Relame X7 Pro, Realme X7 और Realme V5 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,जाने कीमत और फीचर्स

Relame X7 Pro, Realme X7 और Realme V5 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,जाने कीमत और फीचर्स


Realme कंपनी ने Realme X7 Pro, Realme X7 और Realme V5 को  चीन मे लॉन्च कर दिया है।

Realme X7 की कीमत
Realme X7 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 1799 युआन (लगभग 19,300 रुपये) मे कीमत पर लॉन्च कर दिया है, 8 जीबी रैम और 128 जीबी के  लिए 2399 युआन (लगभग 25,700 रुपये) रखी गयी है।

Relame X7 Pro, Realme X7 और Realme V5 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,जाने कीमत और फीचर्स, realme x7 pro
Realme x7 pro-image credits:Realme

Realme X7 की स्पेसिफिकेशन
Realme X7  मे 6.43-इंच फुल एचडी + AMOLED डिस्प्ले के साथ 2400 x 1080 पिक्सल के स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च किया है।  स्मार्टफोन  प्रोसेसर के लिएऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 800U प्रोसेसर के साथ आता है।


Realme X7 फोन में  क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है,साथ ही 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 119-डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है।  फ्रंट के लिए, 32-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर f / 2.45 अपर्चर के साथ आता है।

फोन में 4300mAh की बैटरी के साथ 65W अल्ट्रा-फास्ट फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।कनेक्टिविटी की बात करे तो यह 5G SA / NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 ax, ब्लूटूथ 5, GPS (L1 + L5) / GLONASS / Beidou, NFC, USB Type-C और डुअल-सिम सपोर्ट को सपोर्ट करता है।  फोन की माप  160.9 x 74.4 x 8.1 मिमी है और इसका वजन 175 ग्राम है। यह फोन हाई-रेस ऑडियो के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, सुपर लीनियर स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है।



Realme X7 Pro की कीमत
Realme X7 pro 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 2499 युआन (लगभग 26,700 रुपये) मे कीमत पर लॉन्च कर दिया है, 8 जीबी रैम और 128 जीबी के  लिए 3199 युआन (लगभग 34,200 रुपये) रखी गयी है।

Realme X7 Pro की स्पेसिफिकेशन
Realme X7 Pro मे 6.55-इंच की फुल HD + AMOLED डिस्प्ले के साथ स्क्रीन पर 2400 x 1080 पिक्सल, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, 2500nits ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ उतारा गया है।  यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेन्सिटी 1000+ प्रोसेसर के साथ जिसमें माली-जी 77 एमसी 9 जीपीयू है।

Realme X7 Pro फोन मे 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस wtih Sony IMX686 सेंसर, 119-डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सेल वाइड-एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सेल रेट्रो पोर्ट्रेट लेंस और 2-मेगापिक्सेल के संयोजन के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया  4 सेमी मैक्रो लेंस। फ्रंट के लिए 32-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर f / 2.45 अपर्चर के साथ आता है।

फोन में 4500mAh की बैटरी के साथ 65W अल्ट्रा-फास्ट फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी मे, यह 5G SA / NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 ax, ब्लूटूथ 5, GPS (L1 + L5) / GLONASS / Beidou, NFC, USB Type-C और डुअल-सिम सपोर्ट को सपोर्ट करता है।  फोन का माप 160.8 x 75.1 x 8.5 मिमी है और वजन 184 ग्राम है।

फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, सुपर लीनियर स्टीरियो स्पीकर्स के साथ डॉल्बी एटमॉस और हाय-रेस ऑडियो शामिल है।

Relame X7 Pro, Realme X7 और Realme V5 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,जाने कीमत और फीचर्स, realme v5
Realme v5-image credits:Realme

Realme V5 की कीमत
Realme V5 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 999 युआन (लगभग 10,700 रुपये) मे कीमत पर लॉन्च कर दिया है, 6 जीबी रैम और 128 जीबी के  लिए 1,399 युआन (लगभग 14,950 रुपये) और 8 जीबी रैम और 128 जीबी के  लिए 1,599 युआन (लगभग 14,950 रुपये) है। 

Realme V5 की स्पेसिफिकेशन
Realme V5 में 6.52 इंच का एचडी + एलसीडी डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है।  प्रोसेसिंग के लिए स्मार्टफोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 720 प्रोसेसर के साथ जिसमें माली-जी 57 एमसी 3 जीपीयू है । 

Realme V5 फोन में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है जिसमें 13-मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ f / 2.2 अपर्चर, 2-मेगापिक्सल डेप्थ लेंस और 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ आता है। फ्रंट के लिए f/2.45 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मौजुद है।


फोन को 5000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ है और कनेक्टिविटी के लिए यह 5G SA / NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 ax, ब्लूटूथ 5, GPS (L1 + L5) / GLONASS / Beidou, NFC, USB Type-C और डुअल-सिम सपोर्ट को सपोर्ट करता है।  फोन का नाप 164.4 x 76 x 8.6 मिमी है और वजन 190 ग्राम है।फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, सुपर-लीनियर स्टीरियो स्पीकर के साथ-साथ हाय-रेस ऑडियो भी शामिल है।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने