Micromax ने अपने नये स्मार्टफोन भारत मे लॉन्च कर दिए है । हम बात कर रहे है माइक्रोमैक्स के लेटेस्ट और मिड रेंज स्मार्टफोन Micromax In Note 1 जो हाल ही मे भारतीय बाजार मे लॉन्च हुआ है और जल्द ही बिक्री के लिए आने वाली है।
वही दूसरी और Redmi के फोन Redmi note 9 इसी रेंज मे भारतीय बाजार मे पहेले से मौजूद है। चीनी कंपनी का यह स्मार्टफोन लोगो मे काफि प्रसिद्ध है ।
अगर दोनों फोन्स Micromax In Note 1 और Redmi note 9 तुलना की जाए दोनों की कीमत मे अंतर के साथ कई स्पेसिफिकेशन के मामले मे एक दूसरे के काफि टक्कर मे है।
![]() |
| Micromax In Note 1 vs Redmi Note 9 |
Redmi note 9 स्मार्टफोन की बात की जाए तो इस कीमत पर कोई भी दूसरे फोन्स इतने फीचर्स के साथ नहीं आते है लेकिन हाल ही मे Redmi note 9 से भी कम कीमत पर माइक्रोमैक्स ने Micromax In Note 1 को Redmi note 9 से भी कम कीमत और बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया है।
ये भी पढ़े-
Micromax In Note 1 और Micromax In 1b हुआ लॉन्च ,जानिये कीमत,स्पेसिफिकेशन और बिक्री की तारीख
अब बात यह है की दोनों फोन्स एक दूसरे के स्पेसिफिकेशन और कीमत पर कौन बाज़ी मरता हैं। हमने आज इस टॉपिक पर दोनों फोन्स की तुलना के साथ-साथ स्पेसिफिकेशन और कीमत पर जानकारी दी है। Redmi note 9 और Micromax In Note 1 के स्पेसिफिकेशन और कीमत पर कौन आगे निकलता है चलिए आगे पुरा जानते है।
Micromax In Note 1 vs Redmi Note 9 की कीमत और स्टोरज
Micromax In Note 1 मे 4 जीबी/64 जीबी इंटरनल स्टोरज की कीमत 10,999 रुपये है वही दूसरे मॉडल की 4 जीबी/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये है। यह फोन मे एक्स पेर्टन की डिजाइन के साथ यह फोन देखने मे काफि आकर्षित लगता है।
वही दूसरे फोन Redmi Note 9 मे 4 जीबी/64 जीबी इंटरनल स्टोरज की कीमत 11,499 रुपये है वही 4 जीबी/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये और तीसरे वैरिएंट 6 जीबी/128 जीबी इंटरनल स्टोरज की कीमत 14,499 रुपये है।
Conclusion- निष्कर्ष
अब दोनों फोन की स्टोरेज और कीमत एक समान देखने को मिलती है लेकिन Micromax In Note 1 मे इंटरनल स्टोरज 4 जीबी/128 जीबी इंटरनल स्टोरज तक वैरिएंट मौजूद है वही दूसरे और Redmi Note 9 मे 6 जीबी/128 जीबी इंटरनल स्टोरज देखने को मिल रही है।अगर दोनों फोन्स की स्पेसिफिकेशन देखे तो एक जैसा है लेकिन स्टोरेज मे Redmi note 9 मे ज्यादा देखने को मिलता है।
Redmi note 9 की तुलना मे Micromax In Note 1 कम कीमत पर बेहतर स्पेसिफिकेशन देखने को मिलती है।
Micromax In Note 1 vs Redmi Note 9 किसके है बेहतर specification
Display Features- डिस्प्ले फीचर्स
Micromax In Note 1 मे डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो इस फोन मे 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.67 इंच पंच-होल की फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है। फोन की स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 2400x 1080 पिक्सल्स दिया गया है और फ्रंट मे फेस अनलॉक मौजूद है।
Redmi Note 9 मे भी डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो इस फोन मे भी फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले के साथ स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 2340x 1080 पिक्सल्स दिया गया है ।
Conclusion- निष्कर्ष
Micromax In Note 1और Redmi Note 9 मे अगर डिजाइन के मामले मे विजेता देखे तो यहाँ पर Micromax In Note 1 को विजेता माना जाएगा क्योंकी Redmi Note 9 से डिजाइन मे Micromax In Note 1 मे बेहतरीन और आकर्षित डिजाइन देखने को मिलता है, लेकिन ये डिजाइन और रंग मे लोगों की अपनी-अपनी पसंद होती है।
Micromax In Note 1और Redmi Note 9 मे अगर डिस्प्ले के मामले मे विजेता देखे तो यहाँ पर दोनों फोन्स को विजेता माना जाएगा क्योंकि दोनों फोन्स की डिस्प्ले एक समान देखने को मिलती है।
Micromax In Note 1 vs Redmi Note 9 किसके है बेहतर processor
Micromax In note 1 मे प्रोसेसर की बात करे तो इस फोन मे प्रोसेसिंग पावर के लिए MediaTek का G85 प्रोसेसर चिपसेट दिया गया है।वही दूसरे फोन Redmi note 9 मे भी MediaTek का G85 प्रोसेसर मौजूद है।
