Xiaomi भारत मे Redmi Note 10S स्मार्टफोन Amazon इंडिया के जरिए आज 13 मई को लॉन्च किया और Redmi Watch को भी आज लॉन्च किया गया है।
![]() |
| Redmi Note 10S (Images Credit: Amazon) |
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 10S और स्मार्टवॉच Redmi Watch को आज भारत मे लॉन्च किया है। Xiaomi ने एक्सक्लूसिवली माइक्रो-साइट Amazon इंडिया पर लॉन्च किया। कंपनी ने Redmi Watch को Flipkart पर पेश किया है। Xiaomi ने Redmi Note 10S को भारत से पहले विशव स्तर पर मार्च मे लॉन्च किया था और अब कंपनी ने Redmi Note 10S को भारत मे लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने अपने नए स्मार्टवॉच Redmi Watch को भी भारत मे लॉन्च किया है, Redmi Watch को पिछले साल नवंबर में चीन मे लॉन्च किया गया था लेकिन कंपनी ने भारत मे स्मार्टवॉच को नए फीचर्स के साथ 1.4-इंच डिस्प्ले और वजन सिर्फ 35 ग्राम के साथ स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। Redmi Note 10S मे पंच हॉल सुपर Amoled डिस्प्ले, 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप, MediaTek Helio G95 SoC प्रोसेसर और 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया है। तो चलिए एक नज़र सभी चीजों पर डालते है।
Redmi Note 10S Price in India:
Xiaomi कम्पनी ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए Redmi Note 10 Series के स्मार्टफोन को लॉन्च किया है जो की शानदार कीमत और स्पेसिफिकेशन पर लॉन्च हुआ है। Redmi note 10s दो वेरियंट मे 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरज और 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरज के साथ आता है। 6जीबी रैम/64 जीबी की कीमत 14,999 रुपये रखी गयी है। 6जीबी रैम/128जीबी की कीमत 15,999 रुपये रखी गयी है।
Redmi Note 10S sale details in India:
Redmi Note 10S को तीन कलर्स मे Deep Sea Blue, Frost White और Shadow Black. कलर्स मे आज 13 मई को पेश किया गया है। Redmi Note 10S एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Amazon India,Mi.com, Mi Home और अन्य रिटेल स्टोर पर सेल के लिए 18 मई को उपलब्ध कराया जाएगा।
Redmi Note 10S Specifications:
Redmi Note 10S मे डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन की डिस्प्ले मे 6.43 इंच का पंच होल सुपर AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है,जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080x2400 है।इस फोन की स्क्रीन -टू-बॉडी रेशियो 83.7 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है ,साथ ही 1100 nits पीक ब्राइटनेस और 4,500,000:1 कोंट्रास्त रेश्यो के साथ और 100 प्रतिशत डीसीआई-पी 3 और SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन सपोर्ट है।फोन मे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्सन से लैस है। इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट फेस अनलॉक मौजूद है।
फोन मे प्रोसेसिंग के लिए Xiaomi ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की ऑक्टा-कोर प्रोसेसर MediaTek Helio G95 SoC चिपसेट के साथ आता है।फोन मे 8 जीबी रैम LPDDR4X रैम के साथ UFS 2.2 का स्टोरेज मौजूद है। फोन मे Mali-G76 MC4 का GPU इस्तेमाल किया गया है।
Redmi Note 10S दो वेरियंट मे उपलब्ध कराया है,जिसमे 6GB रैम/64GB और 6GB रैम/128GB स्टोरेज के साथ आता है। Xiaomi ने इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए 512GB मेमोरी को बढ़ा सकता है।इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है।
Redmi Note 10S मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें से जिसमें (f/1.79 )लेंस 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर,8 मेगापिक्सल( f/2.2 लेंस)का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस (118°FoV), 2 मेगापिक्सल (f/2.4 ) मैक्रो और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर (f/2.4 )दिए गए है। फ्रंट की बात करे तो फ्रंट मे होल-पंच कटआउट के साथ 13 मेगापिक्सल (f/2.45) अपर्चर सेल्फी कैमरा मौजूद है।
Redmi Note 10S मे बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे ड्यूल सिम (नैनो) 4G वोएलटीई , डुअल बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1,एजीपीएस/जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,एनएफसी आईआर ब्लास्टर,3.5 मिमी हेडफोन जैक सपोर्ट के साथ HI-Re ऑडियो सर्टिफिकेशन डुअल स्पीकर और अन्य बेहतरीन फीचर्स मौजूद है।
फोन के सेंसर की बात करे तो इसमे एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर,एक्सेलेरोमीटर,और सेंसर मौजूद है।Redmi Note 10S पानी और धूल से बचाव के लिए IP53 सर्टिफिकेशन से लेस है।फोन की वज़न 178.8 ग्राम और 8.29mm स्लिम है।
Redmi Watch Price in India:
Xiaomi कम्पनी ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए गैजेट Redmi Watch को लॉन्च किया है। भारत मे स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये से शुरू है। कंपनी ने तीन कलर मे वॉच केस को ऑफर किया है जिसमे Blue, Black और Ivory है और साथ मे स्ट्रेप के चार कलर Blue,Black, Ivory और Olive मे उपलब्ध है।
Redmi Watch sale detail in India:
Xiaomi कम्पनी ने आज 13 मई को एक्सक्लूसिवल तौर पर Flipkart पर Redmi Watch और इसकी पहली सेल 25 से शुरू की जाएगी। Redmi Watch को Flipkart, Mi.com, Mi Home और अन्य स्टोर पर सेल के लिए 25 मई को उपलब्ध कराया जाएगा।
![]() |
| Redmi Watch (Image Credit: Xiaomi) |
Redmi Watch Specifications :
Redmi Watch मे डिस्प्ले की बात करे तो इस वॉच की डिस्प्ले मे 1.4 इंच का TFT LCDडिस्प्ले दिया गया है,जिसका रिज़ॉल्यूशन 320 x320 और साथ ही 350 nits पीक ब्राइटनेस है।स्मार्टवॉच मे 2.5D कर्व्ड ग्लास और एक सिंगल बटन दाईं ओर मौजूद है।
Redmi Watch मे PPG हार्ट रेट सेंसर, थ्री ऐक्ससिस एक्ससलेरेसन सेंसर,बैरोमीटर, जाइरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक और एंबियंट लाइट दिए गए है। Redmi Watch मे 11 स्पोर्ट्स मोड दिए गए है जिसमे से ट्रेल रनिंग,हाइकिंग, साइकलिंग, स्विमिंग,इनडोर और अन्य स्पोर्ट्स मोड शामिल है। स्मार्टवॉच मे स्वास्थ्य संबंधी फीचर्स दिए गए है जिसमे से हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्रिथिंग गाइड,स्टेप काउंटर और कई चीज़े शामिल की गयी है।Redmi Watch मे कई नोटिफिकेशन को शामिल किया है जैसे कंट्रोल म्यूजिक, सेट अलार्म और बहुत कुछ नोटिफिकेशन दिए गए है।
Redmi Watch की कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमे ट्रैकिंग और ब्लूटूथ v 5.1,जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स के साथ आता है। Redmi Watch को फुल चार्ज करने पर पूरे 10 दिन तक उपयोग कर सकते है और यह फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लेती है। रेडमी वॉच मे 200 से ज़्यादा वॉच फेस सपोर्ट और 5 ATM वाटर रेसिस्टेंट है। Redmi Watch की वजन 35 ग्राम है।






एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box