भारत मे Samsung Galaxy F62 लॉन्च हुआ, 7,000 mAh बैटरी और फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ,जानिए पुरी डिटेल्स
![]() |
| Photo credit: Samsung Galaxy F62 |
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) का नया F series स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी F62 (samsung galaxy F62) आज 15 फरवरी को 12:00 बजे लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहेले भी सैमसंग ने गैलेक्सी F41 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार मे लॉन्च किया था जो की दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ आता है।
अब सैमसंग कम्पनी ने अपने नए स्मार्टफोन samsung galaxy F62 को आज लॉन्च किया है जो की दमदार स्पेसिफिकेशन से लेस है। इस फोन के लॉन्च से पहेले फोन को लगातार टीज़र जारी किया जा रहा था जिसमे फोन के बारे मे फ्लिपकार्ट के माइक्रो पेज पर हर दिन नए फीचर्स के बारे मे दिखाया जा रहा था।
कम्पनी ने इस स्मार्टफोन की टीज़र ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बहुत पहले ही जारी कर दिया था जिसमे फोन के बारे मे#FullOnSpeedy का टैगलाईन दिखाया गया है।सैमसंग गैलेक्सी F62 फ्लैगशिप फीचर्स के साथ एक मिड सेगमेंट फोन होने वाला है जिसमे से कुछ खास फीचर्स का खुलासा कम्पनी ने पहेले भी किया था जिसमे जानकरी के मुताबिक फोन मे पॉवरफुल 7,000 mAh की बड़ी बैटरी,फोन में Exynos 9825 चिपसेट और 6.7 इंच की FULL HD+ सुपर AMOLED+ दी गयी। कम्पनी ने सैमसंग गैलेक्सी F62 मे प्रीमियम फोन Galaxy note 10 और Galaxy note 10+ के प्रोसेसर Exynos 9825 को दिदिया है जो की एक पॉवरफुल प्रोसेसर है। तो आइए जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी F62 की पुरी डिटेल्स के बारे मे।
Samsung Galaxy F62 Price in India
Samsung कम्पनी ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए F सीरीज स्मार्टफोन #FullOnSpeedy samsung galaxy f62 को लॉन्च कर दिया है जो की बहुत शानदार स्पेसिफिकेशन और बहुत ही किफायती कीमत पर लॉन्च किया है। सैमसंग गैलेक्सी F62 वेरियंट 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है।6जीबी रैम/128जीबी की कीमत 23,999 रुपये रखी गयी है।8जीबी रैम/128जीबी की कीमत 25,999 रुपये रखी गयी है।
Samsung Galaxy F62 sale details in India
Samsung ने आज फिर भारतीय बाजार मे अपने नयी F स्मार्ट सीरीज स्मार्टफोन Samsung Galaxy F62 को आज 15 फरवरी 12:00 बजे लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी F62 एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Flipkart पर 22 फरवरी को 12:00 बजे सेल के लिए लाया जाएगा। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट,सैमसंग अनलाईन स्टोर,रिलायंस डिजिटल स्टोर और रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Samsung Galaxy F62 को तीन कलर्स मे Laser Blue, Laser Grey और Laser Green कलर्स मे आज 15 फरवरी को पेश किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी F62 एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए 22 फरवरी दोपहर 12:00 से उपलब्ध होगा।कम्पनी ने फोन को खरीदारों के लिए ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग करने पर 2,500 का कैशबैक दे रही है।
ये भी पढ़े-Infinix की बजट स्मार्टफोन Infinix Smart 5 आज भारतीय बाजार में हुआ लॉन्च,जानिए पुरी डिटेल्स
Samsung Galaxy F62 specifications:
Samsung Galaxy f62 मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे 6.7 इंच का इनफिनिटी- O फुल HD+ सुपर AMOLED+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 X 2400 है।इस फोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.6 प्रतिशत है और साथ ही,आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है।इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मौजूद है।फोन के फ्रंट मे गोरिलाग्लास 3 का प्रोटेक्सन दिया गया है।फोन की डिजाइन देखे तो Laser Gradient design के साथ आता है।
फोन मे प्रोसेसिंग के लिए सैमसंग ने Exynos प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की 7nm फ्लैगशिप ऑक्टा-कोर प्रोसेसर Exynos 9825 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन मे 6 जीबी रैम/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ फोन मे Mali-G76 MP12 का GPU इस्तेमाल किया गया है।
Samsung Galaxy f62 दो वेरियंट मे उपलब्ध कराया है, जिसमे 6GB रैम/128GB स्टोरेज और 8GB रैम/128GB स्टोरेज के साथ आता है। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक मेमोरी को बढ़ा सकता है।इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित One UI 3 पर काम करता है।
Samsung Galaxy F62 मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात करे स्क्वैर शेप मे क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर्स,12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिए गए है।फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे होल-पंच कटआउट के साथ 32 मेगापिक्सल फ्रंट सेल्फी कैमरा मौजूद है जिससे यूजर्स वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
Samsung Galaxy F62 मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की रिवर्स चार्जिंग के साथ 25W का चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे 4जी डुअल वोएलटीई,वाई-फाई 802.11,ब्लूटूथ,एजीपीएस,जीपीएस,
यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और फोन में सेंसर लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास होने के साथ अन्य बेहतरीन फीचर्स मौजूद है।





एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box