भारत मे लॉन्च हुए LG के तीन स्मार्टफोन LG W11,LG W31, LGW31+ देखे क्या है खास फीचर्स

LG स्मार्टफोन मेकर कम्पनी ने अपने नये LG 31 सीरीज के स्मार्टफोन भारत मे लॉन्च किये है । LG के ये तीनोस्मार्टफोन LG W11,LG W31 और LGW31+ मे बहुत ही खास फीचर्स के साथ लॉन्च किये है । ये तीनो फोन बजट सेगमेंट के फोन है जो पिछले LG के फोन्स LG W10, LG W 30, LG W30 PRO का पुरी तरह से अपग्रडे वर्ज़न है। 


भारत मे लॉन्च हुए LG के तीन  स्मार्टफोन LG W11,LG W31, LGW31+ देखे क्या है खास फीचर्स,  LG, LG series,LG series smartphones,LG w series smartphones,LG w11 price, LGw11 specifications, LG w31 price, LG w31 specifications, LG w31+ price, LG w31+ specifications
LG smartphones-LG W11, LGW31, LGW31+


LG 31 Series के स्मार्टफोन मे खास फीचर्स

LG के यह तीनो स्मार्टफोन बजट कैटेगरी मे आते है जो की भारत मे लॉन्च हुए है। LG के W11, W31 और W 31+ तीनों ही बजट सेगमेंट के फोन्स है । इस फोन्स मे Full view Vision डिस्प्ले और Google Assistant button दिये गये जो बजट सेगमेंट के लिए बहुत ही खास फीचर्स माना जा रहा है। इन तीनों फोन्स मे ट्रिपल और ड्यूल कैमरा का सपोर्ट है। LG W31 और W31+ मे ट्रिपल कैमरा का सपोर्ट है और LG के W11 स्मार्टफोन मे ड्यूल कैमरा का सपोर्ट है। ये  LG के तीनो फोन्स मे 4000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गयी है। LG के ये तीनों स्मार्टफोन्स Midnight Blue कलर्स मे उपलब्ध होंगे ।


 ये भी पढ़े-Whatsapp लाया Whatsapp pay UPI पमेंट, देखे खास फीचर्स और जाने इस्तेमाल करने का सही प्रोसेस

ये भी पढ़े-Micromax In Note 1 और Micromax In 1b हुआ लॉन्च ,जानिये कीमत,स्पेसिफिकेशन और बिक्री की तारीख


LG W31+की कीमत - LG W31+ Price in india

LG W31+ सीरीज की कीमत लगभग 11,990 रुपये के आस-पास देखने को मिलने वाली है। वही LG W31 सीरीज के फोन LG W31+ मे 4 जीबी रैम /128 जीबी के साथ पेश किया है साथ ही कलर्स मे मिडनाइट ब्लू मे देखने को मिल रही है।

LG W31+ के स्पेसिफिकेशन - LG W31+ specifications

LG W31+ फोन मे 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.52-इंच का एचडी + फूल विजन डिस्प्ले दी गयी है। फोन में ट्रिपल -कैमरा सेटअप है जिसमें  प्राइमरी सेंसर 13-मेगापिक्सेल PDAF सेंसर,5-मेगापिक्सेल सुपर वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है।फ्रंट कैमरा की बात करे तो 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वही प्रोसेसिंग के लिए फोन मे ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इस फोन मे बैटरी 4,000mAh और Android 10 का सपोर्ट है।इस स्मार्टफोन में ड्यूल 4जी वीओएलटीई  सपोर्ट करता है साथ ही ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस, हेडफोन जैक, माइक्रो-यूएसबी  और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है।


LG W 31 की कीमत - LG W31 Price in india

LG W31 सीरीज की कीमत लगभग 10,990 रुपये मे मिलने वाली है। वही LG W31 सीरीज के फोन मे मे 4 जीबी रैम /64 जीबी के साथ पेश किया है साथ ही कलर्स मे मिडनाइट ब्लू मे देखने को मिल रही है।

LG W31 के स्पेसिफिकेशन - LG W31 specifications

LG W31 फोन मे 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.52-इंच का एचडी + फूल विजन डिस्प्ले दी गयी है। फोन में ट्रिपल -कैमरा सेटअप है जिसमें  प्राइमरी सेंसर 13-मेगापिक्सेल का PDAF सेंसर, 5-मेगापिक्सेल सुपर वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है।फ्रंट कैमरा की बात करे तो 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वही प्रोसेसिंग के लिए फोन मे ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इस फोन मे बैटरी 4,000mAh और Android 10 का सपोर्ट है।इस स्मार्टफोन में ड्यूल 4जी वीओएलटीई  सपोर्ट करता है साथ ही ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस, हेडफोन जैक, माइक्रो-यूएसबी  और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है।

 ये भी पढ़े-कौन है बेहतर Micromax In Note 1 vs Redmi Note 9 देखिए क्या है खास स्पेसिफिकेशन और कीमत मे अंतर!


LG W11 की कीमत - LG W11 Price in India

LG W11 सीरीज की कीमत लगभग 9,490 रुपये मे मिलने वाली है। वही LG W11 सीरीज के फोन मे 3 जीबी रैम/32 जीबी के साथ पेश किया है साथ ही कलर्स मे मिडनाइट ब्लू मे देखने को मिल रही है।

LG W11 के स्पेसिफिकेशन - LG W11 specifications

LG W11 फोन मे 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.52-इंच का एचडी + फूल विजन डिस्प्ले दी गयी है। फोन में ड्यूल -कैमरा सेटअप है जिसमें  प्राइमरी सेंसर 13-मेगापिक्सेल का PDAF सेंसर और फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस,5 मेगापिक्सेल सुपर वाइड एंगल लेंस मौजूद है।फ्रंट कैमरा की बात करे तो 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वही प्रोसेसिंग के लिए फोन मे ऑक्टा-कोर प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इस फोन मे बैटरी 4,000mAh और Android 10 का सपोर्ट है। इस स्मार्टफोन में ड्यूल 4जी वीओएलटीई  सपोर्ट करता है साथ ही ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस, हेडफोन जैक, माइक्रो-यूएसबी शामिल है। 

ये भी पढ़े-कब है Diwali ,narak chaturdashi, dhanteras, govardhan puja, bhai dhooj जानिये shubh muhurat, tithi और mahatv



LG के तीनो स्मार्टफोन के भारत मे लॉन्च हुए है जो की बजट सेगमेंट के हिसाब से अच्छी फीचर्स दिये गये है हमने इस पोस्ट मे इन तीनों फोन्स LG W11,LG W31 और LGW31+ की specifications और Price in India के बारे मे जानकारी दिये है।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

और नया पुराने