OPPO A53 लॉन्च होगी 5,000एमएएच बैटरी और 4 जीबी रैम के साथ,जाने खासियत


OPPO A53 लॉन्च होगी 5,000एमएएच बैटरी और 4 जीबी रैम के साथ,जाने खासियत



चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo 25 अगस्त को भारत में नया स्मार्टफोन OPPO A53 लॉन्च करने जा रही है। oppo ने पेहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जो की फिलहाल फोन इंडोनेशिया मे फोन को लॉन्च किया है। Oppo कंपनी ने ऑफिशियली घोषणा किया है अब भारत में OPPO A53  25 अगस्त को भारतीय बाजार मे लाने वाली है।
Oppo a53-image credits:Oppo


कीमत और स्टोरज देखे
फोन OPPO A53 मे 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की एक ही वेरिएंट को इंडोनेशियनमे लॉन्च किया है, जिसकी कीमत फिलहाल Rp 2,499,000 बताई गयी है। अब भारतीय कीमत के अनुसार लगभग 12,700 रुपये मे देखने को मिल सकता है। इंडोनेशियन मे फोन OPPO A53 को दो कलर्स वेरिएंट मे उतारा गया है जो की इलेक्ट्रिक ब्लैक और फैनशि ब्लू मे देखने को मिला है।

OPPO A53 डिस्प्ले फीचर्स
OPPO A53 के फीचर्स के बारे मे बात करे तो इस फोन मे 20:9 आस्पेक्ट रेशियो 6.5 इंच की एचडी+पंच-होल डिस्प्ले मिलती है। इस फोन मे 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन और 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश के साथ ये डिस्प्ले आता है। अगर इस फोन की डिजाइन की बात करे तो  फ्रंट पैनल मे पुरी तरह से बेजल लेस और हल्की सी नीचे की और चिन पार्ट दिया गया है।

OPPO A53 के प्रोसेसर
OPPO A53 एक मिड सेगमेंट फोन है, जो की 4 जीबी रैम और 64 जीबी  स्टोरज के साथ आता है।अगर प्रोसेसर की बात की जाए तो आपको यहा क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन की ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 460 चिपसेट देखने को मिलता है जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट का अपग्रडे वर्ज़न है।
इस फोन में ट्रिपल कार्ड स्लॉट है जिससे आप दो सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 256 जीबी तक स्टोरज बड़ा सकते है।OPPO A53 फोन एंडरॉयड 10 पर  आधारित है जो की ओपो की इंटरफेसकलर ओएस  इंटरफेस मे 7.2 पर काम करता है।

OPPO A53 कैमरा फीचर्स
OPPO A53  के कैमरा सेटअप के बारे मे बात करे तो आपको इस फोन मे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। फोन पर कैमरा सेंसर मे आपको यहा पर 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा +2 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस +2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और एक एलईडी फ्लैश पीछे की और दिया गया है। इस फोन मे फ्रंट मे 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिससे आप  सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कर सकते है।

बैटरी और कनेक्टिविटी
इस फोन की बैटरी की बात की जाए 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ 18वॉट की फास्ट चार्जिंग दिया गया है।ओपो ए53 पर कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई,माइक्रो-यूएसबी,3 जी और 4 जी दोनों सिम कार्ड 4जी मे काम करता हैं। इस फोन मे सेंसर एक्सेलेरोमीटर,एंबियंट लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। इस फोन मे उम्मीद है कि ओपो ए53 भारतीय बाजार में भी इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ देखने को मिल सकती है।



Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने