iQOO भारत मे iQOO Z3 5G स्मार्टफोन जल्द लॉन्च करने वाला है। आईकू जेड 3 5G को माइक्रोसाइट Amazon इंडिया के जरिए पेश की जाएगी। iQOO Z3 5G Snapdragon 768G चिपसेट और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लेस होगा। iQoo ने हाल ही मे अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर iQoo Z सीरीज़ स्मार्टफोन के बारे मे जानकारी दी थी।
![]() |
| iQOO Z3 5G Image Credit: Amazon India |
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO अपने नए स्मार्टफोन iQOO Z3 5G को भारत मे लॉन्च करने की तैयारी में है। iQoo Z सीरीज़ स्मार्टफोन भारत मे जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है और कंपनी ने यह पूरी तरह से फोन को टीज़ किया है। जानकारी के मुताबिक चीन में लॉन्च हुए iQoo Z1 और iQoo Z1x का सक्सेसर iQoo Z3 स्मार्टफोन होने वाला है। कंपनी ने लॉन्च से पहले iQoo Z3 5G के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर एक डेडिकेटेड पेज लाइव किया है जिसमे फोन के स्पेशल फीचर्स के बारे मे जानकारी दी है।
जानकारी के मुताबिक iQoo Z3 को चीन मे मार्च के महीने में लॉन्च किया गया था और अब भारत मे जल्द ही लॉन्च होने वाला है। Amazon इंडिया पर बने बैनर के मुताबिक iQoo Z3 5G स्मार्टफोन भारत मे 8 जून 2021 दोपहर 12:00 बजे लॉन्च होने वाला है।
आईकू ने iQoo Z3 का टीज़र ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर जारी कर दिया है जिसमे फोन के बारे मे FULLY LOADED का टैगलाईन दिखाया गया है। कंपनी ने iQoo Z3 5G को Amazon इंडिया पर कुछ फीचर्स को टीज भी किया है जिसमे फोन मे ट्रिपल रियर कैमरा और Qualcomm Snapdragon 768G SoC चिपसेट से लैस होगा। इसके अलावा फोन मे वाटरड्रॉप नॉच और साइड मे फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होंगे।आइए एक नज़र डालते है iQoo Z3 5G की संभावित कीमत और सभी फीचर्स के बारे में।
ये भी पढ़े-MTK 1200 Dimensity के साथ Realme X7 Max 5G भारत में हुआ लॉन्च,देखे कीमत और फीचर्स की सभी डिटेल्स
iQOO Z3 5G launch date in India:
iQoo Z3 स्मार्टफोन भारतीय बाजार मे 8 जून को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन इवेंट के जरिए Amazon इंडिया पर पेश किया जाएगा। iQoo अपने स्मार्टफोन Vivo iQOO Z3 5G के लॉन्चिंग इवेंट को अधिकारिक साइट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुत करेगी।
iQOO Z3 5G Price in India:
iQOO Z3 5G Expected Price in India:चीन मे लॉन्च हुए iQOO Z3 वेरिएंट की कीमत CNY 1,699 (लगभग 18,900 रुपये) मौजूदा है।iQOO Z3 वेरिएंट 6GB रैम /128GB,8GB रैम /128GB और 8GB रैम/256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है। भारत मे लॉन्च हो रहे इस स्मार्टफोन की कीमत 18,000 से 25,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नही दी है।iQOO Z3 5G को तीन कलर्स मे Cloud Oxygen, Deep Space और Nebula कलर्स मे लॉन्च हो सकता है।
iQOO Z3 5G Specifications:
iQOO Z3 5G Expected Specifications: iQOO Z3 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमे 120Hz रिफ्रेश्ड रेट साथ 6.58 इंच का वाटरड्रॉप नॉच FHD+ डिस्प्ले होगा, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1,080x2,408 है।इस फोन की स्क्रीन -टू-बॉडी रेशियो 96.1 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इस फोन में साइड- माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट फेस अनलॉक मौजूद है।
iQOO Z3 5G मे प्रोसेसर की बात करे तो इसमे 7nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 768G SoC चिपसेट के साथ Adreno 620 GPU से लेस होगा। फोन में 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज होगा। इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित लेटेस्ट OriginOS पर काम करेगा।
Amazon इंडिया की लिस्टिंग के अनुशार इस फोन का Antutu बेंचमार्क स्कोर 450K+ है।फोन में 8GB रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया जाएगा और iQOO Z3 स्मार्टफोन मे 3GB एक्सटेंडेड रैम फीचर साथ आएगा जिससे फोन की परफॉर्मेंस बढाई जा सकेगी।iQOO Z3 5G स्मार्टफोन मे ट्रिपल कार्ड स्लॉट का ऑप्शन होगा जिससे यूजर्स माइक्रो SD कार्ड के जरिए मेमोरी को 1 TB तक स्टोरेज बढ़ा सकेंगे।
iQOO Z3 5G मे फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा जिसमे f/1.79 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर,अल्ट्रा- वाइड-एंगल f/2.2 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर और f/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर होगा। फ्रंट मे वाटरड्रॉप कटआउट के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर f/2.0 अपर्चर होगा जिससे यूजर्स सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।
iQOO Z3 5G में बैटरी की बात करे तो इसमे पॉवरफुल 4,400mAh की बड़ी बैटरी मौजूद होगी साथ ही इसमें 55W फ्लैश चार्ज दिया जाएगा।फोन मे कनेक्टिविटी की बात करे तो इस फोन मे ड्यूल सिम 5G,4G वोएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई,ब्लूटूथ 5.1,एजीपीएस/जीपीएस,यूएसबी टाइप-C पोर्ट,3.5 मिमी हेडफोन जैक और अन्य बेहतरीन फीचर्स मौजूद है।फोन के सेंसर की बात करे तो इसमे एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर,जायरोस्कोप ,एक्सेलेरोमीटर मौजूद और अन्य सेंसर मौजूद होंगे।फोन की वज़न 185.5 ग्राम और 8.5mm स्लिम है।

एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box