भारत मे लॉन्च हुआ Moto G60 और Moto G40 Fusion, 108MP प्राइमरी कैमरे और दमदार प्रोसेसर से लेस,जानिए पुरी डिटेल्स
![]() |
| moto g60 and moto g40 Fusion (Image Credit: Flipkart) |
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) का नया Moto G series स्मार्टफोन Moto G60 और Moto G40 Fusion आज 20 अप्रैल को 12:00 बजे ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए भारत मे लॉन्च किया गया। मोटोरोला कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट्स फ्लिपकार्ट पर moto g60 और moto g40 Fusion का टीज़र लॉन्च से पहले जारी किया था,जिसमे मे कुछ खास फीचर्स का खुलासा किया गया था। Motorola कंपनी ने स्मार्टफोन के लॉन्च से पहेले भी Moto G60 और Moto G40 Fusion स्मार्टफोन के बारे मे ई-कॉमर्स साइट Flipkart Unique पर कई दमदार स्पेसिफिकेशन को रिवील किया था और अब भारत में दोनों स्मार्टफोन को 20 अप्रैल को दोपहर 12 बजे इंडियन वेरिएंट मे फ्लिपकार्ट के जरिए लॉन्च किया जाएगा।
ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर Motorola ने इन दोनों फोन्स का एक माइक्रोपेज भी तैयार किया गया है जिसमे फोन की लॉन्च होने की तिथी का खुलासा किया गया है।मोटोरोला ने ट्विटर के जरिए भी फोन्स के कई टीजर्स को शेयर किए हैं।इन टीजर्स से moto g60 और moto g40 Fusion के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया हैं। मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर पहले ही टीज़र जारी कर दिया था जिसमे दोनों स्मार्टफोन्स के बारे मे GET SET G का टैगलाईन दिखाया गया है।
![]() |
| moto g60 and moto g40 Fusion |
कंपनी ने फ्लिपकार्ट के माइक्रो पेज पर Moto G60 के कुछ फीचर्स का खुलासा किया है जिसमे फोन मे #GOBEYOND WITH G टैगलाईन के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP का पंच होल कैमरा मिलेगा,HDR10 सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच होल-पंच डिस्प्ले ,क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर, 6,000mAh की बड़ी और एंड्रॉयड 11 OS पर होगा। Flipkart पर कंपनी ने माइक्रो पेज पर Moto G40 Fusion के कुछ फीचर्स का खुलासा किया है और फोन मे #BLAZEON WITH G का टैगलाईन दिखाया गया है। MOTOROLA कंपनी ने Moto G40 Fusion का फीचर्स moto g60 के समान रखा है लेकिन कंपनी ने moto g40 Fusion मे 64MP क्वाड कैमरा का सेटअप दिया है। मोटोरोला ने ये भी कंफर्म कर दिया है कि दोनों फोन्स भारत में 20 अप्रैल को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किए जाएंगे और दोनों फोन्स की बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे। तो चलिए जानते है Moto G60 और Moto G40 Fusion स्मार्टफोन के स्पेशिफिकेशन से लेकर कीमत की पुरी डिटेल्स के बारे मे।
Moto G60 Price in India:
Motorola कम्पनी ने आज 20 अप्रैल 2021 को भारतीय बाजार मे अपने नए स्मार्टफोन Moto G60 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने moto g60 स्मार्टफोन को एक वेरियंट 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। इस वेरियंट 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये रखी गयी है।
Moto G60 sale details in India:
Moto ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए बजट सेगमेंट स्मार्टफोन moto g60 को लॉन्च किया है।Moto G60 को 20 अप्रैल 12:00 बजे ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए स्मार्टफोन को पेश किया है।moto g60 एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Flipkart पर 27 अप्रैल को 12:00 बजे सेल के लिए उतारा जाएगा। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अन्य अनलाईन स्टोर कराया जाएगा।
Moto g60 को दो कलर्स मे Frosted Champange और Dynamic Grey कलर्स मे आज 20 अप्रैल को पेश किया गया है। कम्पनी ने फोन के खरीदारों के लिए ICICI डेबिट, क्रेडिट और ईएमआई ट्रांजेक्शन उपयोग करने पर ₹1,500 तक की डिस्काउंट दिया जाएगा।
Moto G60 specifications:
Moto g60 मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे HDR 10 सपोर्ट और रिफ्रेश रेट 120hz के साथ 6.8 इंच का पंच होल FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज़ॉल्यूशन 2460x 1080 है।इस फोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 84.69 प्रतिशत है।इस फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मौजूद है।फोन की डिजाइन देखे तो Water Repellent design के साथ आता है।
![]() |
| moto g60 and moto g40 Fusion |
फोन मे प्रोसेसिंग के लिए मोटो ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की ऑक्टा-कोर प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 732G चिपसेट के साथ आता है।फोन मे 6जीबी रैम/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
Moto G60 एक वेरियंट मे उपलब्ध कराया है,जिसमे 6GB रैम/128GB स्टोरेज के साथ आता है। Moto ने इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1 TB मेमोरी को बढ़ा सकता है।इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Stock Android पर काम करता है।कंपनी मोटोरोला ने एंड-टू-एंड मोबाइल प्रोटेक्सन के लिए ThinkShield Mobile के साथ साझेदारी की है।
![]() |
| moto g60 and moto g40 Fusion |
Moto g60 मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से 108 मेगापिक्सल(Quad Pixel Technology ) का प्राइमरी सेंसर ,8 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिए गए है। फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे पंच होल कटआउट के साथ 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है जिससे है। फ्रंट कैमरा से वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए सकते है।
![]() |
| moto g60 and moto g40 Fusion |
Moto g60 मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की 20W की टर्बो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे डुअल 4जी एलटीई,डुअल बैंडवाई-फाई, ब्लूटूथ, एजीपीएस/जीपीएस,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,NFC,3.5mm ऑडियो जैक ,डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन और अन्य बेहतरीन फीचर्स मौजूद है।
ये भी पढ़े-भारत में लॉन्च हुआ Oppo A54, देखे कीमत और फीचर्स,20 अप्रैल को होगा Oppo A74 5G लॉन्च इवेंट
Moto G40 Fusion
Moto G40 Fusion Price in India:
Motorola कम्पनी ने आज 20 अप्रैल 2021 को भारतीय बाजार मे अपने नए स्मार्टफोन moto g40 Fusion को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने moto g40 Fusion स्मार्टफोन को दो वेरियंट मे 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। इस वेरियंट मे 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये रखी गयी है।6जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये रखी गयी है।
Moto G40 Fusion sale details in India:
Moto ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए बजट सेगमेंट स्मार्टफोन moto g40 Fusion को लॉन्च किया है।moto g40 Fusion को 20 अप्रैल 12:00 बजे ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए स्मार्टफोन को पेश किया है।moto g40 Fusion एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Flipkart पर 1 मई को 12:00 बजे सेल के लिए उतारा जाएगा। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अन्य अनलाईन स्टोर कराया जाएगा।
Moto g40 fusion को दो कलर्स मे Frosted Champange और Dynamic Grey कलर्स मे आज 20 अप्रैल को पेश किया गया है। कम्पनी ने फोन के खरीदारों के लिए ICICI डेबिट, क्रेडिट और ईएमआई ट्रांजेक्शन उपयोग करने पर ₹1,000 तक की डिस्काउंट दिया जाएगा।
Moto G40 Fusion specifications:
Moto g40 मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे HDR 10 सपोर्ट और रिफ्रेश रेट 120hz के साथ 6.8 इंच का पंच होल FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज़ॉल्यूशन 2460x 1080 है।इस फोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 84.69 प्रतिशत है।इस फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मौजूद है।फोन की डिजाइन देखे तो Stylish Yet Sturdy design के साथ आता है।
![]() |
| moto g60 and moto g40 Fusion |
फोन मे प्रोसेसिंग के लिए मोटो ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की ऑक्टा-कोर प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 732G चिपसेट के साथ आता है।फोन मे 4जीबी रैम/64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
moto g40 Fusion दो वेरियंट मे उपलब्ध कराया है,जिसमे 4GB रैम/64GB स्टोरेज और 6GB रैम/128GB स्टोरेज के साथ आता है। Moto ने इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1 TB मेमोरी को बढ़ा सकता है।इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Stock Android पर काम करता है।कंपनी मोटोरोला ने एंड-टू-एंड मोबाइल प्रोटेक्सन के लिए ThinkShield Mobile के साथ साझेदारी की है।
Moto g40 Fusion मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से 64 मेगापिक्सल(Quad Pixel Technology ) का प्राइमरी सेंसर ,8 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिए गए है। फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे पंच होल कटआउट के साथ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है जिससे है। फ्रंट कैमरा से वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए सकते है।
![]() |
| moto g60 and moto g40 Fusion |
moto g40 Fusion मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की 20W की टर्बो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे डुअल 4जी एलटीई,डुअल बैंडवाई-फाई, ब्लूटूथ, एजीपीएस/जीपीएस,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,NFC,3.5mm ऑडियो जैक ,डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन और अन्य बेहतरीन फीचर्स मौजूद है।







एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box