वही हम दूसरे और स्टोरज देखे तो दोनों फोन्स मे 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरज मौजूद है लेकिन यहाँ पर Redmi note 9 मे 6 जीबी/128 जीबी मॉडल मे उपलब्ध है। यह Redmi note 9 MIUI पर काम करता है जबकि Micromax In note 1 स्टॉक Anroid ओएस पर काम करता है।
Conclusion- निष्कर्ष
Micromax In Note 1और Redmi Note 9 मे अगर स्टोरज और रैम के मामले मे Redmi Note 9 मे ज्यादा रैम देखने को मिलती है लेकिन किसी एक फोन को हम विजेता नहीं मान सकते क्योंकि रैम मे सॉफ़्टवेयर ऑप्टिमाइज़ेशन पर कंपनियां कैसे काम करती है ये उन पर निर्भर है।
Micromax In Note 1और Redmi Note 9 मे अगर सॉफ्टवेयर के मामले मे बात करे तो Redmi Note 9 MIUI पर काम करता है और Micromax In Note 1 stock Anroid पर काम करता है लेकिन स्टॉक एंड्रॉइड मे ब्लोटवेयर देखने को नहीं मिलते है जिससे मल्टी टास्किंग करने मे परेशानी नहीं होती। ये दोनों ही सॉफ्टवेयर लोगों की अपनी-अपनी पसंद पर निर्भर करता है।
Micromax In Note 1 vs Redmi Note 9 किसके है बेहतर कैमरा फीचर्स
Micromax In Note 1 मे क्वाड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन मे 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर ,5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। वही फ्रंट कैमरा देखे तो इसमें सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
Redmi Note 9 में चौकोर आकार की क्वाड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन मे 48 मेगापिक्सल का GM1 प्राइमरी सेंसर प्राइमरी सेंसर ,8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। वही फ्रंट कैमरा देखे तो इसमें सेल्फी के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
Conclusion- निष्कर्ष
Micromax In Note 1और Redmi Note 9 मे अगर रियर कैमरा देखे तो एक समान देखने को मिलता है लेकिन Redmi Note 9 मे अधिक 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस देखने को मिलता है और दूसरे और Micromax In Note मे अधिक फ्रंट कैमरा मे16 मेगापिक्सल दिया गया है। लेकिन ऑन-पेपर स्पेसिफिकेशन के आधार पर किसी एक फोन को हम विजेता नहीं मान सकते क्योंकि कैमरा सॉफ़्टवेयर ऑप्टिमाइज़ेशन पर कंपनियां कैसे काम करती है ये उन पर निर्भर है।
Micromax In Note 1 vs Redmi Note 9 किसके है दमदार बैटरी
Micromax In Note 1 मे 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है जिससे बैटरी से रिवर्स चार्जिंग भी कर सकते है।
Redmi Note 9 मे 5,020mAh की बड़ी बैटरी के साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है जिससे बैटरी से रिवर्स चार्जिंग भी कर सकते है।
Conclusion- निष्कर्ष
Micromax In Note 1और Redmi Note 9 मे अगर बैटरी को देखे तो दोनों फोन्स मे एक समान बैटरी देखने को मिलती है साथ ही दोनों फोन्स मे रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
Micromax In Note 1और Redmi Note 9
मे विजेता देखे तो दोनों मे से किसी एक को विजेता के लिए अनुमान नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि दोनों मे फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है और दोनों मे समान बैटरी बैकअप देखने को मिल सकता है। अब लोगों पर निर्भर करता है की वह बैटरी को कितने समय के लिए उपयोग मे लाते है।
अंतिम कॉनक्लूशन ( निष्कर्ष) :
Micromax In Note 1और Redmi Note 9
मे बात करे तो दोनों कुछ मामलों मे स्पेसिफिकेशन के अनुशार एक दूसरे मे समान है लेकिन कुछ स्पेसिफिकेशन के मामलों मे एक दूसरे से अलग है। रेडमी के बहुत से यूजर्स Redmi Note 9 की तरफ जाना चाहेंगे लेकिन माइक्रोमैक्स Micromax In Note 1 के स्पेसिफिकेशन को देखे तो कई स्पेसिफिकेशन से आगे है और दोनों की कीमत की बात करे तो Redmi Note 9 से कम कीमत मे Micromax In Note 1 देखने को मिल मिलती है।
अब यह निर्भर करता है कि यूजर्स के फ़ैसले मे की वो किस फोन्स के तरफ़ बढ़ना चाहेंगे। अगर हमारी राय मे देखे तो Micromax In Note 1 के तरफ़ बढ़ना चाहेंगे क्योंकी Redmi Note 9 के तुलना मे Micromax In Note 1 कई स्पेसिफिकेशन के मामले मे विजेता है और कीमत की बात करे तो कीमत भी Redmi Note 9 से काफि कम है।
आज हम इस पोस्ट मे Micromax In Note 1 vs Redmi Note 9 के बारे मे जानकारी दिये है जिससे आप अनुमान लगा सकते है की कौन सा फोन्स स्पेसिफिकेशन और कीमत के मामले मे आगे है।

एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box