Moto E7 Power फ्लिपकार्ट पर 5000mAh बैटरी और दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ हुआ लॉन्च,जानिए पुरी डिटेल्स
![]() |
Moto E7 Power |
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) का नया moto E7 series स्मार्टफोन मोटो ई7 पॉवर (Moto E7 Power) आज 19 फरवरी को 12:00 बजे Flipkart पर लॉन्च हो गया है। इस बजट स्मार्टफोन के लॉन्च से पहेले भी Motorola ने MOTOROLA E7 POWER स्मार्टफोन के बारे ई-कॉमर्स साइट Flipkart Unique पर Budget smartphone moto e7 के कई दमदार स्पेसिफिकेशन को रिवील किया था लेकिन आज 19 फरवरी को इस स्मार्टफोन को कंपनी ने भारतीय बाजार मे पेश कर दिया है।
कंपनी ने यूजर्स के लिए इस स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट मे रखा है जिसकी कीमत Motorola ने Moto E7 सीरीज के अन्य मॉडल की तरह 10,000 रुपये से कम कीमत पर फोन को लॉन्च किया है। मोटोरोला कम्पनी ने अपने नए बजट सेगमेंट स्मार्टफोन moto e7 Power को आज लॉन्च किया है जो की दमदार स्पेसिफिकेशन से लेस है।मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर पहले ही टीज़र जारी कर दिया था जिसमे फोन के बारे मे POWER-PACKED ENTRAINER का टैगलाईन दिखाया गया है। मोटोरोला का यह Moto E7 Power एक दमदार फीचर्स के साथ एक बजट सेगमेंट फोन होने वाला है।
जानकरी के मुताबिक फोन मे पॉवरफुल 5,000 mAh की बड़ी बैटरी,फोन में MediaTek Helio G25 चिपसेट प्रोसेसर,6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले और 13MP AI डुअल-कैमरा दी गयी है।Moto E7 Series का यह तीसरा मॉडल है जो की एक एंट्री लेवल बजट स्मार्टफोन है। मोटोरोला ने इससे पहले E7 Series स्मार्टफोन,जो की दमदार फीचर्स के साथ Moto E7 और Moto E7 Plus को लॉन्च किया था और अब बजट सेगमेंट स्मार्टफोन POWER-PACKED Moto E7 Power को लॉन्च कर दिया है। तो आइए जानते हैं मोटोरोला के BUDGET SMARTPHONE MOTOROLA E7 POWER की पुरी डिटेल्स के बारे मे।
Motorola E7 Power Price in India
Motorola कम्पनी ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए तिसरे Moto E7 Series स्मार्टफोन Moto E7 Power को लॉन्च कर दिया है जो की बहुत शानदार स्पेसिफिकेशन और बहुत ही कम कीमत पर बजट सेगमेंट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। MOTOROLA E7 POWER फ़िलहाल दो वेरियंट 2जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है।2जीबी रैम/32जीबी की कीमत 7,499 रुपये रखी गयी है।4जीबी रैम/64जीबी की कीमत 8,299 रुपये रखी गयी है।
Motorola E7 Power sale details in India
मोटोरोला ने आज फिर भारत मे अपने नयी E7 सीरीज स्मार्टफोन Moto E7 Power को आज 19 फरवरी 12:00 बजे Flipkart Unique पर लॉन्च कर दिया है। moto E7 Power एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Flipkart पर 26 फरवरी को 12:00 बजे सेल के लिए लाया जाएगा। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अन्य रीटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।
moto E7 Power को दो कलर्स मे Blue और Red कलर्स मे आज 19 फरवरी को पेश किया गया है। moto E7 Power एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Flipkart Unique पर सेल के लिए 26 फरवरी दोपहर 12:00 बजे से उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़े-भारत मे Samsung Galaxy F62 लॉन्च हुआ 7,000 mAh बैटरी और फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ,जानिए पुरी डिटेल्स
Motorola E7 Power specifications:
moto E7 Power मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे 6.5 इंच का वाटरड्रॉप HD+ मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720X1600 है।इस फोन की आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है।इस फोन में रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और फ्रंट मे फेस अनलॉक मौजूद है।फोन की डिजाइन देखे तो stunning design के साथ आता है।
फोन मे प्रोसेसिंग के लिए मोटोरोला ने MediaTek प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर MediaTek Helio G25 चिपसेट के साथ आता है। फोन मे 4GB की LPDDR4X रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
moto E7 Power एक ही वेरियंट मे उपलब्ध कराया है, जिसमे 4GB रैम/64GB स्टोरेज के साथ आता है। मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है।इस फोन मे Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Stock Android पर काम करता है।
moto e7 Power मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात करे पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर्स के साथ एक दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक एलईडी फ्लैश दिए गए है।फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे वाटरड्रॉप कटआउट के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट सेल्फी कैमरा मौजूद है जिससे यूजर्स वीडियो चैट और सेल्फी के लिए इस्तेमाल सकते है।
moto E7 Power मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल POWER-PACKED 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की फास्ट चार्जिंग के साथ 10W का चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे 4जी वोएलटीई,वाई-फाई802.11b/g/n, ब्लूटूथ 5.0,जीपीएस,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक,फोन मे 2x2 MIMO वाई-फाई नेटवर्क सपोर्ट, डेडिकेटेड Google Assistant Key फीचर्स के अन्य बेहतरीन फीचर्स मौजूद है।





एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box