Realme ने लॉन्च किया Realme C Series स्मार्टफोन्स Realme C20, C21 और C25,जानिए सभी फोन्स की पुरी डिटेल्स

Realme ने लॉन्च किया Realme C Series स्मार्टफोन्स Realme C20, C21 और C25,जानिए सभी फोन्स की पुरी डिटेल्स


Realme ने लॉन्च किया Realme C Series स्मार्टफोन्स Realme C20, C21 और C25,जानिए सभी फोन्स की पुरी डिटेल्स
Realme C Series
Photo Credit:Realme


चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme ने आज 8 अप्रैल को 12:30 बजे अपने तीन नए Realme C Series स्मार्टफोन्स Realme C20,Realme C21 और Realme C25 को ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए भारतीय बाजार में पेश किया है।Realme C सीरीज स्मार्टफोन्स को कंपनी ने इन तीनो स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट के तौर पर भारत मे लॉन्च किया है। Realme C सीरीज स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट आज 12:30 होने वाला है और सभी फोन्स का लाइव स्ट्रीम ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब के द्वारा किया जाएगा।कंपनी ने Flipkart के माइक्रो पेज पर लॉन्च से पहेले तीनो फोन्स के टीज़र को जारी किया जिसमे फोन्स के कुछ फीचर्स को लीक किया गया था।


कम्पनी ने तीनो स्मार्टफोन के टीज़र ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart Unique पर काफि पहले जारी किया था जिसमे फोन के बारे मे ENTERTAINMENT KA TRIPLE DHAMAKA का टैगलाईन दिखाया गया है। Realme ने आज 8 अप्रैल को अपना नए स्मार्टफोन्स Realme C20, C21 और C25 को लॉन्च कर दिया है।जानकरी के मुताबिक Realme C20 को जनवरी में वियतनाम में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया था और Realme C21 और Realme C25 हाल ही मे पिछले महीने मलेशिया और इंडोनेशिया मे लॉन्च किया गया था अब ये तीनो फोन्स भारत मे लॉन्च हुआ है। कंपनी ने फ्लिपकार्ट के माइक्रो पेज पर Realme C25 के कुछ फीचर्स का खुलासा किया है जिसमे फोन मे 6,000mAh की बैटरी और मीडियाटेक प्रोसेसर G70 है।Realme C20 और C21 के बारे मे कुछ फीचर्स का खुलासा किया है जिसमे फोन मे 5,000mAh की बैटरी और मीडियाटेक प्रोसेसर G35 प्रोसेसर है।तो आइए जानते हैं Realme C25, C21और C20 की पुरी डिटेल्स के बारे मे।


Realme ने लॉन्च किया Realme C Series स्मार्टफोन्स Realme C20, C21 और C25,जानिए सभी फोन्स की पुरी डिटेल्स
Realme C20


Realme C20 Price in India:

Realme कम्पनी ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए Realme C series स्मार्टफोन Realme C20 को लॉन्च कर दिया है। जिसमे फोन के बारे मे BIG BATTERY.MEGA DISPLAY से टीज किया गया है।रियलमी C20 एक वेरियंट 2जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है।2जीबी रैम/32जीबी की कीमत 6,799 रुपये रखी गयी है।


Realme C20 sale details in India:

Realme ने आज फिर भारतीय बाजार मे अपने नयी C सीरीज स्मार्ट फोन Realme C20 को आज 8 अप्रैल 12:30 बजे लॉन्च कर दिया है। रियलमी सी20 एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Flipkart पर 13 अप्रैल को 12:00 बजे  सेल के लिए लाया जाएगा। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट,रियलमी.कॉम पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Realme C20 को दो कलर्स मे  Cool Blue और Cool Grey कलर्स मे आज 8 अप्रैल को पेश किया गया है।


Realme C20 specifications:

Realme C20 मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन मे 6.5 इंच का वॉटरड्रॉप HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1600 X 720 है।इस फोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.5 प्रतिशत ,साथ ही 400nits पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में रियर माउंटटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट फेस अनलॉक मौजूद है।फोन की डिजाइन देखे तो Stylish design के साथ आता है।


फोन मे प्रोसेसिंग के लिए रियलमी ने मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की 12nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर MediaTek G35 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।


Realme C20 दो वेरियंट मे उपलब्ध कराया है, जिसमे 2GB रैम/32GB स्टोरेज के साथ आता है। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए 256 तक मेमोरी को बढ़ा सकता है।इस फोन मे Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम  पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है।


Realme C20 मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर्स,2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2-मेगापिक्सल का B&W लेंस दिए गया है।रियर कैमरा की फीचर्स की बात करे तो इसमे 8 मेगापिक्सल कैमरा के साथ पोर्ट्रेट मोड, क्रोमा बूस्ट, एचडीआर मोड, स्लो-मो वीडियो, 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग,सुपर नाइटस्केप अन्य कैमरा फीचर्स मौजूद है।फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे ड्रॉप नॉच कटआउट के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट सेल्फी कैमरा मौजूद है जिससे यूजर्स वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस्तेमाल कर सकते है।


Realme C20 मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है। इस फोन मे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ सुपर सेविंग मॉड,रिवर्स चार्जिंग भी मौजूद है।फोन की क्वालिटी TÜV Rheinland CERTIFIED से सर्टिफाइड है।फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे 4जी,वाई-फाई,ब्लूटूथ, एजीपीएस,जीपीएस,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और अन्य बेहतरीन फीचर्स मौजूद है।    


Realme ने लॉन्च किया Realme C Series स्मार्टफोन्स Realme C20, C21 और C25,जानिए सभी फोन्स की पुरी डिटेल्स
Realme C21


Realme C21 Price in India:

Realme कम्पनी ने आज अपने नए Realme C series स्मार्टफोन Realme C21 को लॉन्च कर दिया है। जिसमे फोन के बारे मे BIG BATTERY.CLEAR SHOTS से टीज किया गया है।रियलमी C20 वेरियंट 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है।3जीबी रैम/32जीबी की कीमत 7,999 रुपये रखी गयी है।4जीबी रैम/64जीबी की कीमत 8,999 रुपये रखी गयी है।


Realme C21 sale details in India:

Realme ने आज फिर भारतीय बाजार मे अपने नयी C सीरीज स्मार्ट फोन Realme C21 को आज 8 अप्रैल 12:30 बजे लॉन्च कर दिया है। रियलमी सी21 एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Flipkart पर 14 अप्रैल को 12:00 बजे  सेल के लिए लाया जाएगा। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट,रियलमी.कॉम पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Realme C21 को दो कलर्स मे  Cross Blue और Cross Grey कलर्स मे आज 8 अप्रैल को पेश किया गया है।


Realme C21 specifications:

Realme C21 मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन मे 6.5 इंच का वॉटरड्रॉप नॉच HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1600X 720 है।इस फोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत ,साथ ही 400 nits पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में रियर माउंटटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट फेस अनलॉक मौजूद है।फोन की डिजाइन देखे तो Geometric Art design के साथ आता है।


फोन मे प्रोसेसिंग के लिए रियलमी ने मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की 12nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर MediaTek G35 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।


Realme C21 दो वेरियंट मे उपलब्ध कराया है, जिसमे 3GB रैम/32GB स्टोरेज और 4GB रैम/64GB स्टोरेज के साथ आता है। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए 256 तक मेमोरी को बढ़ा सकता है।इस फोन मे Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम  पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है।


Realme C21 मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर्स,2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2-मेगापिक्सल का B&W लेंस दिए गया है।रियर कैमरा की फीचर्स की बात करे तो इसमे 13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ पोर्ट्रेट मोड, क्रोमा बूस्ट, एचडीआर मोड, स्लो-मो वीडियो, 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग,सुपर नाइटस्केप अन्य कैमरा फीचर्स मौजूद है।फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे ड्रॉप नॉच कटआउट के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट सेल्फी कैमरा मौजूद है जिससे यूजर्स वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस्तेमाल कर सकते है।


Realme C21 मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की फास्ट चार्जिंग के साथ रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमे सुपर सेविंग मॉड भी मौजूद है। फोन की क्वालिटी TÜV Rheinland CERTIFIED से सर्टिफाइड है।फोन मेकनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे 4जी,वाई-फाई,ब्लूटूथ,एजीपीएस,

जीपीएस,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और अन्य बेहतरीन फीचर्स मौजूद है।     


Realme ने लॉन्च किया Realme C Series स्मार्टफोन्स Realme C20, C21 और C25,जानिए सभी फोन्स की पुरी डिटेल्स
Realme C25


Realme C25 Price in India:

Realme कम्पनी ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए Realme C series स्मार्टफोन Realme C25 को लॉन्च कर दिया है। जिसमे फोन के बारे मे 6,000mAh BATTERY.GAMING PROCESSOR से टीज किया गया है।रियलमी सी25 वेरियंट 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है।4जीबी रैम/64जीबी की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है।4जीबी रैम/128जीबी की कीमत 10,999 रुपये रखी गयी है।


Realme C25 sale details in India:

Realme ने आज फिर भारतीय बाजार मे अपने नयी C सीरीज स्मार्ट फोन Realme C25 को आज 8 अप्रैल 12:30 बजे लॉन्च कर दिया है। रियलमी सी25 एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Flipkart पर 16 अप्रैल को 12:00 बजे  सेल के लिए लाया जाएगा। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट,रियलमी.कॉम पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Realme C25 को दो कलर्स मे  Watery Blue और Watery Grey कलर्स मे आज 8 अप्रैल को पेश किया गया है।


Realme C25 specifications:

Realme C25 मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन मे 6.5 इंच का वॉटरड्रॉप नॉच HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1600X 720 है।इस फोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत ,साथ ही 480 nits पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में रियर माउंटटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट फेस अनलॉक मौजूद है।फोन की डिजाइन देखे तो Geometric Art design के साथ आता है।


फोन मे प्रोसेसिंग के लिए रियलमी ने मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की 12nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर MediaTek G70 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।


Realme C25 दो वेरियंट मे उपलब्ध कराया है, जिसमे 4GB रैम/64GB स्टोरेज और 4GB रैम/128GB स्टोरेज के साथ आता है। रियलमी ने इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए 256 तक मेमोरी को बढ़ा सकता है।इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम  पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है।


Realme C25 मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर्स,2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2-मेगापिक्सल का B&W लेंस दिए गया है।फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे ड्रॉप नॉच कटआउट के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट सेल्फी कैमरा मौजूद है जिससे यूजर्स वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस्तेमाल कर सकते है।


Realme C25 मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की 18W का QUICK CHARGE चार्जिंग सपोर्ट साथ ही सुपर सेविंग मॉड है । फोन की क्वालिटी TÜV Rheinland CERTIFIED से सर्टिफाइड है। फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे 4जी,वाई-फाई,
ब्लूटूथ,एजीपीएस,जीपीएस,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और अन्य बेहतरीन फीचर्स मौजूद है।    

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने