Gionee ने भारत में बजट सेगमेंट Gionee max के साथ वापसी की; फ्लिपकार्ट मे हुआ खुलासा
Flipkart मे लिस्टिंग के अनुशार जियोनी मैक्स मै 5000mAh की बैटरी वाला जियोनी मैक्स जो 28 दिनों तक का स्टैंडबाय, 24 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक, 9 घंटे से ज्यादा का वीडियो प्लेबैक, 42 घंटे का कॉलिंग और 12 घंटे तक का गेमिंग देखने को मिल रही है, जो एक बजट सेगमेंट के लिए दमदार फीचर्स वाला फोन देखने को मिल सकता है।
Gionee max बजट स्मार्टफोन के भारत में 25 अगस्त को फ्लिपकार्ट द्वारा लॉन्च होने जानकारी दी है।Gionee लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट पर अपना पोस्टर जारी किया है जिसमे फोन में 5000mAh की बैटरी दिखाई गई है।
Flipkart मे लिस्टिंग के अनुशार जियोनी मैक्स मै 5000mAh की बैटरी वाला जियोनी मैक्स जो 28 दिनों तक का स्टैंडबाय, 24 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक, 9 घंटे से ज्यादा का वीडियो प्लेबैक, 42 घंटे का कॉलिंग और 12 घंटे तक का गेमिंग देखने को मिल रही है, जो एक बजट सेगमेंट के लिए दमदार फीचर्स वाला फोन देखने को मिल सकता है।
फ्लिपकार्ट पर Gionee max की कीमत 6,000 रुपये से कम मे भी देखने को मिल सकती है। जानकारी के अनुशार जियोनी मैक्स मे आपको वाटरड्रॉप नॉच के साथ एचडी + स्क्रीन और सेल्फी कैमरा ,डिस्प्ले के चारों ओर बड़े बेज़ल देखने को मिल सकती है। जियोनी के जियोनी फोन के बारे में अधिक जानकारी का खुलासा करना अभी बाकी है।
फोन की लॉन्चिंग की बात करे तो फ्लिपकार्ट पर आगामी जियोनी स्मार्टफोन को 25 अगस्त को दोपहर 2 बजे आईएसटी में लॉन्च किया जाएगा। फ्लिपकार्ट आने वाले दिनों में जियोनी मैक्स फोन के बारे में अधिक जानकारी देखने को मिलेगी।
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box