Infinix ने लॉन्च किया Infinix Zero 8i
G90T प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ,जाने सबकुछ
ख़ास बातें:
इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई भारत से पहले पाकिस्तान में लॉन्च किया गया था।
भारत मे इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई की कीमत ₹14,999 रुपये रखी गयी है।
इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई मे MediaTek Helio G90T चिपसेट और 4,500एमएएच बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
![]() |
| Infinix Zero 8i |
Infinix ने आज भारत में अपना नया infinix zero series स्मार्टफोन Infinix Zero 8i भारतीय बाजार मे लॉन्च कर दिया है। इनफिनिक्स ने इस फोन मे डायमंड शेप वाले क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जो की दिखने मे बहुत ही आकर्षित है।
इस साल इनफिनिक्स ने के लिए बहुत ही खास रहा, क्योंकि कंपनी ने इस बार बाजार में दमदार फीचर्स के साथ कई स्मार्टफोन्स को उतारा और अब इनफिनिक्स ने इस साल पहली बार मीडियाटेक प्रोसेसर पर आधारित स्मार्टफोन को लॉन्च किया है जो की दमदार प्रोसेसर और फीचर्स के साथ आता है।
इनफिनिक्स ने इस फोन को अक्टूबर में पाकिस्तान में लॉन्च किया था जो की एक मिड सेगमेंट स्मार्टफोन था। इनफिनिक्स ने इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई में 4G कनेक्टिविटी ,मीडियाटेक हेलियो जी 90 टी प्रोसेस प्रोसेसर और डायमंड शेप वाले क्वाड रियर कैमरा सेटअप और डुअल सेल्फी कैमरा के साथ अन्य फीचर्स दिए गए है।
ये भी पढ़े-44MP डुअल सेल्फी के साथ लॉन्च हुआ Vivo V20 Pro 5G, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन
Infinix Zero 8i price in India
Infinix कम्पनी ने आज भारत मे इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई लॉन्च कर दिया है जो की बहुत किफायती कीमत पर बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। Infinix Zero 8i का एक ही वेरियंट 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 14 ,999 रुपये रखी गयी है।
Infinix Zero 8i sale details in India
इनफिनिक्स ने आज फिर भारतीय बाजार मे अपने नये ज़ीरो सीरीज के स्मार्टफोन Infinix Zero 8i को आज 3 दिसम्बर 12:00 बजे लॉन्च कर दिया है।इनफिनिक्स ने भारत से पहले इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई अक्टूबर में के महीने मे Pakistan में लॉन्च किया गया था। इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Flipkart पर 9 दिसंबर को 12:00 बजे सेल के लिए लाने वाली है।
Infinix Zero 8i को दो कलर्स मे Black Diamond और Silver Diamond कलर्स मे आज 3 दिसंबर को पेश किया गया है। इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए 9 दिसंबर से उपलब्ध होगा।
Infinix Zero 8i specifications
Infinix Zero 8i मे सबसे पहले हम डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश और 180Hz टच सैंप्लिंग रेट के साथ 6.85 इंच की डुअल पिन-होल कटआउट फुल HD+ डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। वही हम इस फोन की ऑस्पेक्ट रेशियो की बात करे तो इसमे 20:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इस फोन में किनारे की तरफ माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक मौजूद है जो की बहुत ही फास्ट है।
प्रॉसेसर के बारे मे हम बात करे तो इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई मे तो MediaTek Helio G90T ओक्टा-कोर प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया है साथ मे Multi dimensional लिक्विड कूलिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जिससे यूजर्स हेवी गेमिंग कर सकता है और अच्छी गेमिंग एक्सपीरियंस देखने को मिलेगी।
इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई एक ही वेरियंट मे उपलब्ध हुआ है जिसमे 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है और UFS 2.1 स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। इनफिनिक्स ने इस फोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट दे रखा है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकता है।इस फोन मे Anroid 10 का सपोर्ट है साथ ही इनफिनिक्स की XOS 7 पर काम करता है।
Infinix Zero 8i मे कैमरा की बात करे तो इस फोन मे इनफिनिक्स ने क्वाड कैमरा सेटअप दिया है जो की फोन में पीछे की तरफ डायमंड शेप्ड डिजाइन मे चार कैमरे हैं जिसमें से 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर्स वही अगर हम बाकी दो कैमार की बात करे तो दूसरे मे 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक एआई सेंसर दिया गया है साथ मे क्वाड एलईडी फ्लैश के साथ आता है, इस फोन मे 4K, स्लो-मो सेल्फी वीडियो, Ultra steady, सुपर नाइट विडियो मोड और डुअल व्यू वीडियो जैसे कैमरे मे बेहतरीन फीचर्स दिए गए है।
इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई की रियर कैमरा मे क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है वही हम फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे डुअल इन डिस्प्ले 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस का ड्यूल फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है जिससे सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन से 4K विडियो रिकॉर्डिंग तक सपोर्ट करता है।
ये भी देखे-December Quiz Answers 2020 7 सवालों के जवाब दे और जीते ₹ 15,000 Amazon pay
Infinix Zero 8i की बैटरी की बात करे तो इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गयी है लेकिन इस फोन की सबसे बड़ी खास बात ये है की इसमे 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है । इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे 4जी वोएलटीई ,डुअल-बैंड वाई-फाई , ब्लूटूथ 5.0,जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक और अन्य फीचर्स
दिया गया है।
आज भारत मे Infinix का फोन Infinix Zero 8iलॉन्च हो गया है जिसके बारे हमने Infinix Zero 8i की specifications, price और sale date के बारे मे जानकारी दिए है।

एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box