![]() |
Mi QLED TV 4K |
Xiaomi ने आज भारतीय बाजार में अपने नये QLED ऐंड्रॉयड टीवी Mi QLED TV 4K को लॉन्च कर दिया है। शाओमी का पहला भारत मे QLED Ultra-HD टीवी जो की 55 इंच के साथ आता है।शाओमी ने फिलहाल एक ही मॉडल 55-इंच वाले साइज को ही लॉन्च किया है जिसकी कीमत 54,999 रुपये रखी गयी है। इस ऐंड्रॉयड टीवी की सेल 21 दिसंबर को दोपहर 12 बजे शुरू किया जाएगा।
शाओमी ने Mi QLED TV 4K लेटेस्ट फीचर के साथ लॉन्च हुआ है। टीवी की कीमत 54,999 रुपये है। Mi QLED TV 4K देश में OnePlus और TCL जैसी कंपनियों के QLED TV को टक्कर देगा।
Mi QLED TV 4K price in India
Xiaomi कम्पनी ने आज भारत मे Mi QLED TV 4K लॉन्च कर दिया है जो की बहुत किफायती कीमत पर बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।Mi QLED TV 4K भारत मे पहला ऐंड्रॉयड QLED TV है जिसमे 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत ₹54,999 रुपये रखी गयी है।
शाओमी के प्रीमियम एंड्रॉयड टीवी Mi QLED TV 4K सेल के दौरान 10 प्रतिशत की इंस्टैंट छूट के साथ SBI क्रेडिट कार्ड द्वारा खरीदा जा सकता है।प्रीमियम एंड्रॉयड टीवी को No Cost EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
![]() |
Mi QLED TV 4K |
Mi QLED TV 4K sale details in India
शाओमी ने आज भारतीय बाजार मे अपने नये ऐंड्रॉयड टीवी Mi QLED TV 4K को आज 16 दिसम्बर 12:00 बजे लॉन्च कर दिया है। शाओमी ने Mi QLED TV 4K एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Flipkart पर 21 दिसंबर को 12:00 बजे सेल किया जाएगा। शाओमी की mi.com और mi होम स्टोर्स पर भी सेल के दिन उपलब्ध कराया जाएगा। शाओमी के इस ऐंड्रॉयड टीवी को रिटेल स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए लाया जाएगा।
![]() |
Mi QLED TV 4K |
Mi QLED TV 4K Features:
Mi QLED TV 4K के स्क्रीन के फीचर्स के बारे मे बात करे तो इसमे 55 इंच की 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ QLED Ultra-HD स्क्रीन दी गयी है जिसका रेजॉलूशन 3840x2160 पिक्सल दिया गया है। HDR10+ और Dolby Vision जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। यह एंड्रॉयड टीवी एंड्रॉयड 10 पर आधारित है। ये भी पढ़े-Amazon Google play Recharge Code Quiz Answers 2020:5 सवालों का जवाब देकर जीतें 100% कैशबैक
शाओमी का यह प्रीमियम टीवी मे प्रोसेसर की बात करे तो इसमे MediaTek MT9611 क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस एंड्रॉयड टीवी मे 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।शाओमी ने दमदार साउंड आउटपुट के लिए 30 वॉट का 6 स्पीकर का इस्तेमाल किया है।इस टीवी में चार फुल रेंज ड्राइवर और दो ट्वीटर है। कम्पनी ने इस टीवी पर इन-बिल्ट क्रोमकास्ट और क्विक वेक फंक्शन भी दिए है।
![]() |
Mi QLED TV 4K |
शाओमी ने दूसरे टीवी मॉडलों के तरह यह मॉडल भी पैचवॉल लॉन्चर पर काम करता है।शाओमी ने टीवी के रिमोट पर बाकी मॉडलों से इस बार अलग काम किया है,इसमे बटन्स के अलावा ओटीटी प्लैटफॉर्म्स के लिए हॉटकीज का इस्तेमाल किया है।ये भी पढ़े-Flipkart पर शुरू हुआ साल का आखिरी सेल Big Saving Days,स्मार्टफोन और अन्य प्रोडक्ट्स पर भारी छूट,देख पुरी लिस्ट
Mi QLED TV 4K की कनेक्टिविटी के बारे मे बात करे तो इसमे कई नए फीचर्स जोड़े गए है, कनेक्टिविटी को स्ट्रोंग बनाने के लिए इसमे तीन HDMI, दो USB PORT,ब्लूटूथ 5.0 और गूगल असिस्टेंट के साथ आता है।ये भी पढ़े-Amazon Christmas Edition spin and win Quiz Answers: सवालों का जवाब देकर जीतें Apple iPhone 11
Mi QLED TV 4K के Full specifications, Price और sale detail के बारे मे जानकारी दिए है।
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box