Vivo ने भारत मे लॉन्च किए Vivo X60, Vivo X60 Pro, Vivo X60 Pro + 5G स्मार्टफोन्स, देखे कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे मे सभी डिटेल्स

Vivo ने भारत मे लॉन्च किए Vivo X60, Vivo X60 Pro, Vivo X60 Pro + 5G स्मार्टफोन्स, देखे कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे मे सभी डिटेल्स


Vivo ने भारत मे लॉन्च किए Vivo X60, Vivo X60 Pro, Vivo X60 Pro + 5G स्मार्टफोन्स, देखे कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे मे सभी डिटेल्स
Vivo X60 series


चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo ने आज 25 मार्च को 12:00 बजे अपने तीन नए Vivo X60 series स्मार्टफोन्स Vivo X60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro + 5G को ई-कॉमर्स साइट Amazon India और Flipkart के  जरिए भारतीय बाजार में पेश किया है।Vivo X60 सीरीज स्मार्टफोन्स को कंपनी ने इन तीनो स्मार्टफोन को फ्लैगशिप सीरीज़ के तौर पर भारत मे  लॉन्च किया है। आपको बता दे की पिछले साल दिसंबर मे विवो ने चीन मे Vivo X60 और Vivo X60 Pro को लॉन्च किया और बाद मे Vivo X60 Pro + को लॉन्च किया गया। लेकिन अब Vivo ने इन तीनों स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है जो की एक 5G स्मार्टफोन्स है और फ्लैगशिप सीरीज़ के तौर पर भारत मे पेश किया है। Vivo ने दमदार  स्पेसिफिकेशन के साथ सभी फोन्स को लॉन्च किया है।इन सभी फोन्स में क्वाड और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है। यहां हम आपको इन तीनों स्मार्टफोन्स की कीमत और स्पेशिफिकेशन के बारे मे सभी डिटेल्स की जानकारी दे रहे है।

Vivo X60 Pro+ Price in India

Vivo X60 Pro+ 5G एक वेरियंट 12जीबी रैम/256जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है।12जीबी रैम/256जीबी की कीमत 69,990 रुपये रखी गयी है।

Vivo X60 Pro+ sale details in India

Vivo X60 Pro+ एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Amazon India,Flipkart Vivo India और ई-स्टोर और अन्य प्रमुख ई-कॉमर्स और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Vivo X60 Pro+ कलर्स मे Vintage Emperor Blue vegan लैदर फिनिश के साथ आता है।वीवो एक्स60 प्रो + की प्री-बुकिंग आज 25 मार्च से शुरू हो गयी है लेकिन फोन की सेल भारत में 2 अप्रैल से होगी। कम्पनी ने फोन को खरीदारों के लिए HDFC Bank डेबिट, क्रेडिट और ईएमआई ट्रांजेक्शन उपयोग करने पर 10 प्रतिशत तक की छुट दे रही है।

Vivo X60 Pro+ specifications:

Vivo X60 Pro+ 5G मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे रिफ्रेश रेट 120hz और 240 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट के साथ 6.56 इंच का पंच होल Super AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 X 2376 है।इस फोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.7 प्रतिशत है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मौजूद है।फोन के फ्रंट मे Schott Xensation Up screen प्रोटेक्सन दिया गया है।

फोन मे प्रोसेसिंग के लिए शाओमी ने क्वालकॉम प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की ऑक्टा-कोर प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ आता है।फोन मे 12 जीबी LPDDR5 रैम/256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है।

Vivo X60 Pro+ सिंगल वेरियंट मे उपलब्ध कराया है,जिसमे 12GB रैम/256GB स्टोरेज के साथ आता है। Vivo ने इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन नही दिया है।इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Funtouch OS 11.1  पर काम करता है।

Vivo X60 Pro+ मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से 50(f/1.57) मेगापिक्सल का प्राइमरी GN1 सेंसर,दूसरा 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 598 सेंसर और 32 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा सेंसर  दिए गया है। फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे होल-पंच कटआउट के साथ 32 मेगापिक्सल  सेल्फी कैमरा मौजूद है जिससे  वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

Vivo X60 Pro+ मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 4200mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की 55W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे 5जी,4 जीवोल्टी, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी ,जीपीएस,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। सेंसर्स की बात करें, तो इस फोन मे ग्रेविटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप,
प्रोक्सिमिटी सेंसर और अन्य सभी सेंसर मौजूद है।
  

Vivo X60 Pro

Vivo X60 Pro Price in India:

Vivo X60 Pro सिंगल वेरियंट 12जीबी रैम/256जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है।12जीबी रैम/256जीबी की कीमत 49,990 रुपये रखी गयी है।

Vivo X60 Pro sale details in India:

