10 sept.को Samsung Galaxy M51 7000mah बैटरी और क्वाड कैमरा के साथ होगा लॉन्च,जाने स्पेसिफिकेशन


10 sept.को Samsung Galaxy M51 7000mah बैटरी और क्वाड कैमरा के साथ होगा लॉन्च,जाने स्पेसिफिकेशन



"Samsung galaxy M51" हाइलाइट:

Samsung galaxy M51 को जर्मनी मे आधिकारिक सूची को किया लाइव। 

Samsung galaxy M51 मे 6.7-इंच कीडिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा ,6 जीबी रैम और 32मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा शामिल है।

Samsung galaxy M51 की कीमत जर्मनी मे € 360 (लगभग 31,400 रुपये) तक है।

10 sept.को Samsung Galaxy M51 7000mah बैटरी और क्वाड कैमरा के साथ होगा लॉन्च,जाने स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy M51-credits:Amzon


Samsung  स्मार्टफोन मेकर कम्पनी एक  बार फिर अपने नये फोन Monster Samsung  Galaxy M51 सितंबर में भारत में लॉन्च करने जा रही है। सैमसंग गैलेक्सी 51 को जर्मनी मे लॉन्च कर दिया है और आधिकारिक सूची के अनुशार स्पेसिफिकेशन की पुष्टि हुई है और अबतक ये फोन प्री-ऑर्डर के लिए तैयार है। Samsung Galaxy M51 की पोस्टर Amazon पर जारी कर दिया है जो 10 सितम्बर को लॉन्च की जाएगी। सैमसंग गैलेक्सी M51 मे 7,000mah की बैटरी, 64 मेगापिक्सल रियर क्वाड कैमरा सेटअप और 6.7 इंच की इनफीनिटी सुपर अमोलेड O डिस्प्ले के आने वाली है, अब संभावना यह है की samsung कम्पनी  samsung galaxy M51 को फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है।



Samsung galaxy M51 की कीमत

Samsung galaxy M51 की कीमत की बात करे तो जर्मनी मे € 360 (लगभग 31,400 रुपये) मे प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। जानकारी के अनुशार अब Samsung galaxy M51 भारत मे 10 सितम्बर को लॉन्च इसी आस पास के कीमत पर लॉन्च करेगी। Samsung galaxy M51 दो कलर्स ब्लैक और व्हाइट रंगों मे उपलब्ध कराई जाएगी।

Samsung galaxy M51 के एक्सपेक्टेड फीचर्स

Samsung galaxy M51 में 6.7 इंच की इनफीनिटी सुपर अमोलेड O फुल-एचडी डिस्प्ले+दिया जा सकता है। फोन मे प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन मे 6GB जीबी और 128 जीबी के साथ लॉन्च किया जाएगा और 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते है। Samsung galaxy M51 मे लेटेस्ट One UI एंड्रॉइड पर आधारित होगा।

Samsung galaxy M51 मे फोटोग्राफी के लिए क्वाड कैमरा 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर +12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस के साथ 123-डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू+5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस  शामिल होगा, सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल दिया जा सकता है।

Samsung galaxy M51 मे बड़ी  बैटरी 7,000mah और 25W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हो सकता है ।जानकारी के अनुशार फोन मे कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ, और एनएफसी के साथ लॉन्च किया जाएगा।



Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने