iQOO Neo 11 में 2K रिजॉल्यूशन वाला Amoled डिस्प्ले दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 7,500 mAh की बड़ी बैटरी दी होगी। इसमें Android 16 पर बेस्ड OriginOS 6 के साथ आइकू नियो 11 30 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होगा।
iQOO Neo 11 के ख़ास बातें :
👉 iQOO Neo 11 में Snapdragon 8 Elite 5 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा।
👉इस स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी 7,500 mAh दी जाएगी
👉 इस स्मार्टफोन को 30 अक्टूबर को चीन में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा
👉 अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर सिक्योरिटी के साथ लॉन्च होगा।
Weibo माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कंपनी ने जानकारी दिया है कि iQOO Neo 11 स्मार्टफोन को 30 October को चीन में तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। Vivo के इस सब-ब्रांड का दावा किया की iQOO Neo 11 में 7,500 mAh की बैटरी और 2K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले और न्यू फीचर्स के कॉम्बिनेशन वाला इंडस्ट्री का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। iQOO ने इस स्मार्टफोन के ब्लू कलर वेरिएंट को टीजर के माध्यम से जानकारी दी गई और चीन में सिल्वर, ब्लू, ऑरेंज और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध होगा। iQOO Neo 11 में बैक पर प्लेन फिनिश और टेक्सचर्ड रियर पैनल दिया जाएगा।
iQOO Neo 11 Launch Date :
iQOO Neo 11 स्मार्टफोन को 30th October को चीन में शाम के 7 बजे फोन की कीमत और फीचर्स को पेश किया जाएगा। Weibo माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारित किया जाएगा जिसे इंडिया में शाम के 4 बजकर 30 मिनट पर लाइव में सभी स्पेसिफिकेशन्स को दिखाया जाएगा।
![]() |
| iQOO Neo 11 |
iQOO Neo 11 Specifications:
iQOO Neo 11 details : iQOO Neo 11 5जी फोन में फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो BOE Q10+ पैनल टेक्नोलॉजी के साथ 2K रिजॉल्यूशन वाला Amoled डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर सेंसर भी सपोर्ट करेगा।
iQOO Neo 11 5G में प्रोसेसर की बात करे तो इसमे ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट ,4.3GHz तक की क्लॉक स्पीड और फोन में 16GB तक LPDDR5 रैम और 256GB इनबिल्ट UFS 3.2 स्टोरेज के साथ Adreno 840 GPU दिया गया है। टेस्टिंग में एनटूटू स्कोर 29,85,170 निकल कर आया है। फोन Android 16 पर बेस्ड OriginOS 6 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा।
iQOO Neo 11 5G में मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा में डुअल रियर कैमरा से लैस मेन सेंसर OIS Camera 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस के साथ लॉन्च होगा। आइकू नियो 11 में पॉवरफुल बड़ी बैटरी 7500mAh के साथ 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की संभावना है
आइकू नियो 11 इंडिया में लॉन्च होगा की यह पुख्ता जानकरी नही दी गई है लेकिन फोन की सभी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी 30 अक्टूबर पेश किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box