एप्पल की iPhone 12 मिनी vs iPhone SE (सेकंड जेनेरेएशन) देखे किसके है बेहतर स्पेसिफिकेशन

एप्पल की iPhone 12 मिनी vs iPhone SE (सेकंड जेनेरेएशन) देखे किसके है बेहतर  स्पेसिफिकेशन



Apple दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन मेकर कम्पनी ने फिर अपने नये  छोटे स्क्रीन फोन फिर से ला रही है। एप्पल कई सालो से अपने प्रशंसकों या ग्राहकों के लिए सबसे बेहतर डिजाइन और बड़े स्क्रीन साइज के स्मार्टफोन लॉन्च करते आ रही है । एक समय मे जब Apple स्मार्टफोन कम्पनी अपने प्रशंसकों के लिए छोटे स्क्रीन के फोन पे काम करती थी जो की बहुत ज्यादा लोग छोटे फोन को पसंद करते थे लेकिन जब से कम्पनी ने बड़े स्क्रीन साइज के फोन को बाजार मे लाना शुरू किया है तब से पुरी तरह से छोटे स्क्रीन साइज के फोन बाजार से गायब होने लगे जो की एक समय मे सबसे ज्यादा लोगो के बीच पसंदीदा फोन माना जा रहा था। Apple के कई सारे प्रशंसकों ने iphone  के स्क्रीन साइज  बड़े होने के कारण कई सारे लोगो ने यह शिकायत  की उनके द्वारा फोन यूसेज के दौरान काफि परेशानी का सामना करना पड़ता है। Apple ने कई साल पहेले अपने प्रशंसकों के iphone की सीरीज iphone 5 फोन लेकर आयी थी जो की छोटे स्क्रीन (4 इंच) की साइज को बहुत सारे लोगो ने उस समय फोन को खरीदा जो एक समय मे प्रचलित था। एप्पल ने अपने पिछले के आखिर मे अपने छोटे स्क्रीन साइज के फोन iPhone SE (सेकंड जेनेरेशन)  को लॉन्च किया था जो की काफि लोगो ने छोटे स्क्रीन साइज के फोन को पसंद किया लेकिन अब एप्पल कम्पनी अपने नये फोन iPhone 12 mini इसी महीने पेश करने वाली है जो पिछले फोन iPhone SE के मुकाबले बहुत ही अलग और शानदार फीचर्स के साथ आने वाली है।आज हम जानेंगे छोटे स्क्रीन के साइज मे iPhone 12 mini  और  iPhone SE की  तुलना मे कौन है सबसे  शानदार फीचर्स वाले फोन चलिए सब जानते है।


Iphone 12 mini Iphone 12 mini Price in india Iphone 12 mini scree size Iphone 12 mini specifications Iphone 12 mini vs iPhone se size comparison IPhone se specifications
Iphone 12 mini


IPhone 12 mini कीमत और स्टोरज

Iphone 12 mini Price and storage:Iphone 12 मिनी मे 64 जीबी इंटरनल स्टोरज की कीमत $ 699 है वही 128जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत $ 749 और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत $ 849 है।ये फोन iphone 12 mini कलर्स मे Blue, green, Red, white और black कलर्स मे उपलब्ध होगा।


IPhone SE (2nd generation)

Iphone 12 SE Price and storage:IPhone SE ( सेकंड जनेरेएशन) मे 64 जीबी इंटरनल स्टोरज की कीमत $ 399 है वही 128जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत $ 449 और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत $ 549 है।ये फोन ग्राहकों को लाल, सफेद और काले रंग मे उपलब्ध है ।ये फोन iphone 12 SE कलर्स मे Red, white और black कलर्स मे उपलब्ध होगा।



IPhone 12 mini बनाम IPhone SE (2nd generation) के स्पेसिफिकेशन के बारे मे जाने

डिस्प्ले फीचर्स

iPhone 12 मिनी मे डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो यह ग्लास और एल्यूमीनियम फ्लैट कोनों के फिनिशिंग साथ आता है।ये फोन 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.4 इंच की OLED सुपर रेटिना एचडीआर डिस्प्ले सपोर्ट करता है। इसमें फोन मे नये जेनरेशन के लिए टच आईडी के जगह फेस आईडी  दिया गया है।

iPhone SE ( सेकंड जनेरेएशन) मे डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो यह ग्लास और एल्यूमीनियम के बॉडी फिनिशिंग के साथ आता है।ये फोन 1334x 750 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 4.7 इंच की रेटिना एचडी एलसीडी डिस्प्ले सपोर्ट करता है। इसमें फोन पहेले के तरह ही फेशियल रिकग्निशन के साथ टच आईडी भी मौजूद है ।


iPhone 12 मिनी और iPhone SE मे विजेता की बात करे तो यहाँ पर  डिजाइन  के मामले मे iPhone 12 मिनी विजेता है क्योंकी इस फोन का आकार iPhone SE से छोटा है और ये सबसे छोटा iphone है।


iPhone 12 मिनी और iPhone SE ( सेकंड जनेरेएशन) के डिस्प्ले विजेता की बात करे तो यहाँ पर  डिस्प्ले के मामले मे iPhone 12 मिनी विजेता है क्योंकी OLED डिस्प्ले शामिल है जिसमे iPhone SE के डिस्प्ले से कई गुना अच्छा है और डिस्प्ले के मामले iPhone SE काफि पिछे छूट जाता है । 



iPhone 12 mini बनाम iPhone SE के प्रोसेसर के बारे मे जाने

iPhone 12 मिनी मे हार्डवेयर की बात करे तो इस फोन मे प्रोसेसिंग पावर के लिए A14 बायोनिक  प्रोसेसर चिपसेट दिया गया है जो की 5 नैनो मीटर चिप पर काम करता है।


iPhone SE ( सेकंड जनेरेएशन) मे हार्डवेयर की बात करे तो इस फोन मे प्रोसेसिंग पावर के लिए A13 बायोनिक  प्रोसेसर चिपसेट दिया गया है जो की 7 नैनो मीटर चिप पर काम करता है।


iPhone 12 मिनी और iPhone SE मे विजेता की बात करे तो यहाँ पर  प्रोसेसिंग पावर  के मामले मे iPhone 12 मिनी विजेता है क्योंकी इसमे A14 बायोनिक  प्रोसेसर दिया है जिसमे iPhone SE से 25 प्रतिशत से ज्यादा तेज़ प्रोसेसिंग पर काम करता है।



iPhone 12 mini बनाम iPhone SE के कैमरा फीचर्स के बारे मे जाने

iPhone 12 मिनी मे ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन मे 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। कैमरा मे ज़ूम करने के लिए 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और  डुअल-लेंस के साथ 2x ऑप्टिकल ज़ूम मौजूद है। फ्रंट फेसिंग कैमरा के लिए 12 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है


iPhone SE ( सेकंड जनेरेएशन)मे सिंगल लेंस के साथ12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और वाइड एंगल मौजूद है । फ्रंट फेसिंग कैमरा के लिए 7 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है । 


iPhone 12 मिनी और iPhone SE मे विजेता की बात करे तो यहाँ पर कैमरा के मामले मे iPhone 12 मिनी विजेता है क्योंकी डबल लेंस के साथ ऑप्टिकल ज़ूम भी दिया गया है और  फ्रंट कैमरा मे सेल्फी के लिए iPhone SE से कई गुना ज्यादा अच्छा है।



iPhone 12 mini बनाम iPhone SE Redmi  के बैटरी  के बारे मे जाने

iPhone 12 मिनी मे  फास्ट चार्जिंग के लिए MagSafe तकनीक के साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है जिसमे बैटरी को  लगभग चार्ज करने के बाद 15 घंटे तक इस्तेमाल मे लाया जा सकता है ।


iPhone SE( सेकंड जनेरेएशन) मे  फास्ट चार्जिंग के लिए स्टैंडर्ड  वायरलेस तकनीक चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है जिसमे बैटरी को  लगभग चार्ज करने के बाद 13 घंटे तक इस्तेमाल मे लाया जा सकता है ।


iPhone 12 मिनी और iPhone SE मे विजेता की बात करे तो यहाँ पर बैटरी के मामले मे iPhone 12 मिनी विजेता है क्योंकी इसमे दो घंटे की ज्यादा बैटरी बैकअप के साथ MagSafe वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।

वास्तव में अगर देखा जाए तो दोनों आईफोन एक दूसरे के टक्कर  में है और एप्पल के सबसे सस्ते फोन्स मे ये दोनों आते है। iphone SE कई मामलो मे iphone 12 मिनी से पीछे हैं लेकिन iphone SE कीमत भी काफि कम है। iphone 12 मिनी अभी तक का सबसे छोटा आईफोन है।


Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने