Realme फोन्स C12 और C15,6000mah बैटरी के साथ भारत में 18 अगस्त को लॉन्च


Realme भारत में अपनी बजट पॉपुलर C सीरीज स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी करने जा रही है जो 18 अगस्त लॉन्च होने वाली है रिपोर्ट के अनुशा ये पॉपुलर C सीरीज स्मार्टफोन्स C12 और C15 दोनों ही बजट होंगे.


Realme स्मार्टफोन कम्पनी भारत में अपनी और  एक और सीरीज की नयी फोन्स लॉन्च करने जा रही है।Realme स्मार्टफोन पॉपुलर C सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी कंपनी के रिपोर्ट के अनुशार  यह जानकारी मिली है कि 18 अगस्त को भारत Realme स्मार्टफोन Realme C12 और Realme C15 को लॉन्च करेगी. Realme ने अपने  वर्चुअल इवेंट मे ये जानकारी दी है,और रियलमी फैन्स मीडिया  आमंत्रित भी शेयर किया है. स्मार्टफोन Realme C12 और Realme C15 इनकी लॉन्चिंग भारत में 18 अगस्त 12:30 से शुरू की जाएगी।

Realme फोन्स C12 और C15,6000mah बैटरी के साथ भारत में 18 अगस्त को लॉन्च   Realme c12 and c15 Price, Realme c12 and c15 Price in india, Realme c12 and c15 processor, Realme c12 and c15 specifications
Realme c12-image credits:Realme


Realme कम्पनी ने अपनी वेबसाइट में C12 और C15 दोनों के लिए ही बैनर्स भी लगाए हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता की यह लॉन्च होने वाली है। फिलहाल Realme कम्पनी इन दोनों C12 और C15 के बारे में कंपनी ने ज्यादा कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है। C12 और C15 उम्मीद की जा रही है कि ये  स्मार्टफोन्स  बजट सेगमेंट मे ही लॉन्च कर सकती है। 


Realme c12 and c15 specifications
रियलमी द्वारा अपनी वेबसाइट पर लगाए गए बैनर और पोस्टर से ये पता चलता है कि दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स में से Realme C12  बजट सेगमेंट मे देखने को मिल सकती है जिसमे C12 मे कैमरा सेटअप ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिलेगी। Realme C15  पोस्टर के अनुशार रियर  मेक्वॉड कैमरा सेटअप के साथ देखने को मिलने वाली है.Realme C12 और C15 मे बैटरी आपको यहा पर दमदार देखने को मिलेगी। कम्पनी के रिपोर्ट के  अनुशार दोनों में फोन्स मे 6000mAh की दमदार बैटरी मिलने वाली है, जिससे यूजर्स को बैटरी बैकअप बढियां मिलने वाली है। Realme के दोनों फोन्स में फिंगरप्रिंट सेंसर रियर मे देखने को मिलेगी।


Realme c12 and c15 Price, Realme c12 and c15 Price in india
कंपनी ने इन दोनों फोन्स की ज्यादा जानकारी को लेकर कुछ भी पुस्टी नहीं की है, लेकिन उम्मीद है दोनों फोन्स बजट सेगमेंट मे ही उतारने वाले है। हाल ही मे कुछ दिन पहले Realme C11 को लॉन्च किया था, जिसकी भारत में 7,499 रुपये की रखी गयी थी।C12 और C15 भी कीमत दोनों की कीमत पिछले महीने भारत में लॉन्च हुए Realme C11 से ज्यादा बजट होने  की उम्मीद है। हाल ही मे पिछले महीने आपको बता दे Realme C15 को लॉन्च किया है इंडोनेशिया मे जिसकी शुरुआती कीमत IDR 1,999,000 (लगभग 10,100 रुपये) कीमत पर लॉन्च की थी अब भारत मे भी 10,100 रुपये या उससे अधिक कीमत पर शायद  देखने को मिल सकती है।






Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने