Nokia का नया 5 series स्मार्टफोन Nokia 5.4 को नोकिय ने लॉन्च कर दिया है। Nokia Mobile ने इस सीरीज के कई स्मार्टफोन को लॉन्च किया है जो दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ आते है। Nokia 5 series के स्मार्टफोन Nokia 5.4 को पुराने डिज़ाइन वाले फोन Nokia 3.4 और Nokia 2.4 जैसा ही रखा गया है।
कंपनी HMD Global ने अपनी नोकिया 5 सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन नोकिया 5.4 मे दावा किया है की फोन को सिंगल चार्ज पर पूरे दो दिनों तक बैटरी लाइफ मिलेगी। Nokia 5.4 को Europe मे लॉन्च किया है लेकिन अभी तक नोकिया ने नोकिया 5.4 को भारत मे लॉन्च करने को लेकर फिलहाल कोई जानकारी आधिकारिक रूप सामने नहीं आयी है
नोकिया 5.4 स्मार्टफोन मे कई नए फीचर्स जोड़े है,फोन मे पंच-होल डिस्प्ले डिज़ाइन, 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। Nokia ने वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स पर खास ध्यान दिया है क्योँकी वीडियो रिकॉर्डिंग को खास बनाने के लिए इन- बिल्ट OZO spatial audio अपडेट के साथ wind noise cancellation का इस्तेमाल किया है। नोकिया के
नए फोन Nokia 5.4 मे Nokia Clear Case और Grip व Stand Case जैसे एक्सेसरीज़ देने की बात कही है। तो आइए जानते है नोकिया 5.4 स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।
ये भी पढ़े-Amazon Christmas Edition spin and win Quiz Answers: सवालों का जवाब देकर जीतें Apple iPhone 11
Nokia 5.4 price:Nokia कम्पनी ने नोकिया 5.4 लॉन्च कर दिया है जो की बहुत ही कम कीमत पर शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। Nokia 5.4 3 वेरियंट मे लॉन्च किया है। पहला 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत 189 यूरो (लगभग 16,900 रुपये) रखी गयी है। दूसरा वेरियंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत की जानकारी फिलहाल कम्पनी ने नही दी है।Nokia 5.4 फोन दो कलर्स मे डस्क और पोलर नाइट कलर्स मे उपलब्ध है
Nokia 5.4 specifications:
Nokia 5.4 मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन मे डिस्प्ले 6.39 इंच की पंच-होल HD+ डिस्प्ले दिया गया है।इस फोन में रियर साइड मे फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मौजूद है।
प्रॉसेसर के बारे मे बात करे तो Nokia 5.4 मे Qualcomm Snapdragon 662 ओक्टा-कोर प्रॉसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया है जो की 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लैस है।नोकिया के इस फोन मे ऑनबोर्ड 128 जीबी स्टोरेज मिलने वाली है। यह फोन Anroid 10 पर आधारित है साथ ही डुअल नैनो सिम सपोर्ट करता है।
Nokia 5.4 मे कैमरा की बात करे तो इस फोन मे क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया हैं, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा।फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे पंच-होल कटआउट के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा मौजूद है।
Nokia Mobile ने Nokia 5.4 मे दावा किया है की फोन सिंगल चार्ज पर पूरे दो दिनों तक बैटरी लाइफ मिलने वाली है। कम्पनी ने इस फोन मे पॉवरफुल 4,000mAh की बैटरी के साथ 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे 4जी एलटीई ,वाईफाई ,ब्लूटूथ,जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक और रियर मे LED फ्लैश मौजूद है।
ये भी पढ़े-Amazon Google play Recharge Code Quiz Answers 2020:5 सवालों का जवाब देकर जीतें 100% कैशबैक
Nokia Mobile ने Nokia 5.4 को लॉन्च कर दिया है। हमने Nokia 5.4 के बारे मे specifications,price और बाकी डिटेल्स के बारे मे जानकारी दिए है।

एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box