Infinix ने दो नये स्मार्टफोन Infinix Zero 8 और Infinix Zero 8i के साथ नये डिजाइन डायमंड शेप वाले रियर कैमरा के साथ दो फोन्स को कुछ देशों मे लॉन्च कर दिया।
![]() |
| Infinix zero series |
Infinix भारत मे जल्द ही दो नये स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है जो की Infinix Zero सीरीज़ मे आने वाली है। हाल ही मे Infinix ने दो नये Zero 8 सीरीज़ के फोन्स को भारतीय ट्विटर पेज पर एक टीज़र वीडियो मे पोस्ट किया था,जो की फोन्स की डिजाइन डायमंड शेप वाले रियर कैमरा के साथ देखा गया है। इस पोस्ट मे मे जो वीडियो टीजर दिखाई गयी है इससे पुरी तरह से फोन्स के नाम की जानकारी नहीं मिलती है, लेकिन ये फोन्स डायमंड शेप मॉड्यूल मे दिखाया है। जानकारी के अनुशार ये फोन्स डायमंड शेप के रियर कैमरा वाले मॉड्यूल को पहेले ही अगस्त के महीने मे Infinix Zero 8 को इंडोनेशिया मे लॉन्च किया गया था और दूसरा फोन Infinix Zero 8i को अक्टूबर में के महीने मे पाकिस्तान में लॉन्च किया गया था।
ये भी पढ़े-Realme ला रहा है सस्ता 5G फोन Realme 7 5G, देखे क्या है खास फीचर्स और संभावित कीमत
Infinix की ये दोनों फोन्स भारत में नहीं बल्कि अन्य देशों मे लॉन्च किया गया है लेकिन अब पुरी तरह से अस्पष्ट है कि अब यह दोनों फोन्स भारत मे जल्द ही देखने को मिलने सकती है। Vivo Y51 (2020) भारत में जल्द होगा लॉन्च,BIS से मिली सर्टिफिकेशन,देखे क्या होंगे खास फीचर्स और कीमत
Infinix india ने ट्विटर हैंडल पर अपने नये प्रोडक्टस के बारे में टीजर एड किया जो की यह पुरी तरह से अस्पष्ट नहीं हुई है की यह स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है या Infinix का कुछ नया प्रोडक्ट लेकिन इस पोस्ट के वीडियो में डायमंड शेप वाले मॉड्यूल को दिखाया गया। लेकिन इस बात से भी अनुमान लगाया जा सकता है की Infinix ने इस तरह के डायमंड शेप वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ कुछ देशों मे दो नये स्मार्टफोन Infinix Zero 8 और Infinix Zero 8i को लॉन्च किया है।अब Infinix के इस टीजर को देखते हुए ये अंदाज़ा लगाया जा सकते हैं की ये फोन्स भारत मे जल्द ही लॉन्च होने वाली है। आईये हम जान लेते है Infinix के दो नये दो स्मार्टफोन्स की संभावित फीचर्स और किस कीमत पर भारत मे लॉन्च करेगी।
ये भी पढ़े-₹10,000 रुपये से भी कम कीमत पर बेस्ट फोन्स 2020-best phone under 10,000 in 2020
Infinix Zero 8i की संभावित कीमत
Infinix Zero 8i price in India (Expected):
भारत से पहले Infinix ने स्मार्टफोन Infinix Zero 8i को पाकिस्तान मे लॉन्च किया था जो की पाकिस्तान मे इस फोन की कीमत लगभग 16,550 रुपये मे यानि PKR 39,999 के आसपास के कीमत पर लॉन्च किया गया था। और इस फोन की बेस वेरियंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के लॉन्च हुआ था।
Infinix Zero 8i स्पेसिफिकेशन-
Infinix Zero 8i specifications:
इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश के साथ 6.85 इंच की एफएचडी+डिस्प्ले और डुअल पंच-होल कटआउट कैमरा के साथ लॉन्च होगा।
फोन मे प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G90T चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन मे 8 जीबी रैम/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इस फोन मे माइक्रोएसडी कार्ड का ऑप्शन देखने को मिल सकता है। इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई मे लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 XOS 7 पर आधारित होगा । इस फोन के किनारे माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक शामिल है।
इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई में कैमरा सेगमेंट की बात करे तो फोटोग्राफी के लिए क्वाड कैमरा सेटअप 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर +5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक एआई सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए फ्रंट मे 16 मेगापिक्सल का शूटर और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल के साथ वाइड-एंगल लेंस कैमरा दिया गया है।
इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई मे 4,500एममएच की लम्बी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन मे कनेक्टिविटी के लिए 3.5 मिमी जैक ,डुअल 4जी वोएलटीई, ड्यूल बैंड वाई-फाई , ब्लूटूथ 5.0 जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे अन्य फीचर्स शामिल होंगे।
ये भी पढ़े-भारत मे लॉन्च हुए LG के तीन स्मार्टफोन LG W11,LG W31, LGW31+ देखे क्या है खास फीचर्स
Infinix Zero 8 की संभावित कीमत
Infinix Zero 8 price in India (Expected):
भारत से पहले Infinix ने स्मार्टफोन Infinix Zero 8 इस साल के अगस्त महीने में इंडोनेशिया में लॉन्च किया था जो की इंडोनेशिया मे इस फोन की कीमत लगभग 19,200 रुपये मे यानि IDR 3,799,000 के आसपास के कीमत पर लॉन्च किया गया था। और इस फोन की बेस वेरियंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ एक ही मोडल मे लॉन्च किया था।
Infinix Zero 8 स्पेसिफिकेशन-
Infinix Zero 8 specifications:
इनफिनिक्स ज़ीरो 8 में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन और 180 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग के साथ 6.85 इंच की एफएचडी+डिस्प्ले और डुअल पंच-होल कटआउट कैमरा के साथ लॉन्च होगा। अगर कलर्स देखे तो यह फोन ब्लैक,ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था।
फोन मे प्रोसेसिंग की बात करे तो इस फोन से पहले Redmi Note 8 Pro और Realme 6 जैसे फोन्स पर MediaTek Helio G90T का चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो की एक पॉवरफुल प्रोसेसर है लेकिन अब Infinix ने भी इनफिनिक्स ज़ीरो 8 पर ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G90T चिपसेट का इस्तेमाल किया है। फोन मे 8 जीबी रैम/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इस फोन मे माइक्रोएसडी कार्ड का ऑप्शन देखने को मिल सकता है। इनफिनिक्स ज़ीरो 8 मे लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 XOS 7 पर आधारित होगा । इस फोन के किनारे माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक शामिल है।
ये भी पढ़े-Whatsapp लाया Whatsapp pay UPI पमेंट, देखे खास फीचर्स और जाने इस्तेमाल करने का सही प्रोसेस
इनफिनिक्स ज़ीरो 8 में कैमरा सेगमेंट की बात करे तो फोटोग्राफी के लिए क्वाड कैमरा सेटअप 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर + 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और अल्ट्रा-नाइट वीडियो कैमरा सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए फ्रंट मे 4 मेगापिक्सल का शूटर और 8 मेगापिक्सल के साथ अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस कैमरा दिया गया है।
इनफिनिक्स ज़ीरो 8 1 मे 4,500एममएच की बैटरी के साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन मे कनेक्टिविटी के लिए 3.5 मिमी जैक ,डुअल 4जी वोएलटीई, ड्यूल बैंड वाई-फाई ,ब्लूटूथ 5.0 जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे अन्य फीचर्स मौजूद होंगे।
अब यह देखना होगा की क्या Infinix india भारत मे इन दोनों फोन्स की specifications और Price के साथ ये फोन्स को लॉन्च करेगी। इन दोनों फोन्स Infinix Zero 8 और Infinix Zero 8i के संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत को देखते हुए यह दोनों फोन्स मिड-रेंज सेगमेंट के फोन्स हो सकते है।

एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box