LG W41 भारत मे होगा जल्द लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस की पूरी डिटेल्स
![]() |
| LG W41 Image credit-LG |
स्मार्टफोन मेकर LG ने भारत में अपने LG W41 की कीमत अनाउंस कर दी है।LG ने फ़िलहाल स्मार्टफ़ोन की लॉन्च की तारीख तय नही की है लेकिन इसकी लॉन्चिंग जल्द ही होने वाली है। हालांकि इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस की डीटेल्स शेयर एलजी ने कर दिए है।
एलजी कम्पनी ने अपने नए बजट सेगमेंट स्मार्टफोन LG W41 को जल्द ही लॉन्च करने वाली है जो की दमदार स्पेसिफिकेशन से लेस है।LG W41 ने इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर पहले ही टीज़र जारी कर दिया है जिसमे फोन के बारे मे स्पेसिफिकेशंस
का खुलासा किया गया है। कंपनी ने फोन के बारे मे कुछ स्पेसिफिकेशंस के बारे मे जानकारी दिए है,जिसमे 5,000mAh की बड़ी बैटरी मीडियाटेक हीलियो जी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर,6.55 इंच की HD+ डिस्प्ले और 48MP ट्रिपल-कैमरा दी गयी है और स्टोरेज़ मे 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दिया गया है। तो आईए जानते है कीमत और इनकी खासियतों के बारे में पूरी डिटेल्स।
LG W41 Price in India:
LG कम्पनी ने भारतीय बाजार मे अपने नए बजट स्मार्टफोन LG W41 को जल्द ही लॉन्च करने वाली है जो की शानदार स्पेसिफिकेशन और किफायती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। एलजी डब्ल्यू41 एक ही प्वेरियंट 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है।4जीबी रैम/64जीबी की कीमत 12,990 रुपये रखी गयी है।LG W41 को दो कलर्स मे Laser Blue और Magic Blue कलर्स मे पेश किया जाएगा।
LG W41 specifications:
LG W41 मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे 6.55 इंच का पंच होल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1600 X 720 है। साथ ही,आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है।इस फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मौजूद है।
फोन मे प्रोसेसिंग के लिए एलजी ने मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की 2.3 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर MediaTek Helio G35 चिपसेट है। फोन मे 4 जीबी रैम/64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ फोन मे PowerVR GE8320 का GPU इस्तेमाल किया गया है।
LG W41 एक वेरियंट मे उपलब्ध कराया है, जिसमे 4GB रैम/64GB स्टोरेज के साथ आता है। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए 256 तक मेमोरी को बढ़ा सकता है।इस फोन मे Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Q OS पर काम करता है।
LG W41 मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात करे स्क्वैर शेप मे क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर्स,8 मेगापिक्सल का सुपर अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिए गए है।फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे पंच होल-पंच कटआउट के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट सेल्फी कैमरा मौजूद है जिससे वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
LG W41 मे बैटरी की बात करे तो इसमे 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है। फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे 4जी डुअलवोएलटीई,वाई-फाई ,ब्लूटूथ,एजीपीएस,जीपीएस,यूएसबी टाइ-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और डेडिकेटेड Google Assistant Key फीचर्स के अन्य बेहतरीन फीचर्स मौजूद है। फोन का वजन 201 ग्राम है और अन्य बेहतरीन फीचर्स मौजूद है।

एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box