44MP डुअल सेल्फी के साथ लॉन्च हुआ Vivo V20 Pro 5G, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

44MP डुअल सेल्फी के साथ लॉन्च हुआ Vivo V20 Pro 5G, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन


44MP डुअल सेल्फी के साथ लॉन्च हुआ Vivo V20 Pro 5G, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन,   Vivo V20 Pro,  Vivo V20 Pro 5g price in india,  Vivo V20 Pro price in india,  Vivo V20 Pro processor,  Vivo V20 Pro launch date in India,  Vivo V20 Pro flipkart,  Vivo V20 Pro 5g,  Vivo V20 Pro 5g mobile,  Vivo V20 Pro 5g phone,  Vivo V20 Pro 5g mobile price in India

                          Vivo V20 Pro 5G


ख़ास बातें:

विवो V20 प्रो 5G भारत से पहले थाईलैंड में  लॉन्च किया गया था।

भारत मे विवो V20 प्रो 5G की कीमत ₹29,990 रुपये रखी गयी है।

विवो V20 प्रो 5G मे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G SoC प्रोसेसर और 4,000एमएएच  बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। 



Vivo ने आज फिर भारतीय बाजार मे अपने नये V सीरीज के स्मार्टफोन Vivo V20 Pro 5G को आज 2 दिसम्बर 12:00 बजे लॉन्च कर दिया है। वीवो ने भारत से पहले वीवो V20 प्रो को सितंबर में थाईलैंड में लॉन्च किया था।


यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। वीवो V20 प्रो  को देखे तो अभी तक का सबसे स्लिम 5G फोन देखने को मिला है। कम्पनी ने इससे पहले भी Vivo V20 को लॉन्च किया था जो की बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ था।

Vivo ने इस फोन को सितंबर में थाईलैंड में लॉन्च किया था जो की एक फ्लैगशिप  फोन है जिसमे 5G कनेक्टिविटी ,क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 जी और 33W फास्ट चार्जिंग  का सपोर्ट दिया गया था। अब भारत मे यह स्मार्टफोन के फीचर्स देखे तो इसमे एंड्रॉइड 11 फनटच ओएस 11 के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 जी प्रोसेसर और डुअल सेल्फी कैमरा के साथ अन्य फीचर्स दिए गए है।


Vivo V20 Pro 5G price in India

Vivo V20 Pro 5g को कम्पनी ने आज भारत मे लॉन्च कर दिया है जो की बहुत किफायती कीमत पर लॉन्च किया है। Vivo V20 Pro का एक ही  वेरियंट 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत भारतीय बाजार मे 29,990 रुपये रखी गयी है।कम्पनी इस पर 2,000 रुपये का कैशबैक दे रही जिससे फोन को 27,990 रुपये मे खरीदा जा सकता है।


Vivo V20 Pro 5G sale details

यह फोन बिक्री के लिए ई कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart, Reliance digital सहित कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन ऑफलाइन स्टोर मे भी उपलब्ध होगा।


अगर आप ICICI बैंक के ग्राहक है तो आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड्स के द्वारा फोन को 2,000 रुपये तक का कैशबैक के साथ खरीद सकेंगे। कम्पनी ने कैशबैक के साथ साथ कंपनी ने कई ऑफर्स के साथ फोन को वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ,नो कॉस्ट EMI पर और Jio के 10 हजार रुपये तक के फायदे भी कम्पनी इस फोन के साथ दे रही है। 


Vivo V20 Pro 5G को दो कलर्स मे Midnight Jazz और Sunset Melody कलर्स मे आज 2 दिसंबर को पेश होगा। Vivo V20 Pro 5G एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Flipkart पर सेल के लिए आज से उपलब्ध हो गया।

 

ये भी पढ़े-Infinix ने लॉन्च किया Infinix Zero 8i G90T प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ,जाने सबकुछ


Vivo V20 Pro 5G specifications

Vivo V20 Pro 5G मे सबसे पहले हम डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे  6.44 इंच की नॉच फुल HD+सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। वही हम इस फोन की ऑस्पेक्ट रेशियो की बात करे तो इसमे 20:9 ऑस्पेक्ट रेशियो और  HDR 10 सपोर्ट के साथ आता है। इस  फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेन्सर मौजूद है जो की बहुत ही फास्ट है। अब इस फोन की वजन और मोटाई देखे तो इस फोन मे मोटाई 7.39 मिलीमीटर और वजन देखे तो इसका वज़न 170 ग्राम है।


प्रोसेसर के बारे मे हम बात करे तो Vivo V20 Pro 5G processor के बारे मे तो विवो ने इस फोन मे Qualcomm Snapdragon 765G SoC ओक्टा-कोर प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया है साथ ही फोन में ग्राफिक्स के लिए  Adreno 620 GPU के साथ इंटीग्रेटेड किया है।


Vivo V20 Pro 5G एक ही वेरियंट मे उपलब्ध है  8GB रैम  के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। विवो ने इस फोन मे ट्रिपल  कार्ड स्लॉट नहीं दिया है इस फोन मे Anroid 10 का सपोर्ट है साथ ही Funtouch OS 11 UI पर  काम करता है। कंपनी ने कहा है कि फोन की बिक्री शुरू होने के बाद एंड्रॉइड 11 अपडेट जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।


Vivo V20 Pro 5G मे कैमरा की बात करे तो इस फोन मे विवो ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जो की फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं जिसमें से 64 मेगापिक्सल का  सैमसंग ISOCELL GW1 प्राइमरी  सेंसर्स वही अगर हम बाकी दो कैमार की बात करे तो दूसरे मे 8 मेगापिक्सल काअल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल  का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। इस फोन मे 4K,स्लोमो सेल्फी वीडियो, सुपर नाइट विडियो मोड और डुअल व्यू वीडियो जैसे  कैमरे मे बेहतरीन फीचर्स दिए गए है।


विवो V20 प्रो 5G की रियर कैमरा मे ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है वही हम फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे 44MP +8MP का  ड्यूल फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है जिससे सेल्‍फी और व‍िडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल मे ला सकते है। इस फोन से 4K विडियो रिकॉर्डिंग और विडियो रिकॉर्ड के लिए 60 एफपीएस तक सपोर्ट करता है।


Vivo V20 Pro 5G की  बैटरी की बात करे
तो इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गयी है लेकिन इस फोन की सबसे बड़ी खास बात ये है की इसमे 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है । विवो V20 प्रो 5G मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे ,5G ,4G एलटीई ,डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और USB Type C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।


आज भारत मे Vivo का 5g फोन Vivo V20 Pro 5G फोन लॉन्च हो गया है जिसके बारे हमने Vivo V20 Pro 5G  की specifications, price और sale के बारे मे जानकारी दिए है।





Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने