Samsung Galaxy M51 7000mah बैटरी,SD720और क्वाड कैमरा के साथ हुआ लॉन्च , जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M51 7000mah बैटरी,SD720और क्वाड कैमरा के साथ हुआ लॉन्च , जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन



Samsung galaxy M51 हाइलाइट:
Samsung galaxy M51 को आज भारत मे ई कॉमर्स साइट Amazon पर लॉन्च किया ।

Samsung galaxy M51 मे 7,000 mah बैटरी, 6 जीबी रैम और 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा सेटअप।

Samsung galaxy M51 की कीमत 24,999 से 26,999 तक रखी है।

Samsung  स्मार्टफोन मेकर कम्पनी एक  बार फिर अपने नये फोन Monster Samsung Galaxy M51 सितंबर में भारत में आज  लॉन्च कर दिया  है। Samsung Galaxy M51 की पोस्टर Amazon पर  पेहले ही जारी कर दिया था, जो आज 10 सितम्बर को ई कॉमर्स साइट Amazon पर लॉन्च किया है। सैमसंग गैलेक्सी M51 मे 7,000mah की बैटरी, 64 मेगापिक्सल रियर क्वाड कैमरा सेटअप और 6.7 इंच की इनफीनिटी सुपर अमोलेड O डिस्प्ले के के साथ लॉन्च किया है । Samsung galaxy M51 की बेस मॉडल 6 जीबी रैम की कीमत 24,999 और 8 जीबी रैम की कीमत 26,999 रुपये रखी गयी है।

Samsung Galaxy M51 7000mah बैटरी,SD720और क्वाड कैमरा के साथ हुआ लॉन्च , जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन, SAMSUNG GALAXY M51 PRICE  SAMSUNG GALAXY M51 FIRST SALE SAMSUNG GALAXY M51 AMAZON SALE SAMSUNG GALAXY M51 FEATURES SALE SAMSUNG GALAXY M51 SPECIFICATION M51 GALAXY SAMSUNG GALAXY M51 M51 SAMSUNG GALAXY M51 specs SAMSUNG GALAXY M51 Price in india
Samsung galaxy M51-image credit:Amazon

Samsung galaxy M51की कीमत और स्टोरज
फोन Samsung galaxy M51 मे 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है और 8 जीबी रैम और 128 जीबी की कीमत 26,999 रुपये रखी है।Samsung galaxy M51 दो कलर्स ब्लैक और व्हाइट रंगों मे देखने को मिलेगी । Samsung galaxy M51 को आज भारत मे ई कॉमर्स साइट Amazon पर लॉन्च किया जो इस फोन की पेहली सेल 18 सीतंबर  दोपहर 12:00 को होने वाली है।

Samsung galaxy M51 की पेहली सेल 18 सीतंबर  दोपहर 12:00 से Amazon मे उपलब्ध कराई जाएगी।Samsung galaxy M51 Amazon के द्वारा खरीदते है तो फोन खरीदने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपये तक  एचडीएफसी बैंक कार्ड द्वारा डिस्काउंट मिलेगी।

Samsung galaxy M51 के फीचर्स
Samsung galaxy M51 में 6.7 इंच की इनफीनिटी सुपर अमोलेड O फुल-एचडी डिस्प्ले+दिया हैं। फोन की एस्पेकट रसियो 20:9 और फोन मे 420ppi निट ब्रायटनेस के साथ फोन मे गोरिला ग्लास 3 की प्रोटेकशन दी गयी है।
फोन मे प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन मे 6 जीबी+ 128 जीबी और 8जीबी+ 128 जीबी के साथ लॉन्च किया और 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते है। Samsung galaxy M51 मे लेटेस्ट One UI एंड्रॉइड पर आधारित है। इस फोन मे साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Samsung galaxy M51 मे फोटोग्राफी के लिए क्वाड कैमरा 64 मेगापिक्सल  Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर +12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस के साथ 123-डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू+5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया है और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल f/2.2 का लेंस  दिया है ।

Samsung galaxy M51 मे बड़ी  बैटरी 7,000mah और 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।फोन मे कनेक्टिविटी में 4 जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिमी की हेडफोन जैक मौजूद है ।



Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने