भारत में लॉन्च हुआ Oppo A54, देखे कीमत और फीचर्स,20 अप्रैल को होगा Oppo A74 5G लॉन्च इवेंट
![]() |
| Oppo A54 |
चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी OPPO ने आज 19 अप्रैल को 12:00 बजे अपने नए OPPO के Oppo A Series स्मार्टफोन Oppo A54 को ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया है। स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट्स फ्लिपकार्ट पर Oppo A54 का टीज़र लॉन्च से पहले जारी किया था,जिसमे मे कुछ खास फीचर्स का खुलासा हुआ था। ओपो अपने दूसरे स्मार्टफोन Oppo A74 5G इसी महीने 20 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है। Oppo A74 5G के बारे में बात करें तो ये फोन Amazon India पर लिस्ट किया गया है और अब भारत में इस स्मार्टफोन को 20 अप्रैल को दोपहर 12 बजे इंडियन वेरिएंट मे लॉन्च किया जाएगा। भारत मे Oppo A74 5G लॉन्च होने से पहले कंबोडिया और थाईलैंड में लॉन्च किया गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक Oppo A54 स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज वेरिएंट के बारे मे बात लीक हुई थी और जानकारी के मुताबिक लॉन्च से पहले फोन की कीमत और मॉडल के बारे मे जानकारी मिली थी, जिसमे फोन के तीन वेरिएंट मे बेस वेरिएंट में 4GB रैम/64GB स्टोरेज,4GB रैम/128GB और 6GB रैम/128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। फोन मे बेस वेरिएंट की कीमत 13,490 रुपये से होगी और टॉप वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये हो सकती है। जानकारी के लिए आपको बता दे की Oppo Mobile ने Oppo A54 को भारत मे लॉन्च से पहले स्मार्टफोन को इंडोनेशिया मे लॉन्च किया गया था।
ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर Oppo Mobile ने इस फोन का एक माइक्रोपेज भी तैयार किया गया है जिसमे फोन की लॉन्च होने की तिथी का खुलासा किया गया है।Oppo A54 स्मार्टफोन के टीजर के मुताबिक फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे मे खुलासा किया है जिसमे फोन मे 6.51 इंच की पंच-होल डिस्प्ले, 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है।Oppo A54 स्मार्टफोन का लॉन्चिंग इवेंट 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे शुरू किया जाएगा और इस इवेंट को ओपो कंपनी के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव किया जाएगा। तो चलिए जानते है Oppo A54 स्मार्टफोन के स्पेशिफिकेशन से लेकर कीमत की पूरी जानकरी।
ये भी पढ़े-90Hz डिस्प्ले के साथ Oppo A74 5G भारत में हुआ लॉन्च,देखे कीमत और फीचर्स की सभी डिटेल्स
Oppo A54 Price in India:
Oppo कम्पनी ने आज 19 अप्रैल 2021 को भारतीय बाजार मे अपने नए स्मार्टफोन Oppo A54 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Oppo A54 स्मार्टफोन को दो वेरियंट मे 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। इस वेरियंट मे 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज की कीमत 13,490 रुपये रखी गयी है।6जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज की कीमत 15,990 रुपये रखी गयी है।
Oppo A54 sale details in India:
Oppo ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए बजट सेगमेंट स्मार्टफोन Oppo A54 को लॉन्च किया है।Oppo A54 को 19 अप्रैल 12:00 बजे ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए स्मार्टफोन को पेश किया है।Oppo A54 एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Flipkart पर 20 अप्रैल को 12:00 बजे सेल के लिए उतारा जाएगा। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अन्य अनलाईन स्टोर कराया जाएगा।
Oppo A54 को दो कलर्स मे Starry Blue,Crystal Black और Moonlight Gold कलर्स मे आज 19 अप्रैल को पेश किया गया है। Oppo A54 फोन को पहले से ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया है।Oppo A54 फोन को पहले से ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया है। कम्पनी ने फोन के खरीदारों के लिए HDFC डेबिट, क्रेडिट और ईएमआई ट्रांजेक्शन उपयोग करने पर ₹1000 तक की डिस्काउंट दिया जाएगा।
Oppo A54 specifications:
Oppo A54 मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे रिफ्रेश रेट 60hz के साथ 6.51 इंच का पंच होल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720 x 1600 है।इस फोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.2 प्रतिशत ,साथ ही 269 nits पीक ब्राइटनेस है।इस फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मौजूद है।
फोन मे प्रोसेसिंग के लिए ओपो ने मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की ऑक्टा-कोर प्रोसेसर MediaTek Helio P35 SoC चिपसेट के साथ आता है।फोन मे 6जीबी रैम/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
Oppo A54 दो वेरियंट मे उपलब्ध कराया है,जिसमे 4GB रैम/64GB स्टोरेज और 6GB रैम/128GB स्टोरेज के साथ आता है। Oppo ने इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए 256GB मेमोरी को बढ़ा सकता है।इस फोन मे Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है।
Oppo A54 मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी AI सेंसर ,2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिए गए है। फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे पंच होल कटआउट के साथ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है जिससे वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
Oppo A54 मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे डुअल 4जी एलटीई,डुअल बैंडवाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एजीपीएस/जीपीएस,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,3.5mm ऑडियो जैक और अन्य बेहतरीन फीचर्स मौजूद है।

एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box