Oppo F17 भारत मे 21 सीतंबर को होगा लॉन्च, देखे कीमत और स्पेसिफिकेशन
Oppo स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी अपनी एक नई फोन Oppo F17 भारत मे 21 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। लेकिन Oppo ने इस फोन को 10 सितंबर से ही प्री-ऑर्डर की बुकिंग शुरू कर दी है। Oppo ने Oppo F17 pro के साथ इस महीने की शुरुआत में देश में लॉन्च किया था, लेकिन oppo ने अब फोन की कीमत और उपलब्धता के लिए घोषणा किया है और यह फोन दो रैम स्टोरेज वैरिएंट 6 जीबी और 8 जीबी के साथ लॉन्च होगा।
![]() |
| Oppo F17-image credits:Oppo |
Oppo F17 की कीमत और स्टोरज
फोन Oppo F17 मे दो वैरिएंट 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 17,990 रुपये से शुरू होती है और 8 जीबी रैम और 128 जीबी की कीमत 19,990 रुपये रखी है।Oppo F17 तीन कलर्स मेक्लासिक सिल्वर, डायनामिक ऑरेंज और नेवी ब्लू मे उपलब्ध होगा। फोन वर्तमान में प्री-ऑर्डर के लिए बुकिंग शुरू कर दी है।
Oppo F17 ऑफलाइन स्टोर्स और ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर 21 सितंबर से सेल शुरू किया जाएगा।
Oppo ने Oppo F17 को ग्राहकों के लिए ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन मे भारी छूट और नो-कॉस्ट EMI प्लान भी खरीदने का मौका दे रही है । ऑनलाइन स्टोर मे नौ महीने तक नो-कॉस्ट EMI और 1500 रुपये तक का बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड द्वारा छूट दिया जा रहा है। वही बात करे ऑफलाइन रिटेल के लिए आईसीआईसीआई, फेडरल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बैंकों से 7.5 प्रतिशत का कैशबैक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से साथ ही नो-कॉस्ट EMI प्लान पर भी इस फोन को खरीद सकते है।
Oppo F17 के स्पेसिफिकेशन
Oppo F17 में 6.44 इंच की वाटर-ड्रॉप सुपर Amoled फुल-एचडी डिस्प्ले+ के साथ आएगा। फोन की स्क्रीन-टू-बॉडी 90.7 प्रतिशत जो 1,080x2,400 तक का रेसोल्यूशन और फोन मे 408ppi निट ब्रायटनेस के साथ फोन लॉन्च होगा।
फोन मे प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 soc चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन मे 6 जीबी+ 128 जीबी और 8जीबी+ 128 जीबी के साथ लॉन्च किया और 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते है। Oppo F17 मे लेटेस्ट कलरओएस 7.2 और एंड्रॉइड 10 पर काम करता है ।
Oppo F17 मे फोटोग्राफी के लिए क्वाड कैमरा के साथ आता है, जिसमें f/2.2 लेंस के साथ16 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर +8 मेगापिक्सल f / 2.2 का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस के साथ 2.4 लेंस अपर्चर का 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस शामिल होगा, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का f/2.0 अपर्चर लेंस दिया गया है।
Oppo F17 मे बड़ी बैटरी 4,000mah और 30W की VOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा।जानकारी के अनुशार फोन मे कनेक्टिविटी के लिए 4 जी volte, जीपीएस / ए-जीपीएस वाई-फाई, ब्लूटूथ,और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है।

एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box