Aadhaar Pan Card link: घर बैठे केवल अपने फ़ोन से स्टेटस जानें आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं,जानिए पूरा प्रोसेस
![]() |
| Aadhaar Pan link |
Aadhaar Pan link Deadline: अगर आप घर से बाहर नहीं जाना चाहते है इस महामारी (Covid-19) के दौरान तो आप आसानी से अपने घर बैठें आप अपने (Pan Card) पैन कार्ड (Aadhaar Card) आधार कार्ड से लिंक अपने स्मार्टफोन के द्वारा कर सकते हैं। आप अपने स्मार्टफोन के द्वारा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर आसानी से Aadhaar Pan link कर सकते है और पूरा स्टेटस भी पता कर सकते है। तो आइए जानते हैं Aadhaar Pan link करने का पूरा प्रोसेस ताकि आप आसानी से लिंक कर सके।
$ads={1}
Aadhaar Pan link का प्रोसेस जानिए पूरी विस्तार से -
1) सबसे पहले आप टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट
www.incometaxgov.in पर विजिट करें।
2) इसके बाद जैसे ही वेबसाइट खुलेगी उसके बाद आपको Our Service का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको Link Aadhaar ऑप्शन आ जाएगा।
3) यह करने के बाद आप Link Aadhaar Know About Aadhaar Pan Linking Status के ऑप्शन पर जाएंगे।
$ads={2}
4) इसके बाद एक एक नया पेज खुलेगा उसके बाद आपको अपना PAN Card का नंबर और Aadhaar Card का डीटेल्स सही से भरेंगे।
5) इसके बाद आप PAN Card का नंबर और Aadhaar Card का डिटेल्स देने के बाद View Link Aadhaar Status' ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
6) इसके बाद आपको दिखने लगेगा कि आपका आधार कार्ड का लिंक पैन कार्ड से है या नहीं।
$ads={1}
SMS के द्वारा PAN Aadhaar Card Link
करें
सबसे पहले आपको SMS द्वारा इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपको एक नंबर 567678 या 56161 पर मैसेज भेजना होगा उसके बाद आधार को पैन कार्ड से लिंक किया जा सकेगा।
Aadhaar और PAN Card को लिंक करते समय इन बातों का ध्यान रखें
अगर आप इन बातों का ध्यान आधार को पैन से लिंक करते समय रखेंगे तो आप आसानी से लिंक कर सकेंगे।
सबसे पहले आपको आधार-पैन लिंक करते समय यह देखना होगा की आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड की डिटेल्स मिसमैच ना हो जैसे नाम और जन्मतिथी मे कोई गलती ना हो। अगर आपका इन चीजों में गलत पाया जाता हैं तो आपका Aadhaar Pan link कैंसिल होने की संभावना हो सकती हैं।
$ads={2}
31 मार्च 2022 तक कराना होगा आधार से पैन को लिंक
केंद्र सरकार ने करदाताओं की कठिनाइयों को ध्यान देते हुए Aadhaar Pan link की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 सितंबर, 2021 तक पैन के साथ जोड़ने के संबंध में एक अधिसूचना जारी की थी लेकिन अब केंद्र सरकार ने इस आखिरी तारीख को बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 कर दिया है। अगर आप इस तारीख के डेडलाइन तक अपने Aadhaar Pan link नहीं कारवाते है तो आपको भविष्य में कई तरह की वित्तीय की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Tags:
#AadhaarLink
#AadhaarNumber
#PanCardAadharCardLink
#PANCard#
#Aadharpanlinklastdate
#Howtolinkaadhaarwithpancardstepbystepprocess
#Aadharpancardlinkedprocess


एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box