Realme ने भारत मे आज Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन को Flipkart के जरिए पेश किया है। रियलमी ने Realme Smart TV 4K को दो वैरिएंट 43-इंच और 50 इंच के साथ लॉन्च किया है।
![]() |
Realme X7 Max 5G - Image Credit: Flipkart |
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme अपने नए स्मार्टफोन Realme X7 Max 5G को भारत मे लॉन्च कर दिया है। रियलमी ने ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर एक्सक्लूसिव तौर इस फोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने लॉन्च से पहले X7 Max 5G के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर एक डेडिकेटेड पेज लाइव किया था जिसमे फोन के खास फीचर्स के बारे मे जानकारी दी गई थी। रियलमी ने भारतीय बाजार मे कई मिड सेगमेंट स्मार्टफोन से लेकर फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया है।
रियलमी ने हाल ही मे कई सारे 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार मे लॉन्च किया है जिसमे से Realme 8 5G, Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme X7 5G मौजूद है। Realme का यह पहला फोन है जिसमे मीडियाटेक Dimensity 1200 चिपसेट मौजूद है। जानकारी के लिए बता दे की चीन में लॉन्च हुए Realme GT Neo का रीब्रांडेड वर्जन Realme X7 Max 5G है।
Flipkart की लिस्टिंग के अनुशार इस फोन का Antutu स्कोर 7,06,000 से आगे है।Realme ने रेसिंग गेम Asphalt 9 Legends के साथ साझेदारी किया है।Realme X7 Max 5G मे कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है जिसमे मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर 120Hz रिफ्रेश्ड रेट FHD+ super Amoled स्क्रीन और 50W SuperDart चार्जिंग मौजूद है।तो आइए जानते हैं कि भारत में लॉन्च हुए Realme X7 Max 5G के बारे में।
Realme X7 Max 5G launch date in India:
कंपनी ने Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार मे आज 31 मई को दोपहर 12.30 बजे ऑनलाइन इवेंट के जरिए Flipkart Unique पर पेश किया है। रियलमी अपने नए स्मार्टफोन Realme X7 Max 5G और Realme Smart TV सीरीज को लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए फ्लिपकार्ट ,फेसबुक पेज और यूट्यूब पेज के माध्यम से लॉन्च इवेंट को प्रस्तुत किया है।
Realme X7 Max 5G Price in India:
Realme X7 Max 5G को कम्पनी ने भारत मे दो वेरियंट मे लॉन्च किया है। Realme X7 Max दो वेरियंट मे 8जीबी रैम/128जीबी स्टोरज और 12जीबी रैम/256जीबी स्टोरज के साथ आता है। 8जीबी रैम/128 जीबी की कीमत 26,999 रुपये रखी गयी है। 12जीबी रैम/256जीबी की कीमत 29,999 रुपये रखी गयी है।
Realme X7 Max 5G sale details in India:
Realme ने आज भारतीय बाजार मे अपने नए X7 सीरीज के स्मार्टफोन Realme X7 Max को आज 31 मई 12:30 बजे लॉन्च किया है। फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart,Realme. com अन्य ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Realme X7 Max को तीन कलर्स मे Mercury Silver, Asteroid Black और Milky Way कलर्स मे आज 31 मई को पेश किया है। Realme X7 Max एक्सक्लूसिव तौर पर ई- कॉमर्स साइट Flipkart,Realme .com और प्रमुख ऑफलाइन स्टोर पर सेल के लिए 4 जून को दोपहर 12:00 बजे उपलब्ध कराया जाएगा।
Realme X7 Max 5G Specifications:
Realme X7 Max 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमे 120Hz रिफ्रेश्ड रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.43 इंच का पंच होल सुपर AMOLED FHD+ डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1,080x2,400 है।इस फोन की स्क्रीन -टू-बॉडी रेशियो 91.7 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है ,साथ ही 1000 nits पीक ब्राइटनेस और 8,000,000:1 कोंट्रास्त रेश्यो के साथ 100 प्रतिशत डीसीआई-पी 3 कलर सपोर्ट है। इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट फेस अनलॉक मौजूद है।
Realme X7 Max मे प्रोसेसर की बात करे तो इसमे 6nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 12GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज है। साथ ही इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित लेटेस्ट Realme UI 2.0 पर काम करता है।
Realme X7 Max 5G मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सलSony IMX682 का प्राइमरी सेंसर,8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2 मैक्रो लेंस दिए गए है। फ्रंट मे पंच होल कटआउट के साथ 16 मेगापिक्सल( f/2.5)फ्रंट कैमरा सेंसर है जिससे यूजर्स सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
Realme X7 Max 5G में बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 4,500mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है साथ ही इसमें 50W Super DART फास्ट चार्ज दिया गया है साथ ही इसमे 65W चार्ज सपोर्ट करता है। Realme ने नए स्मार्टफोन मे स्टेनलेस स्टील vapour cooling सिस्टम दिया गया है जिससे कॉपर वेपर कूलिंग सिस्टम की तुलना में 42 प्रतिशत अधिक पॉवर और 50 प्रतिशत तक की कूलिंग पावर देता है।
Realme X7 Max फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे ड्यूल सिम (नैनो) डुअल 5G ,4G वोएलटीई , डुअल बैंड वाई-फाई 6,ब्लूटूथ 5.1 ,एजीपीएस/जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,एनएफसी और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ हाय-रेस ऑडियो और अन्य बेहतरीन फीचर्स मौजूद है। फोन के सेंसर की बात करे तो इसमे एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर,एक्सेलेरोमीटर,मैग्नेटोमीटर,जायरोस्कोप
मौजूद है।फोन IPX4 वाटर-रेसिस्टेंट से लेस है।फोन की वज़न 179 ग्राम और 8.4mm स्लिम है।
![]() |
Realme Smart TV 4K - Image Credit: Flipkart |
Realme Smart TV 4K price in India:
Realme कम्पनी ने आज भारत मे Realme Smart TV 4K लॉन्च कर दिया है जो की शानदार कीमत और फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। Realme Smart TV 4K 43-इंच वैरिएंट और 50 इंच के साथ लॉन्च हुआ है। ये दोनों 2जीबी रैम और 16जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।Realme Smart TV 4K के 43-इंच वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 50 इंच वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गयी है।
Realme Smart TV 4K Sale details in India:
Realme ने आज भारतीय बाजार मे अपने नये स्मार्ट टीवी 4K को आज 31अप्रैल 12:30 बजे लॉन्च कर दिया है। रियलमी ने Smart TV 4K एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स साइट Flipkart,Realme.Com और अन्य रिटेल स्टोर
पर 4 जून को दोपहर 12:00 बजे सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Realme Smart TV 4K Specifications:
भारत में आज Realme Smart TV 4K को दो वैरिएंट 43-इंच और 50 इंच के साथ लॉन्च हुआ है।कंपनी ने इस Smart TV 4K मे कुछ स्पेशल फीचर्स दिए जिसमे 4K रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करने मे सक्षम है, Dolby Vision,Dolby Atmos और HDR जैसे फीचर शामिल किए गए है। Realme Smart TV 4K एक एंड्रॉइड टीवी है जो Anroid 10 पर काम करती और इसमे क्वाड माइक्रोफोन हैं Google Assistance के साथ हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल शामिल है।
Realme Smart TV 4K के स्क्रीन के फीचर्स के बारे मे बात करे तो इसमे 43 इंच और 50-इंच की स्क्रीन दी गयी है जिसका रिज़ॉल्यूशन 3,840x 2,160 पिक्सल,16:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 178-डिग्री स्क्रीन व्यूइंग एंगल है। Realme Smart TV 4K में क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ भी आता है। टीवी की साउंड आउटपुट 24W के साथ 4 स्पीकर ऑडियो दिया गया है। इसमे आपको डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस एचडी सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है।
Realme Smart TV 4K में Amazon Prime Video, Netflix और YouTube जैसे ओटीटी सपोर्ट है। स्मार्ट टीवी में गूगल प्ले स्टोर और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ v.5.0, इन्फ्रारेड (IR), दो HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट, एक HDMI एआरसी पोर्ट, एक LAN पोर्ट और एक ऑडियो आउटपुट पोर्ट दिया गया है। Realme Smart TV 4K 43-इंच वैरिएंट का वजन 6.5 किलोग्राम और इसका माप 960x563x76 मिमी है और 50 इंच के मॉडल का वजन 9.2 किलोग्राम और इसका माप 1110x64775 मिमी है
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box