Infinix की बजट स्मार्टफोन Infinix Smart 5 आज भारतीय बाजार में हुआ लॉन्च,जानिए पुरी डिटेल्स

Infinix की बजट स्मार्टफोन Infinix Smart 5 आज भारतीय बाजार में हुआ लॉन्च,जानिए पुरी डिटेल्स

Infinix की बजट स्मार्टफोन Infinix Smart 5 आज भारतीय बाजार में हुआ लॉन्च,जानिए पुरी डिटेल्स
Infinix Smart 5


स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix का नया smart series स्मार्टफोन Infinix Smart 5 आज 11 फरवरी 12:00 बजे लॉन्च हो गया है। इनफिनिक्स ने इस सीरीज के कई स्मार्टफोन को भारतीय बाजार मे लॉन्च किया है जो दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। हाल ही कम्पनी ने स्मार्ट सीरीज स्मार्टफोन Infinix Smart HD 2021 को लॉन्च किया था जो की एक दमदार स्पेसिफिकेशन से लेस है। आपको जानकरी के लिए बता दे की Infinix Smart 5 भारत में लॉन्च आज लॉन्च किया जाएगा।

कम्पनी ने इस स्मार्टफोन की टीज़र ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बहुत पहले ही जारी कर दिया था जिसमे फोन के बारे मे BIG.BETTER.FASTER का टैगलाईन दिखाया गया है। इनफिनिक्स स्मार्ट 5 एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन होने वाला है जिसमे डिवाइस में 6000mAh की बैटरी और 6.82 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है और कई बेहतरीन फीचर्स से लेश है। आइए जानते हैं इनफिनिक्स स्मार्ट 5 की पुरी डिटेल्स और साथ ही कीमत और दमदार स्पेसिफिकेशन के बारे में।


Infinix Smart 5 Price in India

Infinix कम्पनी ने आज भारतीय बाजार मे इनफिनिक्स स्मार्ट 5 लॉन्च कर दिया है जो की बहुत शानदार स्पेसिफिकेशन और किफायती कीमत पर लॉन्च किया है। Infinix Smart 5 एक वेरियंट 2जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है।2जीबी रैम/32जीबी की कीमत 7,199 रुपये रखी गयी है।


Infinix Smart 5 sale details in India

Infinix ने आज फिर भारतीय बाजार मे अपने नयी
स्मार्ट सीरीज स्मार्टफोन Infinix Smart 5  को आज 11 फरवरी 12:00 बजे लॉन्च कर दिया है। इनफिनिक्स स्मार्ट 5 एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Flipkart पर 18 फरवरी को 12:00 बजे  सेल के लिए लाया जाएगा। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। 

Infinix Smart 5 को चार कलर्स मे Aegean Blue,Obsidian Black ,7° Purple और Morandi Green कलर्स मे आज 11 फरवरी को पेश किया गया है। इनफिनिक्स स्मार्ट 5 एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए 18 फरवरी दोपहर 12:00 से उपलब्ध होगा।


Infinix Smart 5 specifications:

Infinix Smart 5 मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे 6.82 इंच की ड्रॉप नॉच HD+ डिस्प्ले दिया गया है।इस फोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.6 प्रतिशत है और साथ ही,आसपेक्ट रेश्यो 20.5:9 है।इस फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मौजूद है।फोन के फ्रंट मे ग्लास 2.5D का प्रोटेक्सन दिया गया है। फोन की डिजाइन देखे तो Gem Cut texture design के साथ आता है।

प्रॉसेसर के बारे मे बात करे तो Infinix Smart 5 मे Mediatek Helio G25 चिपसेट ओक्टा-कोर प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसमे हाइपर इंजन गेम टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

इनफिनिक्स स्मार्ट 5 एक वेरियंट मे उपलब्ध कराया है, जिसमे 2GB रैम/32GB स्टोरेज के साथ आता है। Infinix के इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए 256GB तक मेमोरी को बढ़ा सकता है।इस फोन मे Android 10 Go Edition पर आधारित XOS 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Infinix Smart 5 मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात करे तो इस फोन मे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं, जिसमें से 13 मेगापिक्सल का AI प्राइमरी सेंसर्स और फोन में दो QVGA सेंसर्स दिए गए है।फोन के बैक पैनल में Quad LED फ्लैश दिया गया है।फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे ड्रॉप कटआउट के साथ 8 मेगापिक्सल AI फ्रंट सेल्फी कैमरा मौजूद है जिससे यूजर्स वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा को इस्तेमाल मे ला सकते है।

Infinix Smart 5 मे बैटरी की बात करे तो इसमे
पॉवरफुल 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है।
फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे 4जी डुअल वोएलटीई,वो वाईफाई,ब्लूटूथ,जीपीएस,यूएसबी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और फोन में अन्य सेंसर के साथ बेहतरीन फीचर्स मौजूद है। 


Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने