5000mAh बैटरी के साथ Infinix Smart HD 2021 फोन 16 दिसम्बर को होगा लॉन्च,जानिए डिटेल्स

5000mAh बैटरी के साथ Infinix Smart HD 2021 फोन 16 दिसम्बर को होगा लॉन्च,जानिए डिटेल्स
Infinix Smart HD 2021 


INFINIX का नया बजट सेगमेंट स्मार्टफोन Infinix Smart HD 2021 16 दिसम्बर को भारत मे लॉन्च होने जा रहा है। इनफिनिक्स ने हाल ही मे कहा था भारत मे बजट सेगमेंट स्मार्टफोन Smart HD 2021 को लॉन्च करेगा जो की एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा। कम्पनी ने बजट सेगमेंट स्मार्टफोन Infinix Smart HD 2021 के प्राइस और लॉन्च डेट को ऑफिशियल कर दिया है।


अब इनफिनिक्स का नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन INFINIX SMART HD 2021  को 16 दिसंबर दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिए फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लॉन्च किया जाएगा। INFINIX ने Infinix Smart HD 2021 फोन का फ्लिपकार्ट पर ऑफिशियल टीजर पेज जारी कर दिया है जो की Notify Me बटन के साथ देखा जा सकता है।

ये भी पढ़े-Amazon पर लिस्ट हुआ Redmi 9 Power 17 दिसम्बर को होगा लॉन्च,जानिए सभी डिटेल्स


इनफिनिक्स का Infinix Smart HD 2021 एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन होने वाला है।हाल ही  मे कम्पनी ने ट्विटर हैंडल पर इसके कुछ फीचर्स के बारे मे जानकारी दिए है। Infinix Smart HD 2021 एक बजट सेगमेंट फोन होगा। जानकारी के अनुशार फोन मे 6.1 इंच का HD IPS TFT पैनल और 5,000mAh की बैटरी के साथ होगा। 

ये भी पढ़े-Power Bank Days:Amazon पर पॉवर बैंक की सेल शुरू हुई,देखे क्या है खास ऑफर्स

आपको बता दे की यह फोन एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन होने वाला है जिसकी कीमत 5,999 रुपये रखी गयी है।Flipkart पर ऑफिशियल टीजर पेज के अनुशार फोन तीन कलर्स मे लॉन्च किए जाएंगे, कलर्स मे ब्लू,ग्रीन और ब्लैक कलर्स मे फोन को लॉन्च किया जाएगा। तो आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे मे।


Infinix Smart HD 2021 price in India:

Infinix Smart HD 2021 price:Infinix कम्पनी ने फ्लिपकार्ट पर Infinix Smart HD 2021 को  लिस्ट कर दिया जो की 'Notify Me' बटन के साथ देखा जा सकता है। जानकारी के अनुशार Infinix Smart HD 2021 वेरियंट मे 2जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज के साथ होगी जिसकी कीमत 5,999 रुपये मे लॉन्च किया जाएगा।


ये भी पढ़े-Amazon Launchpad Quiz Answers 5 सवालों का जवाब दे और जीते ₹10,000 Amazon Pay


Infinix Smart HD 2021 launch date:

Infinix Smart HD 2021 एक बजट सेगमेंट फोन होने वाला है जो की 16 दिसम्बर को फ्लिपकार्ट (Flipkart) के जरिए लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की कीमत 5,999 रुपये होगी। फोन के कलर्स मे ब्लू,ग्रीन और ब्लैक कलर मे  लॉन्च किया जाएगा।

Infinix Smart HD 2021 specifications:

Infinix Smart HD 2021 specifications 
(Expected):Infinix Smart HD 2021 मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले 6.1 इंच की  ड्रॉप नॉच IPS TFT HD+ डिस्प्ले दी जा सकती है जिसका रेज़ोल्यूशन 720×1560 पिक्सल के साथ 500nits ब्राइटनेस डिस्प्ले मे देखने को मिलेगी। इस फोन में बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मौजूद होगा।

Infinix Smart HD 2021 मे प्रॉसेसर के बारे मे  अभी तक कोई भी जानकारी कम्पनी ने नहीं दी है लेकिन इस फोन की क्लॉक्ड स्पीड 1.3GHz होगी। Infinix Smart HD 2021 वेरियंट मे 2जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन हो सकता है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए 256GB तक मेमोरी को बढ़ा सकेंगे।

Infinix Smart HD 2021 मे कैमरा की बात करे तो इस फोन मे डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोन के रियर टॉप लेफ्ट में साइड मे 8 मेगापिक्सल और फ्लैशलाइट होगा और फ्रंट मे 8 मेगापिक्सल  का सेल्फी कैमरा होगा।

Infinix Smart HD 2021 के टीजर के अनुशार फोन मे 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है और इसमे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। फोन के कनेक्टिविटी मे 4जी एलटीई,वाईफाई,ब्लूटूथ,जीपीएस,यूएसबी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक और अन्य फीचर्स मौजूद होंगे।


Flipkart पर Infinix Smart HD 2021 फोन 16 दिसम्बर को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च किया जाएगा। हमने इस फोन के बारे मे संभावित specifications,price और launch date के बारे मे जानकारी दिए है।




Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने