के साथ आता है साथ ही UFS 2.1 स्टोरेज वाली 128 जीबी  इंटरनल मैमोरी सपोर्ट करता है।

Realme X7 5G मे क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप मे एफ/1.7 अपर्चर वाला 64-MP का प्राइमरी मौजूद है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन मे एफ/2.3 अपर्चर वाला 8-MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस,एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-MP ब्लैक एंड व्हाइट पोर्ट्रेट सेंसर और 2-MP का मैक्रो लेंस  सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी एक्स7 में एफ/2.5अपर्चर वाला 32-MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Realme X7 5G मे 4,500एमएच की बड़ी बैटरी के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 65वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है । वही इस फोन की कनेक्टिविटी के लिए बात करे तो फोन में डुअल सिम ,5G ,4G वोएलटीई ,डुअल-बैंड वाई-फाई, 3.5 एमएम जैक, ब्लूटूथ 5.1,जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे अन्य फीचर्स शामिल है।

Realme X7 Pro 5G price, Availability

Realme X7 Pro 5G स्मार्टफोन ताइवान मे दो  वेरिएंट्स 8 जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/256जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया। 8जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज की कीमत आरएमबी TWD 13,990 (लगभग 36,500 रुपये) है और 8 जीबी रैम/256जीबी स्टोरेज की कीमत TWD 14,990 (लगभग 39,000 रुपये) है।

Realme X7 Pro specifications

Realme X7 Pro 5G डुअल नैनो सिम के साथ लेटेस्ट Anroid 10 Realme UI  पर काम करता है।रियलमी एक्स7 प्रो स्मार्टफोन मे 91.6 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ 2,400 x 1,080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की FHD+ Amoled डिसप्ले सपोर्ट करता है जो की120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है।

फोन मे स्क्रीन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है साथ मे इसमे कोर्निंग गोरिल्ला 5 ग्लास का  प्रोटेक्शन दिया गया है ।Realme X7 Pro 5G  की डिसप्ले मे डीसीआई-पी3 वाइड कलर गैमट का 100 प्रतिशत कवरेज और एनटीएससी कलर स्पेस के साथ 1200nits ब्राइटनेस पर काम करती है।

Realme X7 Pro 5G मे octa core  प्रोसेसर के साथ MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर चिपसेट के साथ ये फोन आता है।यह फोन 8 जीबी  LPDDR4X रैम के साथ UFS 2.1 स्टोरेज वाली 256 जीबी  इंटरनल मैमोरी सपोर्ट करता है।

Realme X7 Pro 5G मे क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप मे एफ/1.8अपर्चर वाला 64-MP का प्राइमरी मौजूद है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन मे एफ/2.25 अपर्चर वाला 8-MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस,एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-MP ब्लैक एंड व्हाइट पोर्ट्रेट सेंसर और 2-MP का मैक्रो लेंस  सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी एक्स7 प्रो में एफ/2.45अपर्चर वाला 32-MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Realme X7 Pro 5G मे 4,300एमएच की बड़ी बैटरी के साथ 65वॉट का फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है । वही इस फोन की कनेक्टिविटी के लिए बात करे तो फोन में डुअल सिम 5G,4G वोएलटीई,डुअल-बैंड वाई-फाई, 3.5 एमएम जैक, ब्लूटूथ 5.1,डुअल-फ्रीक्वेंसी जीपीएस,ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे अन्य फीचर्स शामिल है।



Realme X7 Pro 5G और Realme X7 5G भारत मे जल्द लॉन्च होने वाला है।Realme X7 Pro 5G और Realme X7 5G के बारे मे Price और specifications की पूरी जानकारी दिए है।


Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने