Xiaomi 11T Pro Hyperphone Launched: शाओमी (Xiaomi) ने आज भारत में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Xiaomi 11T Pro Hyperphone को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया हैं। शाओमी ने फ्लैगशिप फ़ोन में पहली बार 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 17 मिनट में फुल चार्ज वाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया हैं।
Xiaomi 11T Pro Hyperphone Image Credit : Xiaomi |
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपने प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन Xiaomi 11T Pro को आज भारत में 19 जनवरी 2022 दोपहर 12:00 बजे IST पर कंपनी ने वर्चुअल लॉन्च इवेंट के दौरान लॉन्च किया हैं।आपको जानकारी के लिए बताते चले की Xiaomi स्मार्टफोन शुरुआत पिछले साल यूरोप में हुई थी। कंपनी द्वारा इस फोन को हाइपरफोन (Hyperphone) के रूप में जाना जाता है और इस फोन में 120W फास्ट चार्जिंग,क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर और120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया हैं।
Xiaomi 11T Pro 5G Hyperphone फोन में इस बार कई फीचर्स को जोड़ा गया हैं जो ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट,स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस और ट्रिपल रियर कैमरा और 5G सपोर्ट के साथ 5G कैरियर एग्रीगेशन को प्रदर्शित करने के लिए परीक्षण किया गया है।
कंपनी ने ई-कॉमर्स साइट अमेज़न (Amazon) पर Xiaomi 11T Pro 5G को लिस्ट किया हैं। भारत में Xiaomi 11T Pro लॉन्च आज दोपहर 12 बजे (दोपहर) किया गया। कंपनी ने वर्चुअल लॉन्च इवेंट को Xiaomi के सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से लाइवस्ट्रीम किया। Xiaomi 11T Pro 5G स्मार्टफोन का कड़ी टक्कर Realme GT, OnePlus 9RT, iQoo 7 Legend और Vivo V23 Pro जैसे स्मार्टफोन से होगा। तो आइए भारत में लॉन्च हुए प्रीमियम स्मार्टफोन Xiaomi 11T Pro 5G की कीमत,बिक्री और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Xiaomi 11T Pro Hyperphone Launch Date in India :
शाओमी (Xiaomi) ने आज भारतीय बाजार मे लेटेस्ट 5G प्रीमियम स्मार्टफोन Xiaomi 11T Pro 5G को आज बुधवार 19 जनवरी 2022 दोपहर 12:00 बजे IST पर वर्चुअल लॉन्च इवेंट को Xiaomi के सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से लाइवस्ट्रीम किया गया।कंपनी ने ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर बिक्री के लिए लिस्ट किया हैं।
Xiaomi 11T Pro Hyperphone Price in India, Sale Date :
कम्पनी ने Xiaomi 11T Pro Hyperphone ने तीन वेरिएंट को लॉन्च किया हैं जिसमे बेस वेरिएंट में 8GB रैम/128GB स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये रखी है और दूसरा 8GB रैम/256GB स्टोरेज की कीमत 41,999 रुपये रखी है और इसके इलावा साथ ही तीसरे वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज की कीमत 43,999 रुपये रखी हैं। Xiaomi 11T Pro 5G फोन की बिक्री 19 जनवरी से बुधवार दोपहर 2 बजे से Amazon,Mi.com,Mi Home Stores,Mi Studios और अन्य ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़े- Xiaomi 11T Pro 5G Quiz Answers : 5 सवालों के जवाब दे और जीते Xiaomi 11T Pro 5G- The HYPERPHONE
Xiaomi 11T Pro Hyperphone को कंपनी ने ई-कॉमर्स साइट Amazon India और अन्य ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहक शाओमी के Xiaomi 11T Pro 5G स्मार्टफोन को 19 जनवरी से ग्रेट इंडियन रिपब्लिक डे सेल (Great Indian Republic Day Sale) के दौरान दोपहर 2:00 बजे IST पर सेल किया जाएगा। शाओमी के स्मार्टफोनCelestial Magic,Meteorite Gray और Moonlight White कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।
ग्राहकों को Xiaomi 11T Pro लॉन्च ऑफर के तहत खरीदने पर सिटी कार्ड और ईएमआई ऑप्शन का उपयोग करने पर ग्राहकों को 5,000 रुपये तक का तत्काल छूट दिया जाएगा साथ ही 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज छूट उपलब्ध हैं।
Xiaomi 11T Pro Hyperphone Specifications :
Xiaomi 11T Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमे 480Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का पंच होल FHD+ 10-बिट ट्रू-कलर फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया गया हैं। इस फोन का रेसोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल फोन में 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस साथ ही यह डिस्प्ले डॉल्बी विजन सपोर्ट और फोन में डिस्प्ले को सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया गया हैं। इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट फेस अनलॉक दिया गया है।
Xiaomi 11T Pro 5G में प्रोसेसर की बात करे तो इसमे ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 888 SoC चिपसेट,एड्रेनो 660 GPU और 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ आता हैं। इस फोन में 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB इनबिल्ट UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 3GB वर्चुअल रैम एक्सपेंशन के लिए भी सपोर्ट दिया गया हैं। फोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर MIUI 12.5 के साथ काम करता हैं।
Xiaomi 11T Pro Hyperphone मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात करे तो इसमे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं जिसमें f/1.75 वाइड-एंगल लेंस के साथ 108-MP का Samsung HM2 प्राइमरी सेंसर साथ ही इसके इलावा दूसरा कैमरा 8-MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस (120° FoV) और तीसरा कैमरा 5-MP का टेलीमैक्रो सेंसर दिया गया हैं।
Xiaomi 11T Pro 5G में कैमरा फीचर्स की बात करे तो इसमें 50 से अधिक डायरेक्टर मोड जैसे प्रो टाइम-लैप्स, सिनेमैटिक फिल्टर और ऑडियो जूम के साथ आता है। रियर कैमरा फीचर्स में 30 फ्रेम-प्रति- सेकंड (एफपीएस) फ्रेम दर पर 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और 960fps तक की फ्रेम दर के साथ धीमी गति के वीडियो किया जा सकता हैं।
Xiaomi 11T Pro 5G फ़ोन में फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमे पंच होल f/2.5 लेंस के साथ फ्रंट में 16-MP का सेल्फी कैमरा मौजूद हैं। फ़ोन में फ्रंट कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 60fps फ्रेम दर तक 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता हैं साथ ही कम रोशनी में फोटोग्राफी के लिए सेल्फी नाइट मोड दिया गया हैं। यूजर्स वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा का इस्तेमाल कर सकेंगे।
Xiaomi 11T Pro 5G में बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल डुअल-सेल 5,000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है साथ ही इसमें 120W हाइपरचार्ज फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। शाओमी ने हाल ही में लॉन्च Xiaomi 11i Hypercharge में भी 120W वायर्ड चार्जर का सपोर्ट दिया गया हैं। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 17 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक पूरी तरह चार्ज कर देता है।
फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे डुअल-सिम स्लॉट डुअल 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस/एनएवीआईसी, एनएफसी, इन्फ्रारेड (IR) ब्लास्टर और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इस फ़ोन में सेंसर की बात करे तो इसमे एक्सेलेरोमीटर,एंबियंट लाइट,प्रॉक्सिमिटी,
बैरोमीटर,जायरोस्कोप और मैग्नेटिक कंपास सेंसर शामिल हैं। Xiaomi 11T Pro Hyperphone की मोटाई 8.8 मिमी और 204 ग्राम वजन है।
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box