भारत मे 108MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Realme 8 और Realme 8 Pro,जानिए पूरी डिटेल्स
![]() |
| Realme 8 Series |
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने आज 24 मार्च को 7:30 बजे अपने दो नए Realme 8 Series स्मार्टफोन्स Realme 8 और Realme 8 Pro को ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए दोनों स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया है।कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट्स फ्लिपकार्ट पर Realme 8 Series स्मार्टफोन्स के टीज़र को जारी किया गया था जिसमे फोन के बारे मे कुछ फीचर्स के बारे मे खुलासा किया गया था।
आपको जानकारी के लिए बता दे की रियलमी ने पिछले साल Realme 7 Series स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था और अब नई Realme 8 Series मौजूदा Realme 7 सीरीज़ को अपग्रेड किया है। Realme ने आज दोनों नये स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार मे पेश किया है।कंपनी ने लॉन्च से पहेले स्मार्टफोन्स Realme 8 और Realme 8 Pro के बारे मे कुछ फीचर्स को दिखाया है जिसमे पंच-होल सुपर एमोलेड डिस्प्ले,108MP प्राइमरी रियर कैमरा और Android 11 पर आधारित लेटेस्ट Realme 2.0 कस्टम स्किन पर काम करता हैं।तो हम आपको Realme 8 सीरीज स्मार्टफोन्स की कीमत और स्पेशिफिकेशन के बारे मे पूरी जानकारी दे रहे हैं।
Realme 8 Pro Price in India:
Realme कम्पनी ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए Realme 8 Series स्मार्टफोन Realme 8 Pro को लॉन्च किया है जो की शानदार स्पेसिफिकेशन और किफायती कीमत पर लॉन्च किया है। Realme 8 Pro दो वेरियंट मे 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम/128जीबी के साथ लॉन्च किया है।6जीबी रैम/128जीबी की कीमत 17,999 रुपये रखी है और 8जीबी रैम/128जीबी की कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है।
Realme 8 Pro sale details in India:
Realme ने आज भारतीय बाजार मे अपने नये Realme 8 सीरीज स्मार्ट फोन Realme 8 Pro को आज 24 मार्च 7:30 बजे लॉन्च किया है। Realme 8 Pro एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Flipkart पर 25 मार्च को 12:00 बजे सेल के लिए लाया जाएगा। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart,Realme.com और अन्य अनलाईन स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Realme 8 Pro को तीन कलर्स मे Infinite Blue, Infinite Blag और Illuminating Yellow कलर्स मे आज 24 मार्च को पेश किया गया है।Realme 8 Pro एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए 25 मार्च दोपहर 12:00 बजे को उपलब्ध होगा।कम्पनी ने फोन के खरीदारों के लिए ICICI कार्ड का उपयोग करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा।
![]() |
| Realme 8 Pro |
Realme 8 Pro specifications:
Realme 8 Pro मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे रिफ्रेश रेट 60hz के साथ 6.4 इंच का पंच होल Super AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 X 2400 है।इस फोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत ,साथ ही 1000 nits पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट फेस अनलॉक मौजूद है।
फोन मे प्रोसेसिंग के लिए ओप्पो ने क्वालकॉम प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की ऑक्टा-कोर 8nm प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 720G SoC चिपसेट के साथ आता है।फोन मे 8जीबी रैम/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ फोन मे Adreno 618 का GPU इस्तेमाल किया गया है।
Realme 8 Pro दो वेरियंट मे उपलब्ध कराया है,जिसमे 6GB रैम/128GB और 8GB रैम/128GB स्टोरेज के साथ आता है। ओप्पो ने इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए 256 तक मेमोरी को बढ़ा सकता है।इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है।
Realme 8 Pro मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से 108(f/1.88) मेगापिक्सल का प्राइमरी Samsung HM2 सेंसर्स,8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और ब्लैक एंड व्हाइट लेंस दिए गए है। रियर कैमरा की फीचर्स की बात करे तो इसमे 108 मेगापिक्सल कैमरा,सुपर नाइटस्केप, स्टारी, टिल्ट शिफ्ट और अन्य कैमरा फीचर्स मौजूद है।
फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे होल-पंच कटआउट के साथ Sony IMX471 सेंसर के साथ 16(f/2.45) मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।
Realme 8 Pro मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 4,500mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की 50W सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे डुअल 4जी एलटीई,डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एजीपीएस/जीपीएस,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,3.5mm ऑडियो जैक,डबल माइक नॉयस सप्रैशन, Hi-Res ऑडियो और अन्य बेहतरीन फीचर्स मौजूद है। फोन की वज़न 176 ग्राम है।
![]() |
| Realme 8 |
Realme 8 Price in India:
Realme कम्पनी ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए Realme 8 Series स्मार्टफोन Realme 8 को लॉन्च किया है जो की शानदार स्पेसिफिकेशन और किफायती कीमत पर लॉन्च किया है। Realme 8 दो वेरियंट मे 4जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/128जीबी के साथ लॉन्च किया है।4जीबी रैम/128जीबी की कीमत 14,999 रुपये रखी है और 8जीबी रैम/128जीबी की कीमत 15,999 रुपये रखी गयी है।
Realme 8 Pro sale details in India:
Realme ने आज भारतीय बाजार मे अपने नये Realme 8 सीरीज स्मार्ट फोन Realme 8 को आज 24 मार्च 7:30 बजे लॉन्च किया है। Realme 8 एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Flipkart पर 25 मार्च को 12:00 बजे सेल के लिए लाया जाएगा। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart, Realme.com और अन्य अनलाईन स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Realme 8 को दो कलर्स मे Cyber Silver और Cyber Black कलर्स मे आज 24 मार्च को पेश किया गया है।Realme 8 एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए 25 मार्च दोपहर 12:00 बजे को उपलब्ध होगा।कम्पनी ने फोन के खरीदारों के लिए ICICI कार्ड का उपयोग करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा।
Realme 8 specifications:
Realme 8 मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे रिफ्रेश रेट 60hz के साथ 6.4 इंच का पंच होल Super AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 X 2400 है।इस फोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत ,साथ ही 1000 nits पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट फेस अनलॉक मौजूद है।
फोन मे प्रोसेसिंग के लिए ओप्पो ने मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की ऑक्टा-कोर प्रोसेसर MediaTek Dimensity G95 चिपसेट के साथ आता है।फोन मे 8जीबी रैम/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ फोन मे Mali-G76 MC4 का GPU इस्तेमाल किया गया है।
Realme 8 दो वेरियंट मे उपलब्ध कराया है,जिसमे 4GB रैम/128GB और 6GB रैम/128GB स्टोरेज के साथ आता है। ओप्पो ने इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए 256 तक मेमोरी को बढ़ा सकता है।इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है।
Realme 8 मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से 64(f/1.79) मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर्स,8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और ब्लैक एंड व्हाइट लेंस दिए गए है।रियर कैमरा की फीचर्स की बात करे तो इसमे 64 मेगापिक्सल कैमरा,सुपर नाइटस्केप, स्टारी, टिल्ट शिफ्ट और अन्य कैमरा फीचर्स मौजूद है।फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे होल-पंच कटआउट के साथ Sony IMX471 सेंसर के साथ 16(f/2.45) मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है जिससे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग चैट किया जा सकता है।
Realme 8 मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की 30W सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे डुअल 4जी एलटीई,डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एजीपीएस/जीपीएस,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,3.5mm ऑडियो जैक और अन्य बेहतरीन फीचर्स मौजूद है। फोन की वज़न 177 ग्राम है।



एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box