Vivo X60 Pro एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Amazon India,Flipkart Vivo India और ई-स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Vivo X60 Pro दो कलर्स मे Midnight Black और Shimmer Blue के साथ आता है।वीवो एक्स60 प्रो की प्री-बुकिंग आज 25 मार्च से शुरू हो गयी है लेकिन फोन की सेल भारत में 2 अप्रैल से होगी। कम्पनी ने फोन को खरीदारों के लिए HDFC Bank डेबिट, क्रेडिट और ईएमआई ट्रांजेक्शन उपयोग करने पर 10 प्रतिशत तक की छुट दे रही है।

Vivo X60 Pro specifications:

Vivo X60 Pro मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे रिफ्रेश रेट 120hz और 240 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट के साथ 6.56 इंच का पंच होल Super AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 X 2376 है।इस फोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.7 प्रतिशत है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मौजूद है।फोन के फ्रंट मे Schott Xensation Up screen प्रोटेक्सन दिया गया है।

फोन मे प्रोसेसिंग के लिए शाओमी ने क्वालकॉम प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की ऑक्टा-कोर प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट के साथ आता है।फोन मे 12 जीबी LPDDR4X रैम/256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है।

Vivo X60 Pro सिंगल वेरियंट मे उपलब्ध कराया है,जिसमे 12GB रैम/256GB स्टोरेज के साथ आता है। Vivo ने इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन नही दिया है।इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Funtouch OS 11.1  पर काम करता है।

Vivo X60 Pro मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से 48(f/1.57) मेगापिक्सल का प्राइमरी
Sony IMX 598 सेंसर के साथ गिम्बल स्टेब्लाइज़ेशन और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस साथ ही 13 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर  दिए गया है। फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे होल-पंच कटआउट के साथ 32(f/2.45) मेगापिक्सल  सेल्फी कैमरा मौजूद है जिससे  वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

Vivo X60 Pro मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 4200mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे 5जी,4 जीवोल्टी, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी ,जीपीएस,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। सेंसर्स की बात करें, तो इस फोन मे ग्रेविटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप,प्रोक्सिमिटी सेंसर और अन्य सभी सेंसर मौजूद है।दोनों 
  

Vivo X60


Vivo X60 Price in India:

Vivo X60 दो वेरियंट 8जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज,12जीबी रैम/256जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है।8जीबी रैम/128जीबी की कीमत 37,990 रुपये रखी गयी है।12जीबी रैम/256जीबी की कीमत 41,990 रुपये रखी गयी है।

Vivo X60 sale details in India:

Vivo X60 एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Amazon India,Flipkart Vivo India और ई-स्टोर और अन्य प्रमुख ई-कॉमर्स और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा।Vivo X60    
समान प्रो वेरिएंट जैसे कलर ऑप्शन के साथ आता है।वीवो एक्स60 की प्री-बुकिंग आज 25 मार्च से शुरू हो गयी है लेकिन फोन की सेल भारत में 2 अप्रैल से होगी। कम्पनी ने फोन को खरीदारों के लिए HDFC Bank डेबिट, क्रेडिट और ईएमआई ट्रांजेक्शन उपयोग करने पर 10 प्रतिशत तक की छुट दे रही है।

Vivo X60  specifications:

Vivo X60 मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे रिफ्रेश रेट 120hz और 240 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट के साथ 6.56 इंच का पंच होल Super AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 X 2376 है।इस फोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.7 प्रतिशत है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मौजूद है।फोन के फ्रंट मे Schott Xensation Up screen प्रोटेक्सन दिया गया है।

फोन मे प्रोसेसिंग के लिए शाओमी ने क्वालकॉम प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की ऑक्टा-कोर प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट के साथ आता है।फोन मे 12 जीबी LPDDR4X रैम/256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है।

Vivo X60 दो वेरियंट मे उपलब्ध कराया है,जिसमे 8GB रैम/128GB स्टोरेज,12GB रैम/256GB  स्टोरेज के साथ आता है। Vivo ने इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन नही दिया है।इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Funtouch OS 11.1  पर काम करता है।

Vivo X60 मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से 48(f/1.79) मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX 598 सेंसर के साथ गिम्बल स्टेब्लाइज़ेशन और ऑप्टिकल इमेज़ स्टेब्लाइज़ेशन (OIS) मौजूद है।दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस साथ ही 13 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर  दिए गया है। फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे होल-पंच कटआउट के साथ 32 मेगापिक्सल  सेल्फी कैमरा मौजूद है जिससे  वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

Vivo X60 मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 4200mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे 5जी,4 जीवोल्टी, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी ,जीपीएस,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और अन्य फीचर्स मौजूद है।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने