Infinix ने आज Infinix Note 11 और Infinix Note 11S को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसमे कम कीमत पर तगड़े फीचर्स दे रही हैं। कंपनी ने इन बजट स्मार्टफोन्स पर कई सारे फीचर्स दिए हैं।
Infinix Note 11 And Infinix Note 11S |
Infinix कंपनी ने Infinix Note 11 और Infinix Note 11S को भारत में आज लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने Infinix Note 11 स्मार्टफोन में 6.7 इंच वॉटरड्रॉप नॉच FHD AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया है। वही कंपनी ने दूसरे स्मार्टफोन Infinix Note 11S में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर के साथ 120hz रिफ्रेश रेट और FHD + IPS डिस्प्ले दिया हैं। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन में 50-MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और कई दमदार फीचर्स को शामिल किया हैं।तो आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के कीमत और फीचर्स के बारें में पुरी डिटेल्स में..
Infinix Note 11 Price in India, Sale Date :
कम्पनी ने Infinix Note 11 को सिंगल वेरियंट में आज भारत मे पेश किया है। Infinix Note 11 वेरियंट 4जीबी रैम/64 जीबी स्टोरज के साथ आता है। कंपनी ने 4जीबी रैम/64 जीबी स्टोरज की कीमत 11,999 रुपये रखी गयी है। इंफिनिक्स नोट 11 को तीन कलर्स मे Celestial Snow,Glacier Green और Graphite Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया
है।फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart के माध्यम से खरीदने के लिए 23 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा।
Infinix Note 11 |
Infinix Note 11 Specifications :
Infinix Note 11 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमे 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.7 इंच का वॉटरड्रॉप नॉच AMOLED FHD+ डिस्प्ले के साथ आता हैं साथ ही 750 निट्स पीक ब्राइटनेस मौजूद हैं। इस फ़ोन का रेसोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। डिस्प्ले के प्रोटेक्सन के लिए गोरिला ग्लास प्रोटेक्सन दिया गया हैं। इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट फेस अनलॉक मौजूद है।
Infinix Note 11 मे प्रोसेसर की बात करे तो इसमे ऑक्टा-कोर प्रोसेसर MediaTek Helio G88 SoC चिपसेट और 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इस फोन 64GB स्टोरेज के साथ microSD कार्ड स्लॉट दिया गया हैं जिसमे 512GB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता हैं।फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता हैं और XOS 10 कस्टम स्किन मौजूद हैं।
Infinix Note 11 Specifications |
Infinix Note 11 मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात करें तो इसमे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता हैं जिसमें f/1.6 लेंस के साथ 50-MP का प्राइमरी सेंसर,इसके अलावा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और AI लेंस के साथ आता है।Infinix Note 11 में फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमे वॉटरड्रॉप नॉच के साथ f/2.0 अपर्चर वाला 16-MP का कैमरा सेंसर और डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस है।
Infinix Note 11 में बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 5,000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है साथ ही इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे डुअल-सिम स्लॉट 4G एलटीई, वाई-फाई,ब्लूटूथ v5,जीपीएस,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,3.5mm हेडफोन जैक और अन्य बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इस फ़ोन सेंसर की बात करे तो इसमे प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर,एंबियंट लाइट सेंसर, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और जायरोस्कोप जैसे सेंसर शामिल हैं। फोन का वजन 184gm और 7.9mm स्लिम है।
Infinix Note 11s
Infinix Note 11s Price in India, Sale Date :
कम्पनी ने Infinix Note 11s को दो वेरियंट में आज भारत मे लॉन्च किया है। Infinix Note 11s वेरियंट 6जीबी रैम/64 जीबी स्टोरज और 6जीबी रैम/128 जीबी स्टोरज के साथ आता है। कंपनी ने 6जीबी रैम/64 जीबी स्टोरज की कीमत 12,999 रुपये रखी है।कंपनी ने वेरियंट 6जीबी रैम/128 जीबी स्टोरज की कीमत 14,999 रुपये रखी है।
इंफिनिक्स नोट 11एस को तीन कलर्स मे Mithril Grey, Symphony Cyan और Haze Green कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया है। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart के माध्यम से देश में खरीदने के लिए 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा।
Infinix Note 11s |
Infinix Note 11s Specifications :
Infinix Note 11s के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमे 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.95 इंच का वॉटरड्रॉप नॉच FHD+ IPS डिस्प्ले दिया गया हैं साथ ही 480 निट्स पीक ब्राइटनेस मौजूद हैं। इस फ़ोन का रेसोल्यूशन 1,080x2,460 पिक्सल है। डिस्प्ले के प्रोटेक्सन के लिए NEG Dinorex T2X-1 ग्लास प्रोटेक्सन मौजूद हैं। इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट फेस अनलॉक दिया गया है।
Infinix Note 11s मे प्रोसेसर की बात करे तो इसमे ऑक्टा-कोर प्रोसेसर MediaTek Helio G96 SoC चिपसेट और 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इस फोन 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ microSD कार्ड स्लॉट दिया गया हैं जिसमे 512GB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता हैं। फोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता हैं और XOS 10 कस्टम स्किन मौजूद हैं।
Infinix Note 11s Specifications |
Infinix Note 11s मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात करें तो इसमे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता हैं जिसमें f/1.6 लेंस के साथ 50-MP का प्राइमरी सेंसर,इसके अलावा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा के साथ आता है।Infinix Note 11s में फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमे वॉटरड्रॉप नॉच के साथ f/2.0 अपर्चर वाला 16-MP का कैमरा सेंसर और डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस है।
Infinix Note 11s में बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 5,000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है साथ ही इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे डुअल-सिम स्लॉट 4G एलटीई, वाई-फाई,ब्लूटूथ v5,जीपीएस,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,3.5mm हेडफोन जैक और अन्य बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इस फ़ोन सेंसर की बात करे तो इसमे प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर,एंबियंट लाइट सेंसर,साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और जायरोस्कोप जैसे सेंसर शामिल हैं।
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box