Vivo ने अपने Y सीरीज के फिर एक नये मिड सेगमेंट फोन को भारत मे जल्द ही लॉन्च करने वाली है। Vivo के Y इस सीरीज के फोन Vivo Y51 (2020) को भारत से पहले इस फोन को इस साल सितंबर महीने में पाकिस्तान में लॉन्च किया था। Vivo Y51(2020) एक मिड सेगमेंट फोन है जो की Vivo बहुत ही जल्द भारत मे लॉन्च करने वाली है।
![]() |
| Vivo Y51 (2020) |
ख़ास बातें:
Vivo Y51 भारत से पहले पाकिस्तान में हो चुका है लॉन्च
Vivo V2030 मॉडल नंबर के साथ BIS साइट पर लिस्ट है फोन भारत मे जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद
Vivo Y51 मे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 4,500 एमएएच की बैटरी
जानकारी के अनुसार Vivo Y51 को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन मिल गया है जो की अब भारत मे भी यह फोन देखने को मिलने वाली है। इस फोन को पाकिस्तान मे लॉन्च किया गया था जो की स्पेसिफिकेशन बहुत ही शानदार देखने को मिला है लेकिन यह फोन एक मिड रेंज फोन हो सकती हैं क्योंकी इस फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो फोन मे एमोलेड डिस्प्ले, 4 जीबी रैम /128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और प्रोसेसर मे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 4,500 एमएएच की बैटरी और 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग मिलता है। ये भी पढ़े-Infinix भारत में लॉन्च करेगी Infinix Zero 8 और Infinix Zero 8i,देखे क्या होंगे खास फीचर्स और कीमत
जानकारी के अनुशार ये भी मालूम चला है की Vivo Y51 (2020) को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर Vivo V2030 मॉडल नंबर के साथ यह फोन लिस्ट हुआ है। लेकिन इस लिस्टिंग मे यह बात अस्पष्ट नहीं हुआ है की Vivo Y51 (2020) का ही मॉडल नंबर है।
हालांकि,रिपोर्ट के अनुसार यह मॉडल नंबर पहले ही इंडोनेशिया टेलीकॉम सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है जो की इस लिस्ट से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की ये मॉडल नंबर Vivo Y51 (2020) का है।बीआईएस(BIS) की लिस्टिंग के अनुशार अब यह बात पुरी तरह से अस्पष्ट हो गयी है की जल्द ही यह फोन भारतीय बाजार मे देखने को मिलने वाली है।
Vivo Y51 (2020) की कीमत
Vivo Y51 (2020) price in India:
भारत से पहले Vivo ने स्मार्टफोन Vivo Y51 (2020) को पाकिस्तान मे लॉन्च किया था जो की पाकिस्तान मे इस फोन की कीमत करीब 16,300 रुपये मे यानि PKR 36,999 के आस-पास के कीमत पर लॉन्च किया गया था। यह फोन एक ही वेरियंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के लॉन्च हुआ था।
Vivo Y51 (2020) स्पेसिफिकेशन-
Vivo Y51 specifications:
Vivo के इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे मे जाने तो इस फोन की डिस्प्ले 6.38 इंच की वाटरड्रॉप नॉच फुलएचडी+एमोलेड डिसप्ले दिया गया है ,जिसमें 2340x1080 पिक्सल का स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ फोन मे अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले मोड मौजूद है।अगर कलर्स
की बात करे तो Vivo Y51(2020) मे Mystic Black, Jazzy Blue और Dreamy White कलर में लॉन्च किया गया है। ये भी पढ़े-Realme ला रहा है सस्ता 5G फोन Realme 7 5G, देखे क्या है खास फीचर्स और संभावित कीमत [Hindi]
फोन मे प्रोसेसिंग की बात करे तो इस फोन से पहले भी Vivo ने कई फोन्स मे इस चिपसेट Qualcomm snapdragon का इस्तेमाल किया गया है जो की एक पॉवरफुल प्रोसेसर है लेकिन अब Vivo ने Vivo Y51(2020) पर ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। फोन मे 4 जीबी रैम/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन मे माइक्रोएसडी कार्ड का ऑप्शन है।फोन के मैमोरी को कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Vivo Y51(2020) मे लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 फनटच पर आधारित है।
Vivo Y51 (2020) में कैमरा सेगमेंट की बात करे तो फोटोग्राफी के लिए क्वाड कैमरा सेटअप 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ f/1.8 लेंस + 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस +2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए फ्रंट मे 16 मेगापिक्सल का शूटर साथ ही f/2.0 अपर्चर वाला लेंस मौजूद है।
Vivo Y51 (2020) की अगर बैटरी की बात करे तो 4,500 एमएएच की बैटरी मिलती है साथ ही 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। वही इस फोन की कनेक्टिविटी के लिए बात करे तो फोन में डुअल सिम ,ब्लूटूथ 5,4G वोएलटीई ,डुअल-बैंड वाई-फाई, 3.5 एमएम जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे अन्य फीचर्स शामिल है।
अब यह देखना होगा की क्या Vivo भारत मे इसी specifications और Price के साथ यह Vivo Y51 (2020) फोन को लॉन्च करती है या नहीं अब यह फोन भारत मे लॉन्च होने के बाद ही यह बात पुरी तरह अस्पष्ट हो पाएगा।

एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box