Infinix Hot 10S की Flipkart इंडिया पर हुई लिस्टिंग, दमदार फीचर्स से लैस होगा फोन ,जानिये सभी डिटेल्स !

Infinix भारत मे Infinix Hot 10S स्मार्टफोन  20 मई को Flipkart यूनिक के जरिए लॉन्च करने जा रही है। infinix HOT 10 सीरीज स्मार्टफोन का लेटेस्ट मॉडल होने वाला है।


Infinix Hot 10S की Flipkart इंडिया पर हुई लिस्टिंग, दमदार फीचर्स से लैस होगा फोन ,जानिये सभी डिटेल्स ,Infinix Hot 10S, Infinix Hot 10S launch date in India, Infinix Hot 10S Specifications, Redmi Note 10S Price in India, Redmi Note 10S Flipkart
Infinix Hot 10S - Image credit-Flipkart


हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix  अपने नए स्मार्टफोन को भारत मे लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही मे ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर एक्सक्लूसिव तौर पर एक पेज बनाई गयी है जिसमे फोन के कुछ स्पेशल फीचर्स के बारे मे खुलासा किया है और इससे स्पष्ट हो गया है कि Infinix अपने नए स्मार्टफोन Infinix Hot 10S को लॉन्च करने वाली है।

कंपनी के बने बैनर के मुताबिक Infinix Hot 10S स्मार्टफोन की लॉन्चिंग भारत मे 20 मई 2021 को होने वाला है। कंपनी ने पिछले महीने भारत में बजट स्मार्टफोन Infinix Hot 10 play को 8,499 रुपये में लॉन्च किया था,अब कंपनी अपने लेटेस्ट मॉडल HOT 10 सीरीज के Infinix Hot 10S को लॉन्च करने जा रही है।

Infinix कम्पनी ने इस स्मार्टफोन का टीज़र ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर जारी कर दिया है जिसमे फोन के बारे मे#ALotExtra का टैगलाईन दिखाया गया है।Hot 10S के एक बजट सेगमेंट फोन होने वाला है। फोन के टीजर के मुताबिक इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती है।जानकरी के मुताबिक Infinix Hot 10S मे पॉवरफुल 6,000 mAh की बड़ी बैटरी,फोन में Helio G85 चिपसेट और 90hz पैनल के साथ 6.82 इंच  की HD+ डिस्प्ले, 4 जीबी रैम/6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकती है। तो चलिए एक नज़र डालते है Infinix Hot 10S के सभी फीचर्स के बारे मे।


Infinix Hot 10S launch date in India:

Infinix Hot 10S स्मार्टफोन भारतीय बाजार मे 20 मे मई को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन इवेंट के जरिए flipkart पर पेश किया जाएगा। Infinix अपने नए स्मार्टफोन Infinix Hot 10S को अधिकारिक इनफिनिक्सि साइट्स,फ्लिपकार्ट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से लॉन्च इवेंट को प्रस्तुत किया जाएगा।


Infinix Hot 10S Price in India:

Expected Price in India: Infinix Hot 10S को कम्पनी भारत मे दो वेरियंट मे लॉन्च होगा। वेरियंट 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज और 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। 4GB रैम /64GB स्टोरेज की कीमत करीब 7,999 रुपये और 6GB रैम /64GB स्टोरेज की कीमत करीब 8,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। Infinix Hot 10S को तीन कलर्स मे Blue, Green और Purple कलर्स मे उपलब्ध कराया जाएगा। 

ये भी पढ़े-Redmi Note 10S और Redmi Watch आज भारत मे हुआ लॉन्च, जानिए सभी डिटेल्स!


Infinix Hot 10S Specifications :

Expected Specifications: Infinix Hot 10S के संभावित  स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमे 90Hz वॉटर ड्रॉप कटआउट 6.82 इंच HD+ डिस्प्ले होगा जिसका रेजॉलूशन 720× 1640 पिक्सल होगा।Infinix Hot 10S मे फ्रंट मे ग्लास का सुरक्षा साथ ही फोन मे कोई स्क्रीन फाड़ या हीटिंग नहीं होगा और यह एक रिस्पॉन्सिव टच पैनल के साथ यह डिस्प्ले होगा। इस फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट फेस अनलॉक मौजूद होगा।

Infinix Hot 10S मे प्रोसेसर की बात करे तो इसमे ऑक्टा-कोर  प्रोसेसर MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ आएगा। फोन में 4GB/6GB रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगा। स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया जाएगा जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए मेमोरी को 256 GB स्टोरेज बढ़ा सकेंगे।इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग  सिस्टम पर आधारित लेटेस्ट XOS 7.6 पर काम करेगा।

Infinix Hot 10S मे फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा जिसमे 48MP प्राइमरी कैमरे,2MP डेप्थ सेंसर और एक AI कैमरा सेंसर होगा। कैमरा के फीचर्स की बात करे तो इसमे 240fps स्लो-मो वीडियो, वीडियो बोकेह और टाइम-लैप्स रिकॉर्ड करने जैसे फीचर्स शामिल होंगे। फ्रंट मे वॉटर ड्रॉप कटआउट के साथ 8MP फ्रंट कैमरा सेंसर होगा जिससे यूजर्स सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।

Infinix Hot 10S में बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 6,000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद होगा।फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे ड्यूल सिम 4G वोएलटीई,वाई-फाई, ब्लूटूथ,एजीपीएस /जीपीएस, यूएसबी-पोर्ट , 3.5mm ऑडियो जैक और अन्य बेहतरीन फीचर्स शामिल होंगे।    


Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने