Poco M2 मे 6GB रैम और FHD डिस्प्ले की पुष्टि दी,8 सितंबर को होगा लॉन्च
Poco स्मार्टफोन ब्रांड ने पुष्टि की है कि poco M2 6GB रैम और FHD डिस्प्ले के साथ 8 सितंबर दोपहर 12 बजे को भारत में लॉन्च की जाएगी।
Poco स्मार्टफोन ब्रांड ने पुष्टि की है कि आने वाली 8 सितंबर को अपने poco M2 pro का सस्ती संस्करण poco M2 को भारत में लॉन्च की जाएगी।
Poco हाल ही मे इस हफ्ते की शुरुआत में पोको ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया था।poco M2 जो सबसे अधिक संभावना के साथ लॉन्च होने वाली है। poco कम्पनी ने यह भी पुष्टि की है कि नई poco M2 मे 6 जीबी रैम और FHD डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन की कुछ टीज़र इमेज भी पुष्टि हुई है जो ई कॉमर्स साइट flipkart पर देखने को मिल रहा है।
Poco ब्रांड ने यह भी पुष्टि की है कि स्मार्टफोन Flipkart और Poco.com पर सेल की तारीख 8 सितंबर के दिन किया जाएगा।
Poco M2 में एक फुल एचडी +डिस्प्ले होने की जानकारी दी गई है।हालांकि स्क्रीन का आकार की जानकारी नहीं दी गयी है। लेकिन जानकारी के आनुशार, पोको एम 2 मे 6.67 इंच के फुल एचडी + डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है।Poco ने भी ये पुष्टि की है कि उनका नया स्मार्टफोन 6GB रैम और FHD डिस्प्ले के साथ जो फोन का टॉप-एंड वैरिएंट हो सकता है। कंपनी ने यह भी जानकारी दिया है की PocoM2 सबसे सस्ती 6 जीबी रैम वाला फोन होगा। Poco M2 पर अधिक और स्पेसिफिकेशन के लिए poco M2 का खुलासा आज बाद में स्मार्टफोन के फ्लिपकार्ट टीज़र पेज पर किया जाएगा।
![]() |
| Poco M2 poster -Image credits: Flipkart |
POCO M2 एक्सलेक्टेड स्पेसिफिकेशन
POCO M2 की कीमत लगभग 13,999 के आस-पास जो बेस मॉडल 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज पर उतारा जाएगा। ये फोन मे 6.67-इंच का फुल एचडी पंच हॉल के साथ लाया जा सकता है।फोन में क्वाड-कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी सेंसर 48-मेगापिक्सेल, 8-मेगापिक्सेल वाइड-एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सेल डेप्थ सेंसर और 5-मेगापिक्सेल मैक्रो कैमरा मिल सकता है ।फ्रंट कैमरा की बात करे तो 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। वही प्रोसेसिंग के लिए फोन मे ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट मे लॉन्च किया जा सकता है। बैटरी 5,000mAh और फास्ट चार्जिंग के साथ सपोर्ट होगा। इसमें भारत का NavIC नेविगेशन सिस्टम के साथ आएगा,अब उम्मीद ये है की फोन इसी फीचर्स के साथ देखने को मिल सकता है।

एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box