![]() |
| Vivo V20 (2021) |
Vivo का नया वी20 सीरीज स्मार्टफोन वी20 (2021) Vivo V20 (2021) आज भारत मे लॉन्च कर दिया है। वीवो ने इस सीरीज के कई स्मार्टफोन को लॉन्च किया है जो दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ आते है। Vivo V20 SE, Vivo V20 और Vivo V20 Pro जैसे पॉवरफुल स्मार्टफोन भारत मे पहले लॉन्च हो चुके है। Vivo V20 (2021) को विवो इंडिया और अमेजन इंडिया के साइट पर लिस्टिंग किया गया है।
वीवो वी20 2020 स्मार्टफोन Vivo V20 के अपग्रेड मॉडल के तौर पर लॉन्च किया गया है।Vivo V20 2121 के पुराने मॉडल वीवो वी20 को अक्टूबर महीने लॉन्च किया गया था। Vivo V20 2021 के मॉडल मे खास बात यह है की इसमे सिस्टम-ऑन चिप प्रोसेसर मौजूद है। इस बार के मॉडल को अलग-अलग कलर्स ऑप्शन मे उपलब्ध है।
Vivo V20 2021 price in India, Availability
Vivo कम्पनी ने आज भारत मे Vivo V20 (2021)लॉन्च कर दिया है जो की बहुत किफायती कीमत पर बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ उपलब्ध है। आपको बता दे की Vivo V20 (2021) की कीमत Vivo V20 के समान रखा गया है जो की अक्टूबर में लॉन्च किया गया था।
Vivo V20 (2021) एक ही वेरियंट 8 जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। 8जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज की कीमत 24,990 रुपये रखी गयी है। यह फोन Amazon India पर एक्सक्लूसिवल तौर पर उपलब्ध कराया गया है। लेकिन इस मॉडल को अभी फिलहाल एक ही स्टोरेज ऑप्शन मे उपलब्ध कराया गया है।
Vivo V20 (2021) को दो कलर्स मे Midnight Jazz और Sunset Mallody कलर्स मे बिक्री के लिए उपलब्ध है। Vivo V20 (2021) एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Amazon India और Vivo India पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।
Vivo V20 (2021) specifications:
Vivo V20 (2021) मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.44 इंच की वॉटर ड्रॉप FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। वही इस फोन की आस्पेक्ट रेशियो 20:9 दिया गया है।इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मौजूद है।
प्रॉसेसर के बारे मे बात करे तो Vivo V20 (2021) मे Qualcomm Snapdragon 730G चिपसेट ओक्टा-कोर प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पिछले मॉडल वीवो वी20(Vivo V20) मे स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया था। फोन की डाइमेंशन 161.3 x 74.2 x 7.38 मिलीमीटर और वजन 171 ग्राम रखी गयी है।
वीवो ने वीवो वी20 2021 को एक वेरियंट मे उपलब्ध कराया है, जिसमे 8GB रैम/128GB स्टोरेज के साथ आता है। Vivo के इस फोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक मेमोरी को बढ़ा सकता है।इस फोन मे Anroid 11 और फनटचओएस पर आधारित है।
Vivo V20 (2021) मे कैमरा की बात करे तो इस फोन मे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया हैं, जिसमें से 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर्स दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर के साथ आता है।फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे वॉटर ड्रॉप कटआउट के साथ 44 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी शूटर मौजूद है।
Vivo V20 (2021) मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 4,000mAh की बैटरी दी गयी है जो की 33W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट दिया गया है।फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे 4जी एलटीई ,वाईफाई, ब्लूटूथ,जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,3.5mm ऑडियो जैक शामिल है।
ये भी पढ़े-LG Soundbar SN4 Quiz Answers:5 सवालों का जवाब दे और जीते ₹5,000 Amazon Pay
आज Vivo ने भारत मे Vivo V20 (2021) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।हमने इस फोन के बारे मे full specifications,price in India के बारे मे पूरी जानकारी दिए है।

एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box