Xiaomi ने अपना 11 सीरीज स्मार्टफोन Mi 11 को 5G वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन में लेटेस्ट MIUI 12.5,20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है।
![]() |
| Xiaomi Mi 11 |
ख़ास बातें:
Mi 11 क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ पहला 5G स्मार्टफोन होगा।
Xiaomi Mi 11 को 1 जनवरी से बिक्री के लिए लाया जाएगा।
Mi 11 मे 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा से लैस होगा।
Xiaomi ने अपने नए मी 11 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है जो की 5G क्षमता के साथ आता है।शाओमी के 11 सीरीज स्मार्टफोन मे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट और लेटेस्ट MIUI 12.5 पर आधारित है।शाओमी कम्पनी ने Mi 11 मे अपने पुराने मॉडल Mi 10 से काफि बदलाव किए है। शाओमी ने मी 11 सीरीज Mi 11 मे कर्व्ड स्क्रीन डिस्प्ले के साथ रियर-कैमरा और डिजाइन मे भी बदलाव किए है। फोन के डिजाइन को काफि बेजल्स लेस बनाया गया है।
Xiaomi Mi 11 मे फीचर्स देखे तो यह फोन 5G वेरिएंट के साथ Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर , डिस्प्ले मे रीफ्रेश रेट 120Hz के साथ QHD + AMOLED डिस्प्ले और 108MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। तो चलिए जानते है Xiaomi Mi 11 के सभी डिटेल्स और कीमत के बारे मे ।
Xiaomi Mi 11 price, Availability details
Xiaomi Mi 11 5G स्मार्टफोन चीन मे तीन वेरिएंट्स 8 जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/256जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। मी 11 की सभी वेरिएंट की कीमत अलग-अलग रखी गयी है। फोन 8जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज की कीमत आरएमबी CNY 3,999 (लगभग 45,000 रुपये) है और 8 जीबी रैम/256जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 4,299 (लगभग 48,300 रुपये) और 12 जीबी रैम/256जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 4,699 (लगभग 52,800 रुपये) रखी गयी है।
Xiaomi Mi 11 sale details
Xiaomi Mi 11 की बिक्री 1 जनवरी 2021को ग्लोबली सेल किया जाएगा। फोन को तीन कलर्स मे
Horizon Blue, Frost White और Midnight Grey मे पेश किया जाएगा। फोन को एंटी-ग्लेयर (AG) फ्रॉस्ट ग्लास फिनिश के साथ आता है। mi 11 स्मार्टफोन लेदर वर्जन के साथ Lilac Purple and Honey Beige शेड्स मे उपलब्ध होगा।
Xiaomi Mi 11 Specifications:
Xiaomi Mi 11 5G डुअल नैनो सिम के साथ लेटेस्ट MIUI 12.5 पर काम करता है।Mi 11 मे 6.81 इंच की पंच-होल AMOLED QHD+ डिस्प्ले के साथ 3200×1440 रेज्ल्यूशन दिया गया है। फोन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है।
फोन मे स्क्रीन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है साथ मे इसमे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है । मी 11 5जी की डिसप्ले मे डीसीआई-पी3 वाइड कलर गैमट, 515ppi HD1010+ के साथ 1500nits ब्राइटनेस पर काम करती है। फोन लिक्विड कूलिंग तकनीक से लैस है।फोन के डिस्प्ले मे डिस्प्ले सेंसर और बिल्ट-इन हार्ट रेट सेंसर दिया गया है।
Xiaomi Mi 11 मे octa core प्रोसेसर के साथ Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर चिपसेट के साथ ये फोन आता है।यह फोन 12 जीबी LPDDR5 रैम के साथ UFS 3.1 स्टोरेज वाला 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है।
Xiaomi Mi 11 मे ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप मे एफ/1.85अपर्चर वाला 108-MP (OIS) का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन मे एफ/2.4 अपर्चर वाला 13-MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5-MP का टेलीफोटो मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मी 11 में 20-MP पंच होल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Xiaomi Mi 11 मे 4,600एमएच की बड़ी बैटरी के साथ 50वॉट का वायर्ड चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है । फोन मे 50W का वायरलेस चार्जिंग और 10W का रिवर्स चार्जिंग सपॉर्ट करता है। वही इस फोन की कनेक्टिविटी के लिए बात करे तो फोन में डुअल सिम 5G,4G वोएलटीई,वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2,जीपीएस ,NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।
Mi 11 एक फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन है जो कि चीन मे लॉन्च किया गया है अब यह फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन जल्द ही बिक्री के लिए लाया जाएगा। Xiaomi Mi 11 के Price और Full specifications के बारे मे पूरी जानकारी दिए है।

एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box