Samsung Galaxy F41 मे 6000mAh बैटरी,ट्रिपल कैमरा और 6 जीबी रैम मॉडल के साथ हुआ लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy F41 मे 6000mAh बैटरी,ट्रिपल कैमरा और 6 जीबी रैम मॉडल के साथ हुआ लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स


ख़ास बातें

सैमसंग ने नये फोन गैलेक्सी एफ-सीरीज़ को भारत मे किया लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी एफ41 मे 6.4-इंच की फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इन्फिनिटी-यू डिस्प्ले और 6000एमएएच की बैटरी

सैमसंग गैलेक्सी एफ41 की कीमत 16,999 रुपये है जो 16 अक्टूबर से बिक्री के लिए लाया जाएगा


दक्षिण कोरियाई की स्मार्टफोन कम्पनीSamsung
ने अपने नये सीरीज गैलेक्सी एफ-सीरीज़ के स्मार्टफोन  Samsung Galaxy F41 को भारत मे लंबे समय के बाद लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी एफ-सीरीज़ का स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एफ-41 का पहला स्मार्टफोन है जो भारत मे लॉन्च किया गया। सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी एफ-41 को flipkart के जरीए 8 अक्टुबर को 5:30 बजे लॉन्च किया है। इस फोन मे 6000एमएएच की बड़ी बैटरी, 64 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा और 6.4-इंच की फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इन्फिनिटी-यू डिस्प्ले मौजूद है।सैमसंग के नये लेटेस्ट फोन में तीन अलग-अलग रंग मे खरीदने के ऑप्शन मिलेंगे। सैमसंग गैलेक्सी एफ-41 की कीमत 16,999 मे लॉन्च किया है जो इस फोन की सेल बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान इस फोन को 16 अक्टुबर को बिक्री के लिए उतारा जाएगा। बिग बिलियन डेज़ सेल 16 अक्टुबर  से शुरू हो रही है लेकिन कम्पनी ने इस फोन को 1500 रुपये तक का बैंक ऑफर्स के साथ डिस्काउंट दे रही है जिससे आप इस फोन को 15,499 रुपये मे 16 अक्टुबर   को खरीद सकेंगे।

                            


Samsung Galaxy F41 मे 6000mAh बैटरी,ट्रिपल कैमरा और 6 जीबी रैम मॉडल के साथ हुआ लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स,Samsung Galaxy f41,  Samsung Galaxy f41 price,  Samsung Galaxy f41 specifications,  Samsung Galaxy f41specs,  Samsung Galaxy f41 price in India flipkart,  Samsung Galaxy f41 features,  Samsung Galaxy f41 flipkart,  Samsung Galaxy f41 review,  Samsung Galaxy f41 launch date,  Samsung Galaxy f41 sale date
Samsung F41-image credits Samsung official site


Samsung Galaxy F41 की कीमत

भारत मे सैमसंग गैलेक्सी F41 की कीमत की बात की जाये तो इस फोन के 6 जीबी रैम मॉडल और 8 जीबी रैम मॉडल मे उतारा जाएगा। वही इस फोन की 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरज की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरज की कीमत 17,999 मे बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। ये फोन  की सेल 16 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज़ के दिन  से शुरू किया जाएगा। इस फोन की कीमत 15,499 रुपये मे बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान खरीद सकते है। इस फोन की बिक्री के लिए सैमसंग की अपनी  आधिकारिक वेबसाइट पर और ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म पर फोन को बिक्री करने वाली है। यह फोन ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होंगे। वही कलर्स की बात करे तो ये फोन आपको तीन अलग अलग कलर्स मे फ्यूज़न ग्रीन, फ्यूज़न ब्लू और फ्यूज़न ब्लैक जैसे कलर्स मे उपलब्ध होंगे। 


Samsung Galaxy F41 की स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी F41 की डिस्प्ले की बात की जाये तो यहा पर आपको बड़ी डिस्प्ले 6.4-इंच की फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इन्फिनिटी-यू डिस्प्ले देखने को मिलती है। वही इस फोन की डिजाइन देखे तो फोन के किनारे मे पतले बेज़्ल्स और नीचे की तरफ पतला सा चिन दिया है जो की फोन दिखने मे बहुत आकर्ष लगता है।


सैमसंग गैलेक्सी F41 मे प्रोसेसर की बात करे तो
सभी फ्लैगशिप और मिड सेगमेंट के फोन की तरह इस फोन मे 6 जीबी रैम मॉडल के साथ एलपीडीडीआर 4एक्स रैम आक्टाकोर प्रोसेसर Exynos 9611 चिपसेट  दिया गया है जो की एक  बहुत ही पॉवरफुल प्रोसेसर है। वही सैमसंग गैलेक्सी F41 मे एंडरॉयड 10 ओएस और फोन के इंटरफेस के लिए सैमसंग ने खुद के वनयूआई कोर के साथ ये फोन काम करता है।


सैमसंग गैलेक्सी F41 मे कैमरा सेगमेंट की बात की जाए तो इस फोन मे  ट्रिपल रियर कैमरा का सपोर्ट दिया गया, जिसमे प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। वही इस फोन मे बेहतरीन रियर कैमरा के साथ सैमसंग गैलेक्सी F41 मे सुंदर सेल्फी खिचने के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर फ्रंट की तरफ यू डिजाइन मे दिया गया है। इस फोन मे वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4k रेसोल्यूशन वाले वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकेंगे।

सैमसंग गैलेक्सी F41 मे सैमसंग ने अपने नये सीरीज के फोन के तरह इस फोन मे भी बड़ी और पॉवरफुल बैटरी दी गयी है। फोन मे 6,000एमएएच बैटरी के साथ 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। ये फोन मे रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे की तरफ़ मौजूद है।कम्पनी ने यह कहा है कि फोन फ़ुल चार्ज करने पर 21 घंटे तक ब्राउज़िंग और कॉलिंग के लिए 48 घंटे तक का बैकअप देने मे सक्षम है।


सैमसंग गैलेक्सी F41 मे कनेक्टिविटी बात करे फोन मे डुअल 4 जी वोएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0,जीपीएस और यूएसबी टाइप जैसे फीचर्स दिये गये है। इस फोन मे म्यूजिक सुनने के लिए 3.5 एमएम ऑडियो जैक  और स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 512 जीबी तक का स्लॉट दिया गया है।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने