भारत मे लॉन्च हुआ Xiaomi Mi 10i, जानिए पूरी डिटेल्स

 

भारत मे लॉन्च हुआ Xiaomi Mi 10i, जानिए पूरी डिटेल्स
Xiaomi Mi 10i

Xiaomi का नया 10 series स्मार्टफोन Mi 10i आज 5 जनवरी 12:00 बजे लॉन्च हो गया है। शियोमी ने इस सीरीज के कई हैंडसेट को लॉन्च किया है जो दमदार स्पेसिफिकेशन और किफायती कीमत के साथ आता है। Xiaomi 10 series के  पहले भी कई स्मार्टफोन Mi 10,Mi 10T ,Mi 10T pro,Mi 10 Lite जैसे कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन और मिड सेगमेंट स्मार्टफोन को भारत मे लॉन्च कर चुकी है।

शाओमी ने भारत में आज Mi 10i स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है जो की बहुत ही किफायती  कीमत पर लॉन्च किया है। मी 10i स्मार्टफोन मे प्रोसेसर Snapdragon 750G SoC और Samsung HM2 सेंसर के साथ 108 मेगापिक्सल वाला कैमरा दिया गया है।शियोमी का मी 10i इस सेगमेंट मे एक पॉवरफुल 5G फोन होने वाला है क्योंकी यह फोन काफी समय से चर्चा मे है और आज इस फोन को शियोमी ने भारत मे लॉन्च कर दिया है। आपको बता दे की कंपनी ने पहले ही बता दिया था की मी 10i को भारत मे लॉन्च किया जाएगा और ये पूरी तरह से इंडियन कस्टमाइज़ पर बेस्ड होगा।

शियोमी का 'Perfect 10'  स्मार्टफोन Xiaomi Mi 10i को 5 जनवरी दोपहर 12 बजे ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिए अमेज़न (Amazon) पर लॉन्च कर दिया है। मी 10i की कीमत भारत मे 20,999 रुपये में लॉन्च किया जो की सभी वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है। आपको बता दे की 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की शुरूआती कीमत 20,999 रुपये रखी गयी है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये और 23,999 रुपये रखी है।तो आइए जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे मे।

Mi 10i price in India:

Xiaomi कम्पनी ने आज भारतीय बाजार मे मी 10i लॉन्च कर दिया है। Xiaomi Mi 10i तीन वेरियंट मे  6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये है। 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपये है और 8जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये रखी गयी है।

Mi 10i sale details in India:

Xiaomi के नये 10 सीरीज स्मार्टफोन Mi 10i को आज 5 जनवरी 12:00 बजे लॉन्च कर दिया है।Mi 10i एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Amazon पर 7 जनवरी को 12:00 बजे  सेल के लिए लाया जाएगा। फोन Mi.com, Mi Stores और Mi Home पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Mi 10i को तीन कलर्स मे  Pacific Sunrise,
Midnight Black और Atlantic Blue कलर्स मे आज लॉन्च किया गया है। मी 10i एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Amazon पर 7 जनवरी को 12:00 बजे से सेल किया जाएगा। कम्पनी ने फोन खरीदने वाले ग्राहकों को कई ऑफर्स दे रही है,फोन के लॉन्च ऑफर्स पर 10,000 रुपये के Jio Benifits और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के द्वारा 2,000 रुपये डिस्काउंट दिए जाएंगे साथ ही फोन को EMI ऑफर पर भी खरीदा जा सकेगा।

Mi 10i specifications:
Mi 10i मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे अडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट 120Hz के साथ 6.67 इंच की डॉट FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज़ोल्यूशन 2400x1080 पिक्सल है। इस फोन में साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मौजूद है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल मे गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्सन दिया गया है।

भारत मे लॉन्च हुआ Xiaomi Mi 10i, जानिए पूरी डिटेल्स


प्रॉसेसर के बारे मे बात करे तो Mi 10i मे Qualcomm Snapdragon 750G SoC चिपसेट प्रॉसेसर के साथ Adreno 619 GPU का इस्तेमाल किया गया जो की बहुत ही पॉवरफुल प्रॉसेसर है।

मी 10i तीन वेरियंट मे उपलब्ध कराया है, जिसमे 6GB रैम/64GB स्टोरेज, 6GB रैम/ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम/ 128GB स्टोरेज के साथ आता है। Xiaomi के इस फोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन नहीं दिया है।इस फोन मे Anroid 10 और MIUI 12 पर आधारित है। मी 10i मे 5G कनेक्टिविटी का सपॉर्ट दिया गया है।

भारत मे लॉन्च हुआ Xiaomi Mi 10i, जानिए पूरी डिटेल्स


Mi 10i मे कैमरा की बात करे तो इस फोन मे क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया हैं, जिसमें से 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इस फोन मे 1/1.52 सेंसर के साथ सैमसंग का Samsung HM2 सेंसर इस्तेमाल किया गया है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस एफ/2.2,तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर के साथ आता है। फोन के रियर कैमरा में कई फीचर्स जैसे सिक्स लॉन्ग एक्सपोजर मोड्स,गूगल लेंस 4k वीडियो रिकॉर्डिंग और अन्य बेहतरीन फीचर्स देखने को मिले है।

फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे डॉट कटआउट के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा मौजूद है जिसका अपर्चर एफ/2.45 के साथ आता है। फ्रंट कैमरा मे कई फीचर्स एआई ब्यूटीफाई,नाइट मोड 1.0,फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग और अन्य फीचर्स शामिल है। 


भारत मे लॉन्च हुआ Xiaomi Mi 10i, जानिए पूरी डिटेल्स


Mi 10i मे बैटरी की बात करे तो इसमे 4,820mAh की बैटरी दी है और इसमे 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कम्पनी का कहना है कि फोन को फुल चार्ज करने के लिए 58 मिनट का समय लगेगा और ये फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है जिससे 30 मिनट में 68 प्रतिशत तक फोन को चार्ज किया जा सकता है।


 

फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे 5G, 4G LTE,वाईफाई,ब्लूटूथ,जीपीएस,USB टाइप-सी पोर्ट,3.5mm ऑडियो जैक ,IR ब्लास्टर और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी मौजूद है।फोन IP53 स्पैलश प्रूफ और L1 और L5 बैंड सैटेलाइट नेविगेशन के साथ अन्य बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। 


Xiaomi ने भारत मे Mi 10i स्मार्टफोन को  लॉन्च कर दिया है।हमने इस फोन के बारे मे full specifications price और Xiaomi Mi 10i sale date के बारे मे पूरी जानकारी दिए है।


Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने