Redmi 9i 15 सितंबर को होगा लॉन्च, कीमत और कलर्स के बारे मे हुआ खुलासा


Redmi 9i 15 सितंबर को होगा लॉन्च, कीमत और कलर्स के बारे मे हुआ खुलासा


Redmi 9i हाइलाइट:
Redmi 9i का  फ्लिपकार्ट और Mi.com मे जारी किया टीज़र इमेज

Redmi 9i मे 4 जीबी रैम वैरिएंट मे होगा लॉन्च, कलर्स मे ब्लैक, सी ब्लू और नेचर ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा

Redmi 9i की कीमत लगभग 7,999 मे आने की उम्मीद है

Redmi 9i 15 सितंबर को होगा लॉन्च, कीमत और कलर्स के बारे मे हुआ खुलासा , Redmi 9i, Redmi 9i Price,  redmi 9i price in india,  xiaomi redmi 9i,  redmi 9i india,  redmi 9i features,  Redmi 9i specification,  redmi 9i flipkart,  Redmi 9i  9i,  Redmi 9i launch date in India,  Redmi 9i launch date,  redmi 9i 4GB price in india, Redmi 9i specs and price in india, Redmi 9i images
Redmi 9i-image credits:xiaomi

Xiaomi स्मार्टफोन मेकर कम्पनी एक बार फिर अपने नये 9 सीरीज  फोन Redmi 9i को सितंबर में भारत में लॉन्च करने जा रही है। जानकारी के अनुशार  स्पेसिफिकेशन ,कलर्स और कीमत की पुष्टि हुई है, हालांकि अभी तक कम्पनी ने कुछ ज्यादा  खुलासा  नहीं किया है। लेकिन  कम्पनी ने Redmi 9i की  पोस्टर  फ्लिपकार्ट और Mi.comपर टीज़र इमेज जारी कर दिया है जो 15 सितम्बर को लॉन्च की जाएगी।Redmi 9i मे 4 जीबी रैम वैरिएंट  के साथ फोन के मिडनाइट ब्लैक, सी ब्लू और नेचर ग्रीन कलर ऑप्शन मे आने की उम्मीद है ,अब संभावना यह है की xiaomi कम्पनी Redmi 9i को  बजट  सेगमेंट के कैटेगरी मे लॉन्च कर सकती है।

Redmi 9i की एक्सपेक्टटेड कीमत

जानकारी के अनुशार Redmi 9i की कीमत की बात करे तो लगभग 7,999 रुपये मे उपलब्ध कराया जा सकता  है। Redmi 9 को  भारत मे 15 सितम्बर को लॉन्च इसी आस पास के कीमत पर लॉन्च करेगी। Redmi 9i तीन कलर्स ब्लैक, सी ब्लू और नेचर ग्रीन कलर  मे देखने को मिल सकती है ।

Redmi 9i के एक्सपेक्टेड फीचर्स


Redmi 9i में 6.53 इंच की  एचडी+वॉटर ड्रॉप डिस्प्ले दिया जा सकता है ,जिसमें 1600 x 720 पिक्सल का स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन और 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आ सकता है।

फोन मे प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा-कोर 2GHz ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन मे 4GB जीबी और 64 जीबी के साथ लॉन्च किया जाएगा और 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते है। Redmi 9i मे लेटेस्ट एंड्रॉइड 10 और  MIUI 12 पर आधारित होगा।

Redmi 9i मे फोटोग्राफी के लिए फोन में सिंगल 13-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया सकता है।

Redmi 9i मे 5,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हो सकता है ।जानकारी के अनुशार फोन मे कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई,  वाई-फाई , ब्लूटूथ,3.5 मिमी ऑडियो जैक , यूएसबी टाइप-सी पोर्ट  और IR ब्लास्टर जैसे फीचर्स मौजूद होंगे।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने