Whatsapp लाया Whatsapp pay UPI पमेंट, देखे खास फीचर्स और जाने इस्तेमाल करने का सही प्रोसेस

Whatsapp लाया Whatsapp pay UPI पमेंट, देखे खास फीचर्स और जाने इस्तेमाल करने का सही प्रोसेस ,  whatsapppay five things to know WhatsApp pay,  WhatsApp payments,  WhatsApp payments india,  WhatsApp payments india update,  WhatsApp payments ios,  WhatsApp payments app,  WhatsApp payments  launch,  What is whatsapp pay,UPI unified payments interface,  Whatsapp pay kya hai,  NCPI,National Payments Corporation of India,  How to Use WhatsAppHow to enable WhatsApp Payment Pay,  Whatsapp pay registration kaise kare,  WhatsApp pay features,
Whatsapp Payments or whatsapp pay

Whatsapp ने मैसेजिंग एप्लिकेशन वाट्सएप मे एक नया फीचर्स जोड़ दिया है जिससे आप सिर्फ मैसेजिंग के साथ साथ किसी को भी Whatsapp के जरिए अपने व्हाट्सएप से ही Whatsapp pay व्हाट्सएप यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस UPI के द्वारा किसी भी वाट्सएप यूजर्स को पैसे भेजकर whatsapp payments सकेंगे।


इसे भी पढ़े:कौन है बेहतर Micromax In Note 1 vs Redmi Note 9 देखिए क्या है खास स्पेसिफिकेशन और कीमत मे अंतर!


इसे भी पढ़े:कब है Diwali ,narak chaturdashi, dhanteras, govardhan puja, bhai dhooj जानिये shubh muhurat, tithi और mahatv


हम  सभी जानते है वाट्सएप एक बहुत ही पॉप्युलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है जिससे अब मैसेजिंग के साथ-साथ किसी भी वाट्सएप यूजर्स को पमेंट कर सकेंगे। हमेसा से ही वाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नये नये फीचर्स जोड़ते आ रहा है जिससे  वाट्सएप यूजर्स को  एक अच्छा अनुभव के साथ एक अच्छा एक्सपीरियंस भी मिलती रहे।

व्हाट्सएप ने हाल ही मे एक नये फीचर्स की घोषणा की Disappearing Messages जिसमे पीछे के मैसेज ऑटोमैटिक डिलीट होती रहेगी।अब व्हाट्सएप मे Whatsapp Pay पेमेंट ऑप्शन की सुविधा व्हाट्सएप पर जल्द ही सभी यूजर्स के लिए लाने वाली है। व्हाट्सएप ने यह फीचर्स 2018 मे बीटा यूजर्स के लिए लाया था लेकिन अब इस साल यह फीचर्स अब सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल किया जाएगा।

इस फीचर्स मे मैसेजिंग के साथ साथ आसानी से किसी को भी पेमेंट कर सकेंगे। इस फीचर्स को कम्पनी ने एंडरॉयड (Anroid) और आईफोन ( iOS) फोन्स के लिए इस फीचर्स को लाया है जिससे आप कोई भी एंडरॉयड या आईफोन मोबाइल से इस फीचर्स का लाभ उठा सकेंगे। 

जानकारी के अनुशार  वाट्सएप ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया( NPCI )के द्वारा व्हाट्सऐप ने साझेदारी करके पेमेंट सिस्टम को  तैयार किया है। NPCI ने व्हाट्सऐप के इस पेमेंट फीचर्स को सर्विस देने की  मंजूरी दे दी है। इस सिस्टम मे फिलहाल अभी 160 बैंकों से  लेनदेन कर सकते।अभी इस सिस्टम मे फिलहाल पेमेंट सर्विस को लेकर कुछ  लिमिटेशन बनाई गयी क्योंकि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया  से पेमेंट्स की मंजूरी मिलने के बाद Whatsapp Pay को  फिलहाल 2 करोड़ यूजर्स ही इस पेमेंट वाले ऑप्शन का उपयोग कर  सकेंगे।

वाट्सएप जानकारी ने यह भी जानकारी दिए है कि भारत के बड़े पांच प्रमुख बैंकों जैसे भारतीय स्टेट, बैंक आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, और जियो पेमेंट्स बैंक मे ही  व्हाट्सएप पर अभी Whatsapp payments काम कर रही है।

व्हाट्सऐप मे Whatsapp Pay के इस फीचर्स को रोल आउट कर दिया है लेकिन अभी पुरी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है की यह फीचर्स सभी फोन्स मे अपडेट  हुआ है या नही क्योंकी इस पेमेंट वाले फीचर्स को सिर्फ अभी बीटा वर्ज़न मे ही देखा गया है।

व्हाट्सऐप चलाने वाले यूजर्स भारत में 40 करोड़ से अधिक यूजर्स व्हाट्सऐप का उपयोग करते है। व्हाट्सएप के अनुसार यूजर्स इस पेमेंट्स फीचर्स को इतना ही आसानी है इस्तेमाल कर सकेंगे जितना आप व्हाट्सऐप के द्वारा मैसेज करते है। व्हाट्सऐप ने यह बात कही है की जितने आसान और सिक्यॉर तरीके से आप मैसेजिंग करते है उतने ही आसान और सिक्यॉर तरीके से आप किसी भी व्हाट्सएप यूजर्स को पेमेंट्स कर सकेंगे।

Facebook के सीईओ का कहना है की वाट्सएप के इस फीचर्स को बहुत ही  सिक्यॉर और भरोसेमंद तरीके से बनाया गया है जिससे यूजर्स बहुत ही भरोसेमंद और सिक्यॉरिटी  के साथ उपयोग कर सकेंगे। 


How to send money through whatsapp payments step by step process:

अब आईए हम कुछ बातों का ध्यान रखते हुए वाट्सएप के इस फीचर्स को कैसे शुरू करेंगे इस प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप अच्छी तरह से जान लेते है।

1. अगर आप एंड्रॉयड या आईफोन से व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते है तो सबसे पहेले आप व्हाट्सएप को अपडेट कर ले। उसके बाद अपडेट
होने के बाद आप वाट्सएप को ओपन करे फिर सबसे ऊपर दाएं मे तीन डॉट को क्लिक करे।

2. अगर आप यह कर लेते है तो अब पेमेंट्स वाले ऑप्शन पर क्लिप करे और पेमेंट को जोड़े उसके बाद आपके सामने सभी बैंकों की लिस्ट आ जाएगी।

3.अगर आप पहेले वाले स्टेप को कर लिए है तो
अब दिए गए लिस्ट मे कोई भी एक बैंक का चयन करे और अपने whatsapp payements को अकाउंट के साथ जोड़े।

4.अगर आप वह भी  स्टेप पुरा कर लिए है तो अब फोन नंबर को वेरिफिकेशन किया जाएगा फिर वेरिफिकेशन के लिए एसएमएस टैब पर क्लिक करे।

5. अब वह भी स्टेप करने के बाद वेरिफिकेशन पुरी हो जाएगी उसके बाद आप यूपीआई पिन सेट करेंगे।

6. वह स्टेप करने के बाद आपको पेमेंट पेज का ऑप्शन दिखने लगेगा फिर आप किसी को भी यूपीआई द्वारा पेमेंट कर सकते है।


इस तरह से व्हाट्सएप पे द्वारा पैसे भेजे - how to send money through WhatsApp Pay UPI


1. सबसे पहले व्हाट्सएप मे उस व्यक्ति का चैट इनबॉक्स खोले जिसे आप पैसे भेजना चाहते है।

2.वह स्टेप करने के बाद पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर आप जितना उसको पैसे  भेजना चाहते है उसका अमाउनट डाले फिर अमाउनट भेजने के साथ-साथ निचे एक नोट भी लिख कर भेज सकते है।

3.अब आखिर मे पेमेंट करने के लिए आपके द्वारा UPI पिन सेट किए हुए यूपीआई पिन को डाले उसके बाद पेमेंट पुरी होने के बाद पेमेंट की कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगी

नोट : ध्यान मे यह भी बात याद रखे जिससे आप  whatsapp pay बनाने चाहते वो नंबर आप किसी भी एक बैंक के साथ आपका नंबर रेजिस्टर हो।


इसे भी पढ़े:Micromax In Note 1 और Micromax In 1b हुआ लॉन्च ,जानिये कीमत,स्पेसिफिकेशन और बिक्री की तारीख


WhatsApp payments उपयोग करने के पहेले कुछ जरूरी बातें -

1.Whatsapp pay यूपीआई कैसे काम करता है:

Whatsapp pay यूपीआईएक व्हाट्सएप यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस है जो की एक तरह से समझे तो किसी भी यूजर्स को आप UPI  payments कर सकते है। व्हाट्सएप का यह नया फीचर्स बाकी अन्य  प्लेटफॉर्म पेमेंट्स सिस्टम जैसे Google pay , phone pe जैसे ही यह पेमेंट्स सिस्टम भी काम करता है  जिससे आप किसी भी यूजर्स को डायरेक्ट बैंक अकाउंट मे Money transfer कर सकते है।

2.रेजिस्ट्रेटशन  करने की प्रोसेस-

व्हाट्सएप का व्हाट्सएप पे उपयोग करने से पहले आपको registration करना होगा।  रेजिस्ट्रेटशन करने से पहले आपके पास एक फोन नंबर और एक किसी भी बैंक का अकाउंट होना चाहिए। व्हाट्सएप पे आप पंजीकरण पुरा करने के बाद  यूपीआईपास कोड सेट करने का ऑप्शन होगा। अगर आपके पास कोई दूसरे यूपीआई पासकोड है तो उसे भी यूज कर सकेंगे और नहीं है तो नया UPI passcode बनाए ।

3. Whatsapp pay से  ट्रांसफर करे अन्य यूपीआई ट्रांसफर -

व्हाट्सएप के इस नये फीचर्स से हम किसी भी अन्य UPI यूजर्स को पैसे भेज सकते है जिसके पास यूपीआई आईडी हो आप किसी भी यूपीआई ऐप जैसे BHIM, Google pay और phone pe जैसे यूजर्स को यूपीआई  द्वारा  पैसे भेज सकते है। अगर  आप पहले से कोई  यूपीआई इस्तेमाल नहीं करते है व्हाट्सएप आपको एक नया यूपीआई आईडी का  बनाने का ऑप्शन देगा जिससे आप रेजिस्ट्रेटशन करके पुरी तरह से लेनदेन कर सकते है साथ ही राशि भेज भी सकते है और प्राप्त भी कर सकते हैं।


4.Whatsapp pay मे सिर्फ भारतीय नंबर मान्य:

Whatsapp pay इस्तेमाल करने से पहले आपके पास एक भारतीय फोन नंबर और भारतीय बैंक अकाउंट होना चाहिए जिससे आप व्हाट्सएप पे इस्तेमाल कर सकते है। व्हाट्सएप के जो भी यूजर्स अंतरराष्ट्रीय नंबर का उपयोग करते है वो इस पेमेंट्स फीचर्स  का उपयोग नहीं कर सकेंगे।

5.whatsapp pay लेन-देन की सीमा और चार्ज :

व्हाट्सएप मे पैसे लेनदेन की सीमा जैसे किसी भी यूपीआई यूजर्स को 1 लाख तक की राशि भेज सकते जिससे आपसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। व्हाट्सएप मे अभी तक यह फीचर्स नहीं आया है जिससे आप किसी भी यूजर्स के बैंक खाता नंबर और IFSC कोड उपयोग करके पैसा भेज सकते है लेकिन यह फीचर्स अन्य UPI Apps पर मौजूद है ।



व्हाट्सएप के इस फीचर्स को जल्द ही सभी यूजर्स उपयोग कर सकेंगे। whatsapp pay UPI payment के बारे मे यहाँ पर सभी जानकारी hindi मे दिया गये जिससे आप whatsapp pay फीचर्स से लेकर whatsapp pay process और whatsapp pay registration के बारे  मे जान सकेंगे।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने