Gionee Max Pro फ्लिपकार्ट पर 6,000mAh बैटरी और शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ हुआ लॉन्च,जानिए पुरी डिटेल्स
![]() |
| Gionee Max Pro |
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी (Gionee) का नया बजट स्मार्टफोन जियोनी मैक्स प्रो (Gionee Max Pro) आज 1 मार्च को 12:00 बजे Flipkart पर लॉन्च हो गया है।जानकारी के मुताबिक पिछले साल Gionee कंपनी ने अपने बजट किंग स्मार्टफोन जियोनी मैक्स (Gionee Max) स्मार्टफोन को लॉन्च किया था लेकिन कंपनी ने जियोनी मैक्स के सक्सेसर मॉडल को आज Gionee Max Pro को भारत मे लॉन्च किया है जो एक शानदार स्पेसिफिकेशन के लॉन्च हुआ है।
जियोनी कंपनी ने यूजर्स के लिए इस स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट मे रखा है जिसकी कीमत Gionee ने अपने अन्य मॉडल की तरह 10,000 रुपये से कम कीमत पर फोन को लॉन्च किया है। जियोनी कम्पनी ने अपने नए बजट सेगमेंट स्मार्टफोन Gionee Max Pro को आज लॉन्च किया है जो की दमदार स्पेसिफिकेशन से लेस है।जियोनी ने इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर पहले ही टीज़र जारी कर दिया था जिसमे फोन के बारे मे ULTRA MAX का टैगलाईन दिखाया गया है और कुछ स्पेसिफिकेशंस का खुलासा पहले भी कंपनी ने किया था।फोन की खासियत इसमे 6,000mAh की बड़ी बैटरी octa core प्रोसेसर,6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले और 13MP डुअल-कैमरा दी गयी है और स्टोरेज़ मे 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दिया गया है।
Gionee Max Pro Price in India
Gionee कम्पनी ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए स्मार्टफोन Gionee Max Pro को लॉन्च कर दिया है जो की बहुत शानदार स्पेसिफिकेशन और 10,000 से कम कीमत पर बजट सेगमेंट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Gionee Max Pro फ़िलहाल एक ही वेरियंट 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है।3जीबी रैम/32जीबी की कीमत 6,999 रुपये रखी गयी है।
Gionee Max Pro sale details in India
जियोनी ने आज फिर भारत मे अपने नयी स्मार्टफोन Gionee Max Pro को आज 1 मार्च 12:00 बजे Flipkart पर लॉन्च किया है। Gionee Max Pro एक्सक्लूसिव तौर पर ई- कॉमर्स साइट Flipkart Unique पर 8 मार्च को 12:00 बजे सेल के लिए लाया जाएगा। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अन्य स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Gionee Max Pro को तीन कलर्स मे Blue ,Black और Red कलर्स मे आज 1 मार्च को पेश किया गया है। Gionee Max Pro एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Flipkart Unique पर सेल के लिए 8 मार्च दोपहर 12:00 बजे से उपलब्ध होगा।
Gionee Max Pro specifications:
Gionee Max Pro मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे 6.52 इंच का डीवड्रॉप HD+ फ़ुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720X1600 है।इस फोन की आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है।इस फोन में फ्रंट मे फेस अनलॉक मौजूद है।
फोन मे प्रोसेसिंग के लिए जियोनी ने से Spreadtrum 9863A Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जिसका क्लॉक स्पीड 1.6GHz के साथ आता है। फोन मे 3GB रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
Gionee Max Pro एक ही वेरियंट मे उपलब्ध कराया है, जिसमे 3GB रैम/32GB स्टोरेज के साथ आता है। मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए 256GB तक मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है।इस फोन मे Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Stock Android पर काम करता है।
Gionee Max Pro मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात करे पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर्स के साथ एक दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक एलईडी फ्लैश दिए गए है।फोन के कैमरा फीचर्स मे स्लो-मो, एचडीआर मोड, टाइम-लैप्स और बहुत कुछ जैसे अन्य फीचर्स मौजूद हैं।फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे डीवड्रॉप कटआउट के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट सेल्फी कैमरा मौजूद है जिससे यूजर्स वीडियो चैट और सेल्फी के लिए इस्तेमाल सकते है।
Gionee Max Pro मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 6,000mAh की बड़ी बैटरी और रिवर्स चार्जिंग के साथ आता है। फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे 4जी वोएलटीई,वाई-फाई,जीपीएस,यूएसबी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, डेडिकेटेड Google Assistant Key फीचर्स के अन्य बेहतरीन फीचर्स मौजूद है। फोन का वजन 212 ग्राम है।

एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box